Latest News खेल

BCCI ने पत्रकार बोरिया मजूमदार पर लगाया 2 साल का बैन,


नई दिल्ली, । बीसीसीआइ ने बोरिया मजूमदार पर दो साल का बैन लगा दिया है। मजूमदार और रिद्धिमान साह के बीच हुए विवाद के बाद साहा ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशाट शेयर कर मामले में मध्यस्थता करने की मांग की थी, जिसके बाद बीसीसीआइ ने राजीव शुक्ला, अरुण सिंह धूमल और प्रभतेज सिंह भाटिया की एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई थी। जांच के बाद उन्हें दोषी पाया गया है, जिसके बाद उनपर दो साल का बैन लगा दिया गया है।

बैन का क्या होगा असर

बोरिया को भारत में किसी भी खेल के लिए मीडिया मान्यता (media accreditation) नहीं मिलेगी, उन्हें भारत में किसी भी पंजीकृत खिलाड़ी से कोई इंटरव्यू नहीं मिलेगा और उन्हें किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं दी जाएगी। उन्हें स्टेडियम में एंट्री नहीं मिल सकेगी।