News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

Bengal : भाजपा का पांच सदस्यीय केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल आज करेगा रामपुरहाट का दौरा


कोलकाता। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी का पांच सदस्यीय केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल अब गुरुवार को बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट इलाके में घटनास्थल का दौरा करेगा। पहले बुधवार को ही इस प्रतिनिधिमंडल के वहां का दौरा करने की बात थी, लेकिन अब यह दल आज यानी गुरुवार को जाएगा। बुधवार शाम में ही यह दल दिल्ली से विमान से बंगाल के लिए रवाना हो गया था। यह प्रतिनिधिमंडल पीडि़त परिवारों से मिलने के साथ यह जानने की कोशिश करेगा कि आखिर किस तरह इस घटना को अंजाम दिया गया।

दूसरी ओर, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी आज रामपुरहाट के बोगटूई गांव का दौरा करेंगी, जहां सोमवार देर रात हुई हिंसा में 10 लोगों को जिंदा जला दिया गया था। वहीं, मुख्यमंत्री व भाजपा के केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए हैं। इस दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो इसलिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इधर भाजपा प्रतिनिधिमंडल में चार पूर्व वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी हैं। दल में बंगाल से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व आइपीएस भारती घोष भी हैं। इनके अलावा पांच सदस्य प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के राज्यसभा सदस्य व उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल, लोकसभा सांसद व मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर सत्यपाल सिंह एवं राज्यसभा सदस्य व कर्नाटक के पूर्व वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी केसी राममूर्ति हैं।

उल्लेखनीय है कि बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में तृणमूल कांग्रेस के पंचायत उप प्रमुख की हत्या के बाद पार्टी समर्थकों ने सोमवार देर रात कुछ घरों में कथित रूप से आग लगा दी, जिससे 10 लोगों की जलकर मौत हो गई। इस घटना के बाद से राजनीति गरमाई हुई है। इधर, भाजपा के केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के दौरे से पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भी भाजपा विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को रामपुरहाट का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

उल्लेखनीय है कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट इलाके में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की हत्या के बाद इसका बदला लेने के लिए भड़की हिंसा व आगजनी में 10 लोगों के मारे जाने की घटना के बाद राज्य में मुख्य विपक्षी भाजपा ममता सरकार के खिलाफ हमलावर है। भाजपा ने इसे नरसंहार बताते हुए घटना के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। घटना के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में बंगाल से कई सांसदों के प्रतिनिधमंडल ने इससे पहले मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर बंगाल की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर इस मामले में केंद्र से हस्तक्षेप की मांग की थी।