Latest News खेल

राफेल नडाल 14वीं बार बने लाल बजरी के बादशाह, जीता 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब


नई दिल्ली, । French Open Final 2022: फ्रेंच ओपन 2022 के पुरुष सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में स्पेन के राफेल नडाल का सामना नार्वे के कैस्पर रूड के साथ हुआ। इस फाइनल मुकाबले में लाल बजरी के बादशाह नडाल से क्ले कोर्ट पर पार पाना रूड के लिए मुश्किल साबित हुआ और वो सीधे सेटों में हारकर फाइनल मुकाबला गंवा बैठे।

राफेल नडाल ने रूड को 6-3, 6-3, 6-0 से हराकर मैच जीत लिया और चैंपियन बने। ये 14वां मौका था जब नडाल ने फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया। इस मैच के दौरान रूड कहीं से भी नडाल पर दवाब नहीं बना सके और हर सेट आसानी से साथ गंवाते चले गए। पहले दो सेट में उन्होंने कुछ अंक अर्जित भी किए, लेकिन आखिरी सेट में वो पूरी तरह से हारे हुए से लगे और एक भी अंक अर्जित नहीं कर पाए।

नडाल ने जीता 22 वां ग्रैंड स्लैम खिताब

फ्रेंच ओपन 2022 का खिताब जीतकर नडाल ने अपने करियर का 22वां ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता। वो 21 ग्रैंडस्लैम के साथ पहले ही विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को पीछे छोड़ चुके थे।