Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में नरमी,


नई दिल्ली, उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी लगातार जारी है। राजधानी दिल्ली में भी गर्मी कहर बरपा रही है, जिसकी वजह से मार्च में लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है। वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे उत्तर भारत पर ट्रफ के रूप में सक्रिय है। मध्य महाराष्ट्र पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। अरब सागर में एक प्रति चक्रवात मौजूद है। हवा का रुख भी दक्षिणी हो रहा है। इस वजह से अरब सागर से कुछ नमी आने लगी है। इन तीन मौसम प्रणालियों के सक्रिय रहने से अभी दो दिन तक अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना कम है।

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले कुछ दिनों के दौरान, गुजरात, दक्षिण पाकिस्तान से दक्षिणी हवाओं ने गर्मी को दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान को अपनी चपेट में ले लिया है, इसके अलावा कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ भी नहीं था, जो ठंडी हवाएं लाता। यही वजह है कि गुड़गांव के आसपास के क्षेत्रों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है। इस वर्ष मार्च के महीने में बारिश नहीं होने की वजह से भी समय से पहले ही गर्मी ने दस्तक दे दी है।