बिग बॉस के लिए सलमान खान को मिलेगी इतनी मोटी रकम
पिछले 12 साल से इस शो से सलमान खान जुड़े हुए हैं। इस शो के लिए इस साल उन्होंने अपनी फीस दोगुनी कर दी है। इंस्टा बॉलीवुड की रिपोर्ट की मानें तो चैनल और सलमान खान के बीच डील फाइनल हो चुकी है। इस शो के लिए सलमान खान अच्छी खासी मोटी रकम वसूल रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जहां सलमान इस सीजन के लिए पहले 1000 करोड़ मांग रहे थे, वही दूसरी तरफ ऐसा कहा गया था कि शो के मेकर्स के साथ उनकी डील 800 करोड़ में हुई है, लेकिन अब रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान और मेकर्स के बीच फाइनल डील 1000 करोड़ की हुई है। यानी कि सलमान खान इस पूरे सीजन के लिए 1000 करोड़ रूपये चार्ज कर रहे हैं।
बिग बॉस 16 के इस सीजन में दिखाई देंगे ये सितारे
बिग बॉस सीजन 16 को टॉप 10 टीआरपी में बनाए रखने के लिए मेकर्स शो में एक से एक विवादित कंटेस्टेंट को लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। जहां ये कहा जा रहा था कि इस शो के लिए निया शर्मा से लेकर शाइनी आहूजा तक कई सितारों को अप्रोच किया गया है। तो वही रिपोर्ट्स की मानें तो सोशल मीडिया स्टार विशाल पांडे से लेकर खतरों के खिलाड़ी 12 के फैजू और का नाम इस शो के लिए अब तक फाइनल हुआ है।