News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Bharat Jodo Yatra: केरल में कांग्रेस के अभियान का आज तीसरा दिन,


तिरुवनंतपुरम, केरल (Kerala) में कांग्रेस (Congress) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) का आज तीसरा दिन है। आज सफर की शुरुआत कजाकुट्टम (Kazhakootam) के पास कनियापुरम (Kaniyapuram ) से हुई, जहां कल इसका समापन हुआ था। 

आज कांग्रेस पार्टी की इस पैदल यात्रा का शुभारंभ सुबह करीब 7.15 बजे हुई। इसमें पिछले दो दिनों की ही तरह काफी बड़ी संख्‍या में लोगों की भीड़ जुटी। यात्रा में बड़े पैमाने पर लोग शामिल हुए। सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक कुल 100 किलोमीटर तक की दूरी तय की गई थी।

jagran

कजाकुट्टम में भीड़ को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि नफरत, हिंसा और गुस्‍से से चुनाव तो जीते जा सकते हैं लेकिन इससे सामाजिक-आर्थिक समस्‍याओं का हल नहीं किया जा सकता जिनका देश सामना कर रहा है। कल दिन ढलने के साथ रैली में लोगों की संख्‍या भी बढ़ने लगी।

jagran

इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा (BJP) पर यह आरोप लगाते हुए निशाना साधा कि भगवा पार्टी ने यह साबित कर दिखाया है कि नफरत का इस्‍तेमाल राजनीतिक रूप से चुनाव में जीत हासिल करने के लिए किया जा सकता है, लेकिन इससे रोजगार का सृजन नहीं हो सकता है।

jagran

राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि भारत में लोगों की आवाजें दबा दी गई हैं। मीडिया भी वही कहती है जो सरकार उनसे कहलवाना चाहती है क्‍योंकि मीडिया संगठनों के मालिकों पर सत्‍तारूढ़ पार्टी का दबाव है।

jagran

कल दिन के अंत में रैली खत्‍म करने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, भारत का सपना टूटा है, बिखरा नहीं है। उसी सपने को जोड़ने के लिए, भारत जोड़ रहे हैं। 100 किलोमीटर पूरा हुआ। और अभी तो बस शुरुआत है।

इस दौरान कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (JairamRamesh) ने भी ट्वीट कर सौ किलोमीटर के सफर को पूरा कर लेने की जानकारी दी। गौरतलब है कि इस यात्रा के तहत यात्रा 150 दिनों की अवधि में 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों का दौरा किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी इस दौरान तमिलनाडु में कन्याकुमारी से लेकर जम्मू-कश्मीर तक 3,570 किमी की दूरी तय करेगी। इस दौरान 22 बड़े शहरों में मेगा रैलियां होंगी।

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के लिए कांग्रेस की टीम शनिवार शाम को केरल पहुंची। इसके तहत पार्टी 450 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 19 दिनों की अ‍वधि में सात जिलों का दौरा करेगी और इसके बाद 1 अक्‍टूबर को कर्नाटक में दस्‍तक देगी।