Latest News नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

Bengal : मुकुल राय ने बंगाल विधानसभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा


कोलकाता। भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में लौटे मुकुल राय ने सोमवार को बंगाल विधानसभा (विस) की लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने विस स्पीकर बिमान बनर्जी को ईमेल कर अपना इस्तीफा भेजा है। गौरतलब है कि गत शुक्रवार को ही विस के मानसून सत्र की समाप्ति पर स्पीकर ने उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया था। भाजपा ने इस पद पर मुकुल की नियुक्ति का कड़ा विरोध करते हुए कहा था कि बंगाल विस की परंपरा के मुताबिक पीएसी का अध्यक्ष पद मुख्य विरोधी दल के विधायक को दिया जाता है जबकि मुकुल भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल हो चुके हैं। मुकुल ने भाजपा के टिकट पर कृष्णानगर उत्तर सीट से पिछला विस चुनाव लड़ा व जीता था।

भाजपा ने दलबदल विरोधी कानून के तहत स्पीकर से मुकुल की विस सदस्यता खारिज करने का भी अनुरोध किया था। स्पीकर ने इन दोनों अनुरोध को ही ठुकरा दिया था। मामला कलकत्ता हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक चला गया था। अदालत ने स्पीकर से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था। स्पीकर दूसरी बार भी अपने पहले वाले फैसले पर कायम रहे। उन्होंने कहा कि मुकुल के पार्टी बदलने का कोई ठोस प्रमाण नहीं दिया गया है। वहीं मुकुल भी पार्टी बदलने के बावजूद खुद को भाजपा का विधायक कहते आ रहे हैं।