बीसीसीआइ के वरिष्ठ पदाधिकारी ने दैनिक जागरण से कहा कि हमारे प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री से मुलाकात की थी। हमने उन्हें परिस्थितियों से अवगत कराया। उन्हें बताया कि अगर टैक्स में छूट नहीं मिली तो भविष्य में भारत में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के आयोजन में दिक्कत होगी। हमने उनसे कहा कि पहले भी हमें देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (आइसीसी) के टूर्नामेंट आयोजित कराने पर टीडीएस में 10 प्रतिशत की छूट मिली है। वित्त मंत्री ने बीसीसीआइ पदाधिकारियों को इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है।
भारत में अगले साल अक्टूबर-नवंबर में आइसीसी वनडे विश्व कप का आयोजन होना है। इससे पहले 1987, 1996 और 2011 में भी भारत में वनडे विश्व कप हो चुका है, लेकिन यह पहला मौका होगा जब भारत वनडे विश्व कप की अकेले मेजबानी करेगा। इससे पहले तीनों बार भारत ने संयुक्त मेजबानी की थी, लेकिन मुख्य मेजबान भारत ही था। क्रिकेट की वैश्विक संस्था आइसीसी अपने किसी भी टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए मेजबान देशों की सरकारों से टैक्स में छूट की गारंटी लेती है। आइसीसी और बीसीसीआइ के बीच हमेशा से इस बात को लेकर विवाद होता आया है।