Post Views:
469
बेंगलुरु में मंगलवार को भयावह आग लगने के कारण दो महिलाओं की मौत हो गई। इनमें से एक महिला का बालकनी में जलते हुए भयावह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अपार्टमेंट में लगी आग ने देखते ही देखते 3 फ्लैट्स तक फैल गई। इस दौरान सभी लोग फ्लैट से भागने में सफल रहे लेकिन दो महिलाओं की आग लगने से मौत हो गई। भीषण आग के बीच फ्लैट के बालकनी फंसी महिला आग की लपटों से घिरी हुई थी और लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी।
15 मिनट में पहुंच गई थी फायर ब्रिगेड
बेंगलुरु में यह घटना मंगलवार शाम को 4.35 से 4.40 बजे के करीब हुई थी और सिर्फ 15 मिनट में ही फायर ब्रिगेड शाम 4.55 बजे घटनास्थल पर पहुंच गई थी। इसके बाद पूरे अपार्टमेंट को तत्काल खाली कराया गया था। बेंगलुरु में DGP और DG फायर एंड इमरजेंसी सर्विस कर्नाटक ने जानकारी दी कि आग पर काबू पाने के बाद पूरे अपार्टमेंट में तलाशी अभियान चलाया गया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं कोई व्यक्ति फंसा हुआ तो नहीं है।