News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

BharatNet प्रोजेक्ट को कैबिनेट ने दी मंजूरी, ग्रामीण इलाकों में टेलीकॉम सर्विस को बेहतर बनाने की है योजना


  • केंद्रीय कैबिनेट ने आज भारतनेट प्रोजेक्ट को अपनी मंजूरी दे दी. भारतनेट प्रोजेक्ट के जरिये 16 राज्यों में बसे हुए गांवों को कवर करने की योजना है. भारतनेट प्रोजेक्ट को पीपीपी मॉडल के माध्यम से कार्यान्वित करने की योजना है.कैबिनेट ने इसके लिए 19,041 करोड़ रुपये तक फंडिंग को मंजूरी दी है.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दो दिन पहले जो घोषणाएं की थीं, उन्हें भी कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है. साथ ही पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना को भी मंजूरी दी गयी है.