Latest News खेल

Ben Stokes की क्रिकेट में वापसी पर तस्वीर साफ नहीं, ऊंगली का दूसरी बार हुआ ऑपरेशन


  • बेन स्टोक्स की ऊंगली अप्रैल में आईपीएल खेलते हुए टूट गई थी. जुलाई में स्टोक्स ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी लेकिन कुछ मैचों के बाद ही वह ब्रेक पर चले गए.

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पांच महीने के अंतराल में बेन स्टोक्स की ऊंगली का दूसरी बार ऑपरेशन हुआ है. इस ऑपरेशन के बाद साफ है कि बेन स्टोक्स दिसंबर-जनवरी में खेले जाने वाली एशेज सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.

जुलाई के बाद से बेन स्टोक्स ने क्रिकेट से दूरी बना रखी है. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बेन स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया था. इससे पहले अप्रैल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल खेलते हुए बेन स्टोक्स की ऊंगली में फ्रैक्चर हो गया था.

लीड्स में बेन स्टोक्स की ऊंगली का दूसरी बार ऑपरेशन किया गया है. डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ”अप्रैल में स्टोक्स की ऊंगली का पहला आपरेशन करने वाले लीड्स के डॉक्टर डग कैंपबेल ने दूसरा ऑपरेशन भी किया है.”

वापसी को लेकर स्थिति साफ नहीं

रिपोर्ट में कहा गया कि स्टोक्स की ऊंगली अब तेजी से ठीक होगी और उन्हें दर्द से भी राहत मिलेगी. उनके निकट भविष्य में मैदान पर लौटने की संभावना नहीं है. एशेज श्रृंखला दिसंबर जनवरी में खेली जायेगी. स्टोक्स ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी क्लेयर के साथ फोटो भी डाली है जिसमें उनकी तर्जनी में पट्टी बंधी हुई है.