- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी शुक्रवार के दिन भवानीपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन उपचुनाव के लिए भरेंगी. वहीं भाजपा के तरफ से वकील प्रियंका टिबरेवाल उम्मीदवार हो सकती है. वहं माकपा ने श्रीजीत विश्वास को उम्मीदवार घोषित किया है जबकि कांग्रेस ने पहले उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया था लेकिन अब पार्टी यहां से उम्मीदवार नहीं उतराने वाली है. बता दें कि 30 सितंबर को चुनाव ने पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर चुनाव कराने की घोषणा की है.
बता दें कि भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से ममता बनर्जी उपचुनाव के लिए शुक्रवार के दिन नामांकन भरेंगी. बता दें कि इस सीट को शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने ममता बनर्जी के लिए खाली किया था. बता दें कि ममता बनर्जी को नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में मुख्यमंत्री बने रहने के लिए ममता बनर्जी का चुनाव जीतना ही होगा.
भाजपा की उम्मीदवार होंगी प्रियंका टिबरेवाल
जानी-मानी वकील प्रियंका टिबरेवाल भाजपा की उम्मीदवार भवानीपुर से हो सकती है. बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद से बंगाल में हुई हिंसा पर वह लगातार ममता सरकार को कोर्ट में घेरती रही है. बता दें कि वह भाजपा नेता बाबुल सुप्रियों की कानूनी सलाहकार भी रह चुकी है. सुप्रियों के सलाह के बाद साल 2014 में वह भाजपा में शामिल हुई थीं.