- देश में बढ़ते कोरोना मामलों के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाडियों की सुरक्षा के लिए बायो बबल के नियमों को और कड़ा कर दिया है. आईपीएल खिलाड़ियों का अब हर दो दिन में कोरोना टेस्ट होगा. इसके साथ ही खिलाड़ियों के होटल के बाहर खाना मंगाने पर भी रोक लगा दी गई है.
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और आईपीएल में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बायो बबल के नियम और कड़े कर दिए हैं. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट प्रोसेस को भी कड़ा कर दिया है. खिलाड़ियों का अब हर दो दिन में कोरोना टेस्ट होगा. खिलाड़ियों पहले हर पांच दिन में कोरोना टेस्ट कराना होता था.
बीसीसीआई ने इसके साथ ही खिलाड़ियों के होटल के बाहर खाना मंगाने पर भी रोक लगा दी है. आईपीएल के सीओओ हेमांग अमीन ने कहा कि पहले खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से पहले कुछ होटल से खाना मंगाने की अनुमति दी गई थी पर अब यह सुविधा ले ली गई है. अब खिलाड़ियों को होटल के अंदर मिलने वाला खाना ही खाएंगे.
कुछ विदेशी खिलाड़ी बीच में ही छोड़ चुके हैं आईपीएल
गौरतलब है कि देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच आईपीएल के आयोजन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं, कुछ विदेशी खिलाड़ी बीच में आईपीएल को बीच में छोड़कर चले गए. इसके बाद आईपीएल पर संकट मंडराने लगा लेकिन बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि आईपीएल जारी रहेगा और यह रद्द नहीं होगा.