Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस का कोर वोट बैंक नाखुश नहीं होना चाहिए,


सवाईमाधोपुर: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों राजस्थान में है। भारत जोड़ो यात्रा का मंगलवार को राजस्थान में 9वां दिन है। इस बीच राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार के मंत्रियों को हिदायत दी है कि कांग्रेस का कोर वोट बैंक पार्टी से नाराज नहीं होना चाहिए। कोर वोट बैंक की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।

राज्य के सीएम और मंत्रियों को बड़ी हिदायत

राहुल ने राज्य के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को हिदायत देते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मिली परिवेदनों का निस्तारण कर के उनके कार्यालय में सूचना दी जाए। उन्होंने दलित, मुस्लिम, महिलाओं और युवाओं को विशेष प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। राहुल ने निर्देश दिया है कि इन वर्गों की परिवेदनाओं का समाधान जहां तक संभव हो सके यात्रा के दौरान ही किया जाए। यदि तत्काल ऐसा करना संभव नहीं हो तो प्रदेश में यात्रा समाप्त होने के बाद परिवेदनाओं का समाधान जल्द किया जाए।

परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए मंत्रिमंडल की बैठक

राहुल ने यह भी कहा कि परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए मंत्रिमंडल की बैठक बुलाकर नीतिगत निर्णय लिए जाने चाहिए। जानकारी के अनुसार, किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली, स्कूलों में शिक्षकों एवं अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी पूरी करने, महिलाओं को मोबाइल देने की बजट घोषणा को पूरा करने, दलित अत्याचार की घटनाओं पर लगाम लगाने, दलितों को उनकी जमीन पर खेती और रहने का हक दिलवाने के निर्देश दिए हैं।

गैंगवार की घटनाओं पर लगाम के निर्देश

राहुल ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के मैदानों पर हो रहे अवैध कब्जे और गैंगवार की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए भी कहा है। राहुल ने सीएम गहलोत के साथ से इन सभी मुद्दों पर अलग से चर्चा की और मंत्रियों से यात्रा के दौरान बात की है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि राहुल की यात्रा पूरी होने के बाद जयपुर में एक सेमिनार आयोजित होगी। सेमिनार में यात्रा के दौरान सामने आए तथ्यों एवं परिवेदनाओं पर मंथन होगा। मंथन के बाद उन बिन्दुओं को आगामी बजट में शामिल किया जाएगा।