News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली बलिया राष्ट्रीय लखनऊ

Bareilly : गर्मी के मौसम में बढ़ जाती है मृत्यु दर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के बयान पर बवाल


बलिया : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एक विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। जिला अस्पताल में 100 से अधिक मौतों को लेकर उन्होंने कहाकि गर्मी के मौसम में मृत्यु दर बढ़ जाती है।

रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित गंगा बहुउद्देश्यीय सभागार में आयोजित सरकार के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि ऐसा पहले भी हो चुका है। मृतकों में अधिकांश बुजुर्ग हैं।

सरकार की ओर से अस्पताल में मरीजों के उपचार के लिए सारी व्यवस्था की जा रही है। लखनऊ से अधिकारियों की टीम जिले में आई हुई है। मंत्री के इस बयान को इंटरनेट मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

लू के कारण 104 लोगों की मौत

बता दें बलिया में हीट वेव के कारण लोगों की जान आफत में बनी हुई है। तेज धूप के कारण पूरा जनपद परेशान है। मरीजों के जिला अस्पताल में भर्ती होने का सिलसिला जारी है। अब तक जिले में 104 लोगों की लू के कारण मौत हो चुकी है।

हालांकि जिला प्रशासन मौत के कारण को स्पष्ट नहीं कर रहा है। स्थिति को भयावह देख सुविधाएं बढ़ाने के लिए समाज के लोग भी आगे आ रहे हैं। कोई प्याऊ की व्यवस्था कर रहा है तो कोई जिला अस्पताल में कूलर दान कर रहा है।