कुंतल कृष्ण का कांग्रेस से इस्तीफा
बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे संतोश सुमन मांझी के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद नीतीश सरकार को एक और झटका लगा है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। कुंतल कृष्ण ने नीतीश कुमार के नेतृत्व का विरोध करते हुए कहा कि कांग्रेस ने नीतीश कुमार के आगे आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि सीएम नीतीश ने हमेशा कांग्रेस का विरोध किया है। पूरी खबर पढ़ें
12:18:44 PM
कुंतल कृष्ण का कांग्रेस से इस्तीफा
बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे संतोश सुमन मांझी के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद नीतीश सरकार को एक और झटका लगा है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। कुंतल कृष्ण ने नीतीश कुमार के नेतृत्व का विरोध करते हुए कहा कि कांग्रेस ने नीतीश कुमार के आगे आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि सीएम नीतीश ने हमेशा कांग्रेस का विरोध किया है।
11:59:36 AM
दानापुर में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
Danapur News: पटना जिले के दानापुर स्थित भट्ठीरोड में बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम अख्तर खान (48 वर्ष) है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
11:02:09 AM
नालंदा में दो गुटों में झड़प, रोड़ेबाजी में कई पुलिसकर्मी जख्मी
Nalanda News: नालंदा के गिरियक में प्रेमी-प्रेमिका के घर से फरार होने के बाद दो गुटों में जमकर फायरिंग और रोड़ेबाजी हुई। इस घटना में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। कुछ ग्रामीणों के भी चोटिल होने की सूचना है। उपद्रवियों ने पुलिस की जीप सहित तीन वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके से पुलिस ने 7 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। घटना पावापुरी ओपी थाना के सकुची सराय गांव की है। पूरी खबर पढ़ें
10:54:19 AM
20 जून से खुलेगा महुली गंगा घाट स्थित पीपा पुल
गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए भोजपुर जिले के महुली गंगा घाट स्थित पीपा पुल को 20 जून से बंद कर दिया जाएगा। पुल पर परिचालन बंद हो जाने के कारण भोजपुर जिला से उत्तर प्रदेश के बलिया समेत कई जिलों से लोग आना-जाना नहीं कर पाएंगे। पूरी खबर पढ़ें
10:24:06 AM
शाही शादी और पार्टी पर सीजीएसटी की नजर
सीजीएसटी की ओर से लगातार टैक्स चोरी पर लगाम लगाने को लेकर कवायद की जा रही है। इसी के तहत राजधानी पटना के होटल विवाह भवन रेस्टोरेंट क्लब इवेंट मैनेजमेंट फर्म आदि का डाटाबेस तैयार किया है। शादी-पार्टी में खर्चों को लेकर इनसे भी फीडबैक लिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें
9:23:33 AM
पटना में 24 जून तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश
बिहार में तपती गर्मी और लू से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। शनिवार को पटना समेत प्रदेश का अधिकतम तापमान 40-43 डिग्री सेल्सियस के पास बना रहेगा। भीषण गर्मी और लू के हालात को देखते हुए पटना जिले के डीएम ने 24 जून तक जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। 24 जून तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। पूरी खबर पढ़ें
9:19:54 AM
कार दुर्घटना में दो दोस्तों की मौत
औरंगाबाद में नवीनगर थाना क्षेत्र के नाउर गांव के पास सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों झारखंड से लौट रहे थे, इसी दौरान कार पलट गई। दोनों मृतक रोहतास जिले के डेहरी थाना मुख्यालय के निवासी थे। पूरी खबर पढ़ें
9:02:25 AM
तीन दिनों तक कई जिलों में रहेगा गर्म हवा का प्रकोप
Bihar Weather Update बिहार में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है। भीषण गर्मी को देखते हुए पटना में स्कूल 24 जून तक बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने 10 जिलों में इस साल पहली बार उष्ण रात्रि की चेतावनी जारी की है। पूरी खबर पढ़ें
9:01:16 PM
पटना : सीएम सुरक्षा चूक मामले में होगी दो प्राथमिकी
मार्निंग वॉक के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुरक्षा घेरे में घुसने के मामले में गिरफ्तार बाइक सवार अपराधियों पर दो मामले दर्ज किए जाएंगे। एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने बताया कि इस मामले में तीसरे अभियुक्त को भी मसौढ़ी से छिनी गई चेन के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस चेन छिनतई के साथ रैश ड्राइविंग की भी प्राथमिकी दर्ज करेगी। क्या सुरक्षा चूक मामले में किसी पुलिसकर्मी पर भी कार्रवाई होगी, इस सवाल के जवाब में एडीजी ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। पटना एसएसपी की रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
3:39:15 PM
दशरथ मांझी के बेटे और दामाद जदयू में हुए शामिल
दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी और दमाद ने जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, राज्यसभा सदस्य वशिष्ठ नारायण सिंह वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा, मंत्री रत्नेश सदा सहित अन्य मौजदू रहे।
3:37:34 PM
नीतीश सरकार से समर्थन वापस लेगा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, 19 के बाद दिल्ली जाएंगे मांझी
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा कि 19 जून को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होने वाली बैठक के बाद महागठबंधन की नीतीश सरकार से समर्थन वापस ले लिया जाएगा। राजभवन जाकर इसकी औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी। 19 जून की बैठक के बाद जीतन राम मांझी और संतोष सुमन दिल्ली भी जाएंगे।
2:03:39 PM
भाजपा विधायक राजू कुमार सिंह के घर इस्तेहार चस्पा, बैंड-बाजे के साथ आई थी पुलिस
मुजफ्फरपुर के साहेबगंज से भाजपा विधायक राजू कुमार सिंह के आवास पर इश्तहार चस्पा किया गया है। एसडीपीओ कुमार चंदन के नेतृत्व भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों ने बैंड बाजे के साथ इश्तहार चस्पा किया। भाजपा विधायक पर राजद नेता तुलसी राय का अपहरण कर मारपीट करने का आरोप है। जिसके बाद कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
1:59:36 PM
गया में हाइवे की टक्कर से एक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन को किया आग के हवाले
गया के टिकारी-पंचानपुर मार्ग में हाइवा की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचानपुर स्थित अंबेडकर चौक को जाम कर दिया। साथ ही हाइवा को आग के हवाले कर दिया।
1:55:27 PM
बिहार में रामचरितमानस पर बवाल, राजद विधायक बोले-मस्जिद में बैठकर लिखी गई रामचरितमानस
बिहार में एक बार फिर रामचरितमानस पर बवाल शुरू हो गया है। राजद विधायक रीतलाल यादव ने कहा कि रामचरितमानस मस्जिद में बैठकर लिखी गई थी। इसके बाद से ही भाजपा नीतीश सरकार पर हमलावर है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
12:18:37 PM
बिहार से जा रही बस बुलंदशहर में टैंकर से भिड़ी, 10 श्रमिक घायल
बिहार से जा रही बस बुलंदशहर हाईवे 334 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बुलंदशहर में बस और दूध टैंकर की टक्कर हो गई। हादसे में 10 से श्रमिक घायल हो गए। घायलों को गुलावठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
12:14:16 PM
नीतीश कुमार की सुरक्षा घेरे में घुसने वाला तीसरा बाइक सवार भी गिरफ्तार
पटना के सर्कुलर रोड में सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा घेरे में घुसे तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों एक महिला से चेन छीनकर भाग रहे थे, तभी सीएम के सुरक्षा घेरे में घुस गए। पुलिस ने लूटी गई चेन भी बरामद कर ली है।
12:07:48 PM
आरा में नशा खिलाने के बाद SI के बेटे की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या
आरा के नवादा थाना क्षेत्र के मिल्की-अनाईठ मोहल्ले क्षेत्र में एक एएसआई के बेटे को पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद बदमाशों ने शव को फेंक दिया।
12:05:03 PM
नीतीश का मांझी पर बड़ा आरोप, बोले-वो BJP को खबर देते थे
सीएम नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी के महागठबंधन से अलग होने को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मांझी के अलग होने के निर्णय को अच्छा बताया है। उन्होंने कहा कि मांझी भाजपा को खबर देते थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
11:57:50 AM
कौन हैं नीतीश के नए मंत्री रत्नेश सदा
जदयू विधायक रत्नेश सदा नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल हो गए। राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर ने शुक्रवार को राजभवन के दरबार हॉल में रत्नेश सदा को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश कुमार के नए मंत्री का जीवन संघर्षों से भरा रहा। वे राजनीति में आने से पहले रिक्शा चलाते थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
10:44:36 AM
गोपालगंज में पटाखों के बारूद में बच्चों ने लगाई आग, तीन मासूम झुलसे
गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी विजयीपुर में पटाखों की बारूद में बच्चों ने आग लगा दी। जिससे तीन बच्चे बुरी तरह झुलस गए। घटना गुरुवार शाम की है, शुक्रवार सुबह तीनों बच्चों को पटना रेफर किया गया है।
10:21:00 AM
मुंगेर में युवक की हत्या कर शव फेंका, जांच में जुटी पुलिस
मुंगेर के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव में एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान कैलाश यादव के रूप में हुई। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
10:00:15 AM
बेगूसराय में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल
बेगूसराय में एक बार फिर शराब कारोबारियों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया। जिसमें एसआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
9:29:23 AM
औरंगाबाद में तेज रफ्तार वाहन ने चार मजदूरों को कुचला, एक की मौत; तीन घायल
औरंगाबाद के देव कंचनपुर सड़क पर शुक्रवार सुबह न्यू अजनिया मोड़ के पास वाहन से कुचलकर एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं, तीन मजदूर घायल हो गए। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
8:53:46 AM
पटना के मेदांता को बम से उड़ाने की धमकी, आधी रात पहुंची डॉग और बम स्क्वॉयड
गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में गुरुवार को एक फोन कॉल आया। जिसमें देशभर के मेदांता अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। ऐसे में गुरुवार देर रात पटना के कंकड़बाग स्थित मेदांता अस्पताल में भी हड़कंप मच गया। सूचना पर जांच के लिए डॉग स्क्वायड और बम स्क्वॉयड की टीम पहुंची लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
8:07:35 PM
पटना: राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में शामिल होने मुंबई पहुंचे विस अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी मुंबई में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। वे गुरुवार को मुंबई पहुंच गए। सम्मेलन 15 से 17 जून तक चलेगा। इसका उद्देश्य विभिन्न राज्यों की विधायिका के बीच सामंजस्य स्थापित करना एवं विधायी प्रक्रिया की दक्षता को बढ़ाने का प्रयास करना है। इसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के अलावा राज्यों के विधानसभा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति एवं उप सभापति, संसदीय कार्य मंत्री तथा विरोधी दल के नेता शामिल होंगे। कुछ विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है। बिहार विधानसभा अध्यक्ष के साथ विधानसभा के सचिव पवन कुमार पांडेय, निदेशक राजीव कुमार एवं संयुक्त निदेशक संजय कुमार सिंह भी मुंबई गए हैं।
7:56:37 PM
बक्सर: डुमरांव के कामगार की मलेशिया में हुई मौत, शव लाने में अड़चन
अनुमंडल अंतर्गत स्थानीय थाना क्षेत्र के कसियां गांव निवासी भिखारी साहू का 21 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार नामक कामगार की मलेशिया में मौत हो गई है। मौत की सूचना मिलते ही यहां परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। युवक आठ माह पहले कर्ज के बोझ से परेशान और बहनों की शादी के उद्देश्य से सात समंदर पार मलेशिया कमाने के लिए गया था, ताकि वह ज्यादा पैसा मिलेगा तो परिवार की हालत में सुधार होगी। वहां 12 जून को काम के दौरान ही उसे तेज बुखार आया, तब कंपनी वाले उसे इलाज के लिए लेकर मलेशिया के कोला पीला अस्पताल गए, लेकिन इलाज के दौरान ही 13 जून को भारतीय समयानुसार अल सुबह तीन बजे उसकी मौत हो गई।
6:18:41 PM
गोपालगंज: यूपी से बीयर की खेप ला रहा युवक गिरफ्तार
शहर के बंजारी मोड़ से बुधवार की रात को नगर थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक युवक के बस से उतरने के बाद उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से बैग में रखा गया 50 केन बीयर बरामद किया गया। वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपित युवक पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र के बारा चकिया गांव निवासी रोहित कुमार से पूछताछ करने के बाद पुलिस उसे न्यायालय भेज दिया।
6:09:05 PM
भागलपुर: बमनुमा चीज में धमाका होने से दो बच्चे घायल
भागलपुर में बमनुमा चीज से खेलते समय धमाका होने पर दो बच्चों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बच्चे अपने घर के पास ही बने बसा में खेल रहे थे। इस दौरान बमनुमा कोई डिब्बा उठाकर खेलने लगे और धमाका हो गया। घटना के बाद परिजनों ने साक्ष्य मिटाने की भी कोशिश की है। पानी और मिट्टी के लेप से जमीन पर गिरे खून के धब्बे को धोकर मिटाने की कोशिश की गई है। हालांकि, जगह-जगह अभी भी खून के धब्बे दिख रहे हैं और मिट्टी से लेपा हुआ भी पाया गया है। दोनों घायल बच्चों में बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों बच्चों का मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर मधुसूदनपुर पुलिस के अलावा मुख्यालय इंस्पेक्टर भी पहुंच गए हैं।
6:02:11 PM
गोपालगंज: जदयू विधायक समेत पांच दोषी या निर्दोष, 11 साल में भी नहीं बता सकी पुलिस
11 साल पुराने चर्चित अनिल कुमार साह हत्याकांड में कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय समेत पांच आरोपी दोषी हैं या निर्दोष यह बात हथुआ पुलिस स्पष्ट नहीं कर सकी है। विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए) मानवेंद्र मिश्रा की कोर्ट ने पुलिस से पूछा है कि आखिर क्यों अनुसंधान लंबित है। दूसरी ओर तीन माह के अंदर पुलिस दो नामजद और एक अन्य आरोपी के खिलाफ चार्जशीट सौंप चुकी है। बतादें कि 26 मई 2012 को गोली मारकर अनिल कुमार साह की हत्या कर दी गई थी।
4:04:56 PM
बिहारशरीफ : कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान
लहेरी थाना के चौक बाजार स्थित रस्तोगी मार्केट में गुरुवार को शार्ट सर्किट से कपड़े की गोदाम में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। पाश इलाके में भीषण अगलगी की घटना से आसपास के लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे दमकल की दो बड़ी-छोटी गाड़ियों ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
4:01:56 PM
औरंगाबाद: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
जम्होर थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है।
3:56:18 PM
पटना सिविल कोर्ट के पास से 3 कैदी फरार
पटना सिविल कोर्ट में पेशी के लिए फुलवारी शरीफ जेल से लाए गए तीन कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। घटना करीब 2.45 बजे की है।
कैदी ने पुलिस की आंखों में दर्द निवारक बाम लगाकर भागने में सफल हो गए। धरपकड़ के दौरान एक सिपाही को धक्का दिया। सिपाही का हाथ फ्रैक्चर होने की सूचना है।
फरार हुए तीनों कैदियों की पहचान हो गई है। फरार कैदी सोनू कुमार, नीरज कुमार और सोनू हैं। यह घटना सिविल कोर्ट के पहले बीएन कॉलेज के पास ट्रैफिक जाम के दौरान जेल वाहन में हुई। जेल वाहन में सवार सिपाही उमेश बिंद की आंख में कैदियों ने बाम लगा दिया था।
3:48:27 PM
मनेर: एटीएम बदलकर लगाया 70 हजार रुपये का चूना
मनेर थाने के ठीक सामने स्थित यूनियन बैंक जो पूर्व में कॉरपोरेशन बैंक की एक महिला ग्राहक का एटीएम बदलकर उचक्कों ने 70000 रुपये की निकासी कर ली। बताया जाता है कि मनेर थाना क्षेत्र के छिहतर गांव निवासी चनिया देवी का उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस से 100000 रुपये फाइनेंस हुए थे। इसमें से मंगलवार को पैसे निकालने के दौरान उचक्के ने उनका एटीएम बदल दिया और 2 दिनों के अंदर 70000 रुपये निकाल लिए।
3:46:39 PM
दानापुर: अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी
दानापुर में जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को नगर के कई अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी की गई।
3:45:28 PM
किसानों को नहीं मिल रहे बीज
किसान सलाहकारों के हड़ताल पर जाने से बीज डालने का कार्यक्रम फंसा हुआ है। सरकारी अनुदान से मिलने वाला बीज किसानों को नहीं मिल रहा है। वहीं जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उर्वरक की बिक्री, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत शत-प्रतिशत सत्यापन, पीएम किसान योजना सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों का ई-केवाईसी, बीज वितरण, मिट्टी जांच के लिए नमूना का संग्रह का कार्य प्रभावित हो गया है।
3:00:38 PM
सुल्तानगंज अगुवानी घाट पुल के सुपर स्ट्रक्चर में गड़बड़ी, विशेषज्ञ 15 दिन में सौंप सकते हैं रिपोर्ट
सुल्तानगंज अगुवानी घाट पुल के सुपर स्ट्रक्चर ध्वस्त होने के बाद पुल सेक्टर के विशेषज्ञों ने अपनी जांच पूरी कर ली है। कई स्तर पर अलग-अलग विशेषज्ञों की जांच में इस बात पर लगभग मुहर लग गयी है कि पुल के डिजायन में तकनीकी तौर पर गड़बड़ी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
2:26:57 PM
सहरसा में होटल स्टाफ की पत्थर से कूचकर हत्या
सहरसा में सदर थाना क्षेत्र के सरकारी बस स्टैंड के समीप एक होटल स्टाफ की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई। वारदात की खबर होटल मलिक को गुरुवार सुबह लगी। मृतक की पहचान 60 साल के जरीमन महतो के रूप में हुई है।
1:38:57 PM
सहरसा: 60 साल के बुजुर्ग की पत्थर से कूचकर कर दी हत्या, मृतक राजू होटल में करता था काम
सहरसा सदर थाना क्षेत्र के सुपर बाजार स्थित सरकारी बस स्टैंड के पास राजू होटल के स्टाफ की देर रात अज्ञात बदमाशों ने पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। इसकी भनक होटल मालिक को सुबह लगी, तब पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। राजू होटल के संचालक ने बताया कि 60 वर्षीय बुजुर्ग जरीमन महतो हमारे यहां पिछले सात साल से काम कर रहे थे। वह रोजाना हमारे यहां काम करने के बाद देर रात सरकारी बस स्टैंड के पास बने यात्री शेड में सोने चले जाते थे। सुबह होटल पर आने के दौरान रास्ते में उसका शव मिला।
12:53:33 PM
सिवान में गंडक का बांध टूटने से खेतों में घुसा पानी
सिवान में गंडक नदी का बांध टूटने से लकड़ीनबीगंज प्रखंड के करीब 100 बीघा से अधिक खेत जलमग्न हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कई गांवों में पानी घुस गया है।
12:23:15 PM
पटना में जी-20 की बैठक, 29 देश के 80 प्रतिनिधियों ने दी शामिल होने की सहमति
पटना में 22 और 23 जून को होने वाली जी-20 की बैठक में 29 देश के 80 प्रतिनिधियों ने भाग लेने की सहमति दे दी है। यह जानकारी जी-20 की नोडल पदाधिकारी वंदना प्रेयषी ने दी। उन्होंने बताया कि मेहमानों को बिहार के महिला सशक्तिकरण, इतिहास, विकास, पर्यटन, संस्कृति से अवगत कराया जाएगा।
12:18:09 PM
शेखपुरा में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरा छात्र, कटकर मौत
शेखपुरा के सिरारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर इंटर के छात्र शुभम कुमार (15) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक शुभम सिरारी स्टेशन से सटे पड़ोसी लखीसराय जिला के मसौढा गांव के रहने वाला था।
12:13:56 PM
सहरसा जिले के बाबा कारू मंदिर में दान पेटी से निकले सड़े-गले नोट
बिहार के सहरसा जिले में प्रसिद्ध बाबा कारू मंदिर की पेटी को खोला गया तो लोग हैरान रह गए। मंदिर की पेटी से लाखों रुपये के नोट सड़े-गले निकले। पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
12:13:53 PM
सहरसा जिले के बाबा कारू मंदिर में दान पेटी से निकले सड़े-गले नोट
बिहार के सहरसा जिले में प्रसिद्ध बाबा कारू मंदिर की पेटी को खोला गया तो लोग हैरान रह गए। मंदिर की पेटी से लाखों रुपये के नोट सड़े-गले निकले। पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
11:17:21 AM
मनोज वाजपेयी ने राजनीति में एंट्री को लेकर दिया बयान, कहा- मैं 200 प्रतिशत श्योर हूं…
बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी अपनी फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है के प्रमोशन के सिलसिले में बुधवार को बिहार में थे। इस मौके पर उन्होंने पॉलिटिक्स में एंट्री को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं अभिनेता हूं और अभिनेता ही रहूंगा। मैं 200 प्रतिशत श्योर हूं कि मैं राजनीति में नहीं आऊंगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
10:37:32 AM
नीतीश कुमार की सुरक्षा घेरे में घुसे बाइक सवार, बचने के लिए फुटपाथ पर चढ़े सीएम
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहे थे, तभी लहरिया कट बाइकर्स की चपेट में आने से वो बच गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
9:38:29 AM
लखीसराय में पथ परिवहन कार्यालय के लेखा पदाधिकारी पत्नी को छोड़कर फरार
बिहार राज्य पथ परिवहन के लहेरियासराय डिपो में एक महिला चार दिनों से भूखी पड़ी है। कर्मियों ने उसे ना सिर्फ कमरे से बाहर निकाल दिया है बल्कि, गेट में ताला मारकर चार जगहों पर लोहे के पत्तर से बेल्डिंग कर सील कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
8:43:18 AM
जमुई में रफ्तार का कहर, बाइक सवार तीन युवकों की मौत
जमुई में सिंकदरा- नवादा मुख्य मार्ग रामपुर गांव के समीप भीषण सड़क दुर्घटना हुई। बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों का शव सड़क पर टुकड़ों में बिखर गया।
8:41:17 AM
जमुई में तेज रफ्तार ऑटो पलटने से दबकर मां की मौत, बेटी घायल
जमुई में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। एक ऑटो के पलटने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं, उसकी बेटी घायल हो गई। यह हादसा खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर हरदी मोह के पास हुआ। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
9:37:00 PM
बक्सर: गंगा में डूबे किशोर की मौत
भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए गंगा नदी में साथियों के साथ स्नान करने गया 12 वर्षीय एक बच्चा औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत सारिमपुर गंगा घाट पर डूब गया। दिन के 11 बजे हुई घटना के दौरान साथियों के शोर मचाने पर घाट पर मौजूद लोग बच्चे को बचाने के लिए कूद पड़े और कुछ ही देर में बाहर निकाल लिया, पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्चे को सदर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
8:31:46 PM
नरकटियागंज: व्यसायी से मांगी रंगदारी, कहा- 12 जून को पहुंचा देना 10 लाख, वरना अंजाम भुगनते के लिए
बदमाशों ने नरकटियागंज के एक रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। इस घटना के बाद व्यवसायी का पूरा परिवार दहशत में है। व्यवसायी कयामुदीन ने मामले में शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि शिवगंज के नागेंद्र तिवारी चौक पर उसकी दुकान है। बीते 7 जून को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। उधर, अपराधी ने धमकाते हुए कहा कि 12 तारीख को दस लाख रुपये दे देना अन्यथा अंजाम बुरा होगा। फिर अपराधी ने उसी नंबर से बीते 9 जून की सुबह आठ बजे कॉल कर फिर धमकी दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही व्यवसायी की सुरक्षा बढ़ा दी।
7:39:54 PM
नीतीश बोले- जल्दी-जल्दी निपटाइए काम, समय से पहले हो सकता है लोकसभा चुनाव
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। साल 2024 में होने वाला लोकसभा चुनाव जरूरी नहीं है कि अगले साल ही हो, पहले भी हो सकता है। चुनाव जल्दी हो सकता है। पूरी खबर पढ़ें
5:51:56 PM
दानापुर: आर्मी इंटेलिजेंस के इनपुट पर दो धरे, पुलिस ने 38 पुड़िया स्मैक भी बरामद किया
दानापुर पुलिस ने आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर नया टोला व गांव मूर्ति इलाके में छापेमारी की। इस दौरान, पुलिस ने 38 पुड़िया स्मैक और 5 पुड़िया गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनू और विशाल के तौर पर हुई है, दोनों स्थानीय निवासी हैं।दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने इसकी जानकारी दी।
4:20:53 PM
सासाराम में महिला वार्ड सदस्य ने की आत्महत्या
Sasaram news: सासाराम जिले के अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के शेरपुर में मंगलवार की देर शाम सात बजे के करीब एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका शेरपुर निवासी मनीष कुमार की 24 वर्षीय पत्नी चिंता कुमारी बताई जाती है। मृतका अकोढ़ी पंचायत के वार्ड 7 की वार्ड सदस्य थी। पुलिस ने शव को जब्त कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है। मृतका की दो पुत्री है, जिनकी उम्र पांच वर्ष और तीन वर्ष है।
4:16:48 PM
शराब पार्टी करते JDU नेता गिरफ्तार
लखीसराय में मंगलवार की रात राइस मिल में छापामारी के दौरान पुलिस ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। साथ ही जदयू नेता को भी शराब पार्टी करते रंगे हाथ पकड़ा गया है। जदयू नेता के पास से अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की गई है। पूरी खबर पढ़ें
3:29:53 PM
नीतीश कैबिनेट में अभिनेत्री के पिता को मंत्री बनाने की चर्चा
16 जून को नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, जिसमें तीन नए चेहरों को जगह मिलेगी। एक-एक मंत्री जदयू और राजद कोटा से होंगे। वहीं, कांग्रेस के कोटे से भी एक विधायक को मंत्री पद मिलेगा। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस से सवर्ण चेहरे को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। पूरी खबर पढ़ें
2:36:27 PM
समस्तीपुर: आनंद विहार-जयनगर एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में भगदड़
बरौनी समस्तीपुर रेल खंड के दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन और नजीरगंज रेलवे स्टेशन के बीच आनंद बिहार-जयनगर एक्सप्रेस में आग लग गई, जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
1:57:58 PM
मसौढ़ी : ट्रेन से गिरकर कट गया यात्री-मौत, जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
पटना-गया रेलखंड के तारेगना जीआरपी अंतर्गत तारेगना स्टेशन व कोर्ट हाल्ट के बीच पोल संख्या 28/25 के पास मंगलवार की सुबह एक यात्री की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। जीआरपी ने शव को मौके से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। मृतक की पहचान धनरूआ थाना के चंदापर निवासी 33 वर्षीय मो.असलम अंसारी के पुत्र राजा अंसारी के रूप में हुई है। मृतक किस ट्रेन से गिरा था, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। बताया जाता है कि मृतक घर से जहानाबाद जाने के लिए निकला था।
1:54:49 PM
NEET परीक्षा में पटना के शशांक कुमार बने राज्य टॉपर
बिहार के दो छात्रों ने ऑल इंडिया रैंक 20 के अंदर जगह बनाई है। पटना के शशांक कुमार की ऑल इंडिया रैंक (NEET AIR) 14 आई है। 715 अंक लाकर शशांक कुमार बिहार टॉपर बने हैं। वहीं दूसरे नंबर पर शशांक सिन्हा हैं। पूरी खबर पढ़ें
1:54:04 PM
मुजफ्फरपुर में अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, तीन घायल
मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। इसमें दोनों तरफ से 20 राउंड से अधिक गोलियां चलने की खबर है। तीन लोग घायल हो गए हैं। पूरी खबर पढ़ें
1:48:27 PM
मधुबनी में मंडल कारा के कैदी की इलाज के दौरान मौत
मधुबनी में मंडल कारा रामपट्टी के एक बंदी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। मृतक बंदी गणेश प्रसाद यादव खुटौना प्रखंड के वीरपुर का रहने वाला था। मृतक के पुत्र रामकुमार यादव ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से एक अपराधिक मामले में वह जेल की सजा काट रहे थे।
पढ़ा-लिखा रहने के कारण उन्हें जेल के अंदर क्लर्क स्तर का काम करने को मिला था। मंगलवार की रात लगभग 11.15 बजे जेलर के द्वारा तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही स्वजन रात में ही सदर अस्पताल पहुंच गए, लेकिन इलाज के दौरान ही गणेश प्रसाद यादव की मौत हो गई।
12:56:47 PM
16 जून को नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार
बिहार में नीतीश कुमार सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार 16 जून को होगा। जानकारी के मुताबिक, रत्नेश सदा समेत जदयू और राजद के तीन विधायक मंत्रिमंडल का हिस्सा बन सकते हैं। राज्यपाल सुबह साढ़े दस बजे नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। पूरी खबर पढ़ें
12:37:21 PM
छपरा में चार हाथ, चार पैर वाली बच्ची का जन्म
बिहार के छपरा में एक महिला ने विचित्र बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के चार हाथ और चार पैर थे। बच्ची की डिलीवरी करने वाले डॉक्टर भी उसे देखकर हैरान हो गए। कानोंकान यह खबर पूरे अस्पताल में फैल गई। सोशल मीडिया पर बच्ची की तस्वीर वायरल हो रही है। पूरी खबर पढ़ें
12:37:18 PM
बांकीपुर लॉन था गांधी मैदान का पुराना नाम
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान का नाम कालांतर में बांकीपुर लॉन था। एक व्यवसायी के अनुरोध पर इसका नाम बदला गया। सुनकर आपको अचरज होगा, लेकिन यह सच है। पूरी खबर पढ़ें
12:02:50 PM
सिपाही ने महिला जवान को सरेआम मारा थप्पड़
भोजपुर जिले में एक सिपाही ने सरेआम महिला सिपाही के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों के बीच नोंकझोंक होते भी देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पूरी खबर पढ़ें
10:18:17 AM
गया बाल सुधार गृह में मारपीट, एक कैदी की मौत
गया के बाल सुधार गृह में कैरम खेलने के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मारपीट के दौरान चोट लगने से एक बंदी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जेल प्रशासन अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरी खबर पढ़ें
10:16:11 AM
दिल्ली में बिहार भाजपा कोर ग्रुप की बैठक आज
महागठबंधन में दरार के बाद दिल्ली में बिहार भाजपा की आज अहम बैठक है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने यह बैठक बुलाई है। चर्चा है कि 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक के खिलाफ भाजपा रणनीति तैयार करेगी। पूरी खबर पढ़ें
8:59:04 AM
पत्नी और तीन बेटियों की हत्या के बाद की खुदकुशी
खगड़िया जिले में मुन्ना यादव नाम के शख्स ने मंगलवार की देर रात अपनी तीन बेटियों समेत पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद खुद गले में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इस दौरान दो बेटों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। पूरी खबर पढ़ें
8:49:05 AM
चार साल ग्रेजुएशन अनिवार्य नहीं, तीन साल पर भी मिलेगी डिग्री
बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में इसी सत्र से चार वर्षीय च्वाइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम आधारित स्नातक की पढ़ाई शुरू होगी। हालांकि, स्नातक की उपाधि पहले की तरह ही तीन साल अर्थात छह सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी करने पर मिलेगी। आठ सेमेस्टर पूरा करने की बाध्यता नहीं होगी। पूरी खबर पढ़ें
8:47:49 AM
बिहार के 18 शहरों में बारिश का अलर्ट
Bihar Weather News: बिहार के दक्षिण भागों में उमस भरी गर्मी है। पटना समेत औरंगाबाद बक्सर भोजपुर रोहतास नालंदा नवादा शेखपुरा जमुई गया जिले में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं गोपालगंज सीतामढ़ी मधुबनी मुजफ्फरपुर दरभंगा वैशाली सहित 18 शहरों में बारिश का अलर्ट है। पूरी खबर पढे़ं
8:46:13 AM
बीडीओ-सीओ को उत्पाद पदाधिकारी की शक्ति
बिहार सरकार के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने बीडीओ और सीओ को मद्य निषेध व उत्पाद पदाधिकारी की शक्ति प्रदान कर दी है। इसके तहत अब बीडीओ-सीओ शराबबंदी को लेकर संदेह के आधार पर किसी समय किसी भी परिसर की तलाशी ले सकेंगे। पूरी खबर पढ़ें
8:02:05 PM
नीतीश को जनता जीरो पर करेगी आउट: सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने उक्त बात प्रखंड क्षेत्र के बिस्फी स्थित विद्यापति उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जर्ज फर्णांडीस लालू प्रसाद यादव के साथ भाजपा इसका उदाहरण है। पूरी खबर पढ़ें
6:08:09 PM
चीफ जस्टिस के नाम पर डीजीपी को फोन करनेवाले जालसाज का एक और कारनामा
डीजीपी और चीफ जस्टिस बनकर पैरवी करने के मामले बेउर जेल में बंद अभिषेक गोपालका उर्फ़ अभिषेक अग्रवाल का एक और कारनामा उजागर हुआ है। वह जेल के अंदर से फोन कर एडीजी और गृह सचिव का धौंस दिखा अधिकारियों में स्पेशल सुविaधाओं की मांग कर रहा था। इस मामले में बेउर थाने में अभिषेक गोपालका के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मंगलवार को जेल में हुई छापेमारी के दौरान उसके पास से मोबाइल बरामद हुआ है।
5:01:57 PM
परिवार के साथ सील कर दिया सरकारी बंगला
Samastipur News: समस्तीपुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित रेलवे अस्पताल में पदस्थापित डॉ शिवाशीष राय के बंगला को प्रशासन ने सील कर दिया। हैरानी की बात यह है कि बंगले के साथ डॉक्टर की पत्नी, बुजुर्ग माता-पिता और छोटे बच्चों को भी प्रशासन ने कैद कर दिया। पूरी खबर पढ़ें
3:23:56 PM
सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत
Araria News: अररिया के भरगामा थाना क्षेत्र के सुकैला मोड़ के समीप मंगलवार को तेज गति से आ रहे ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। मृतक दंपती खजुरी पंचायत के मिलिक टोला के रहने वाले हैं। पति-पत्नी की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने अररिया-सुपौल एनएच जाम कर दिया है।
3:21:48 PM
बगहा में गन्ने के खेत से मिला महिला का शव
पश्चिम चंपारण के बगहा में सोमवार देर शाम एक महिला का गन्ने के खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की दुपट्टा से गला घोंटकर हत्या की गई है। हालांकि, अबतक शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस सोशल मीडिया के जरिए परिजनों की तलाश में जुटी है। पूरी खबर पढ़ें
1:59:14 PM
जीतन राम मांझी के बेटे ने नीतीश कैबिनेट से दिया इस्तीफा
जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन मांझी ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देकर महागठबंधन सरकार को बड़ा झटका दिया है। मंत्री पद से इस्तीफे के बाद संतोष मांझी ने कहा कि अस्तित्व बचाने के लिए बाहर हुए हैं। बहुत दिनों से इसपर विचार हो रहा था। पूरी खबर पढ़ें
11:32:19 AM
भागलपुर में सेंटरिंग मिस्त्री की गोली मारकर हत्या
भागलपुर के नाथनगर में सेंटरिंग मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक के शरीर पर जख्म के कई निशान मिले है, जिससे मारपीट के बाद हत्या की बात कही जा रही है। मृतक सोमवार की शाम प्लाई खरीदने के लिए बाजार गया था। पूरी खबर पढ़ें
10:54:46 AM
50 हजार के लिए विवाहिता की हत्या, पति सहित ससुरालवाले फरार
समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता उत्तरी पंचायत के सपहा वार्ड संख्या 11 निवासी राजेश कुमार राय की पत्नी अंजली कुमारी (20 वर्षीय) की सोमवार रात ससुराल में संदेहास्पद मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के पति और ससुरालवाले घर छोड़कर फरार हो गए।
मृतका की चाची रेखा देवी ने बताया कि शादी के बाद राजेश अपनी पत्नी अंजली को 50 हजार रूपये दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था। एक सप्ताह पूर्व अंजली अपने माता-पिता से मिलने मायके आई थी। रविवार को राजेश उसे मायके से विदा कराकर ससुराल ले गया। दूसरे दिन सोमवार रात ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिली।
10:50:41 AM
गंगा नदी में BJP सांसद प्रतिनिधि की बेटी की तलाश जारी
Bhagalpur News: सुल्तानगंज गंगा नदी में सोमवार को डूबी भाजपा सांसद प्रतिनिधि की बेटी श्रेयांशी का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। घटना को करीब 20 घंटे बीत चुके हैं। एसडीआरएफ की टीम सर्च आपरेशन में जुटी है। पूरी खबर पढ़ें
10:15:38 AM
पटना में निर्माण कार्य के दौरान अपार्टमेंट की दीवार गिरी
पटना के वासुदेव विहार अपार्टमेंट के बाहर रातभर अफरा-तफरी का माहौल रहा। यहां बहुमंजिला इमारत के निर्माण को लेकर खुदाई के दौरान बाउंड्री गिर गई। मिट्टी धंसने लगी। कोतवाली और बुद्धा कालोनी थाने की पुलिस ने देर रात निर्माण कार्य को रोक दिया। किसी अनहोनी की आशंका में लोग रातभर फ्लैट के अंदर नहीं गए। पूरी खबर पढ़ें
9:32:09 AM
दोस्त के बारात जा रहे युवक को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा, मौत
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत योगी चौक के समीप एनएच-28 पर सोमवार की रात तेज रफ्तार पिकअप ने दोस्त की बारात जा रहे एक युवक को रौंद डाला। निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर वार्ड संख्या सात निवासी विनोद झा के पुत्र पंकज झा (26 वर्षीय) के रूप में हुई।
8:34:21 AM
चार महीने से लापता शख्स नोएडा में मोमोज खाता मिला
भागलपुर के सुल्तानगंज के गनगनिया स्थित ससुराल से चार माह पूर्व गायब हुए निशांत कुमार नोएडा में मोमोज खाते मिले। इधर, निशांत के पिता सच्चितानंद सिंह ने समधी नवीन सिंह और उनके बेटों पर अपहरण का आरोप लगाया था। पूरी खबर पढ़ें
8:30:02 AM
सम्राट चौधरी बोले- हड़बड़ी में शिक्षक नियुक्ति नियमावली लाई है सरकार
Patna News: शिक्षक संगठनों के नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार हड़बड़ी में शिक्षक नियुक्ति नियमावली लाई है, जिसमें कई गड़बड़ियां हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को राज्य कर्मियों का दर्जा दिलाने के लिए जुलाई महीने में राजभवन मार्च करेंगेl पूरी खबर पढ़ें
11:14:40 PM
PM मोदी JDU में आ रहे: मांझी
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की मुहिम को अपना समर्थन दिया है। परंतु इन्हीं मांझी को 23 जून को होने जा रही महाबैठक में आने का न्योता तक नहीं दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें
10:08:35 PM
दरभंगा एम्स पर बिहार में सियासी उबाल
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एम्स के लिए दी गई जमीन को उपयुक्त बताया है। वहीं सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी को श्रेय न मिलने देने के लिए ही अड़ंगेबाजी की गई है। एनडीए की सरकार गिरने के कारण भूमि आवंटन प्रक्रिया रुकी। पूरी खबर पढ़ें
9:11:49 PM
नीतीश की अपने मंत्री को मीठी झिड़की
इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री का भाषण चल रहा था। उनकी नजर मंच पर बैठे सुमित पर पड़ी। वे बगल में बैठे मंत्री से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा- हम आपसे ही बात कर रहे हैं। ध्यान से सुनिए। पूरी खबर पढ़ें
8:43:08 PM
बिहार के लाखों किसानों की 14वीं किस्त पर मंडरा रहे संकट के बादल
बिहार के 12 लाख से अधिक कास्तकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं। राज्य से किसान सम्मान निधि लेने वाले 84 लाख किसानों में 12 लाख से अधिक किसान ऐसे हैं जिन्होंने अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई है। पूरी खबर पढ़ें
8:33:12 PM
दरभंगा: टीबी के मरीजों को गोद ले स्वस्थ समाज को दे रहे सशक्त आधार
टीबी मरीजों के लिए आम जन मंत्री विधायक डाक्टर से लेकर विदेशी नागरिक तक आगे आए हैं। मरीजों को पौष्टिक भोजन प्रदान करने के साथ दवा का भी ध्यान रखा जाता है। इस पहल में ठीक हो चुके लोग भी साथ देने आ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें
7:38:28 PM
कोर्ट ने सासाराम नगर थानाध्यक्ष को लगाई फटकार
जिला व्यवहार न्यायालय स्थित प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट निवेदिता कुमारी की अदालत ने 15 साल पुराने परिवाद से जुड़े एक मामले में सासाराम नगर थानाध्यक्ष को दो दिन साधारण कारावास की सजा देने का आदेश जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें
7:11:16 PM
बिहार: शिक्षक दक्षता परीक्षा 18 जून को होगी
18 जून को शिक्षक दक्षता परीक्षा होगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की निगरानी में यह परीक्षा होगी। इसके लिए राजधानी पटना में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां करीब 8 हजार नियोजित शिक्षक शामिल होंगे। पूरी खबर पढ़ें
7:05:26 PM
फुलवरिया में दुर्दांत अपराधी सतेंद्र दीक्षित समेत 5 गिरफ्तार
फुलवरिया में दुर्दांत अपराधी सतेंद्र दीक्षित सहित कुल पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्हें सोमवार को न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपितों में शराब के नशे तथा हत्या की कोशिश करने के आरोप में दो-दो जबकि रंगदारी एवं विस्फोटक पदार्थ रखने के मामले में एक शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें
4:40:18 PM
सुल्तानगंज में गंगा स्नान के दौरान झारखंड के दो लोग डूबे, SDRF ने युवक का शव निकाला
सुल्तानगंज में गंगा घाट पर स्नान के दौरान झारंखड के कोडरमा सांसद प्रतिनिधि की नाबालिग बेटी और भांजा डूब गए। दोनों की पहचान 14 वर्षीय श्रेयांशी कुमारी और 25 वर्षीय पीयूष कुमार के रूप में की गई है। पूरी खबर पढ़ें
3:52:31 PM
नीतीश कुमार के जनता दरबार में पहुंचा पुराने दोस्त को बेटा
पटना में सोमवार को नीतीश कुमार के जनता दरबार में लोगों ने सीएम के सामने अपनी समस्याएं रखी। इसमें निजी जमीन पर कब्जा करने की शिकायतें सबसे ज्यादा रहीं। इस दौरान एक युवक ने खुद को सीएम नीतीश के पुराने साथी का बेटा बताया। पूरी खबर पढ़ें
3:18:43 PM
भागलपुर में ट्रक-ऑटो की टक्कर में तीन की मौत
भागलपुर के नवगछिया में एक ट्रक ने यात्रियों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें
2:01:07 PM
पहली बार पटना से रांची पहुंची वंदे भारत ट्रेन
पटना से रांची के बीच सोमवार को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया गया। पटना जंक्शन से 6.55 बजे खुलकर यह ट्रेन 12.47 बजे रांची पहुंची। इस दौरान सभी स्टेशनों पर वंदे भारत को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। पूरी खबर पढ़ें
1:20:12 PM
स्कूल वैन ने 3 साल के बच्चे को 100 मीटर घसीटा
दरभंगा में सोमवार की सुबह एक स्कूल वैन ने तीन साल के बच्चे को रौंद दिया। हादसे के बाद बच्चा गाड़ी में फंस गया। वैन चालक ने मासूम को करीब सौ मीटर तक सड़क पर घसीटा। फिर फरार हो गया। इधर, ग्रामीण घटना को सड़क हादसा मान रहे थे। पूरी खबर पढ़ें
1:16:32 PM
गया में मनचलों का शिकार किशोरी की मौत
गया में रविवार को मनचलों ने एक लड़की को जबरन खींच कर ऑटो में बैठा लिया। लड़की शोर मचाने लगी तो बाइक से जा रहे कुछ राहगीर ऑटो का पीछा करने लगे। यह देख बदमाशों ने चलती ऑटो से लड़की को बाहर फेंक दिया। पूरी खबर पढ़ें
11:29:10 AM
खगड़िया में ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत
खगड़िया के महेशखूंट थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर चंडी टोला शिव मंदिर के निकट देर रात ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में धर्मपुर बन्नी के बालेश्वर सिंह के पुत्र भूषण कुमार और जागो नगर बन्नी के स्वर्गीय सिया सिंह के पुत्र सुजय कुमार शामिल हैं। दोनों की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई गई है। ट्रक चालक गाड़ी समेत भागने में सफल रहा।
11:25:37 AM
घर में घुसकर परिवार पर हमला, बच्ची सहित 7 जख्मी
समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के दिमनपुर पंचायत के बांध घाट में रविवार की रात एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों से मारपीट का मामला सामने आया है। जख्मी की पहचान गांव के वार्ड संख्या आठ निवासी सुरेश सहनी (70 वर्ष), उनकी पत्नी बिमला देवी (65 वर्ष), पुत्र मिथिलेश सहनी, अमरेश सहनी, राजेश सहनी, राजीव सहनी और रिया कुमारी (4 वर्ष) के रूप में हुई है।
जख्मी सुरेश सहनी ने बताया कि बीते 26 मई को पड़ोस के एक घर में शादी थी। वहां आपसी विवाद के चलते हल्की नोंकझोंक हुई थी। रविवार रात दूसरे पक्ष के आठ से दस लोग लाठी-डंडा लेकर घर में घुस गए और परिवार के सभी सदस्यों को मारपीट कर जख्मी कर दिया।
10:58:11 AM
अरवल में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला
अरवल जिले में भाजपा नेता पर हथियारबंद अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना में उन्हें मामलू चोटें आई है। हालांकि, उनकी जान बाल-बाल बच गई। भाजपा नेता औरंगाबाद से शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। हमले में नेता की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है। पूरी खबर पढ़ें
10:35:35 AM
बाइक चोरी का विरोध करने पर किसान से मारपीट
समस्तीपुर के हसनपुर में बाइक चोरी का विरोध करने पर बदमाशों ने एक किसान को मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने एक आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने आपसी विवाद का मामला बताया है। पूरी खबर पढ़ें
10:09:12 AM
पटना में 18 जून तक सभी स्कूल बंद
पटना में 18 जून तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। राजधानी में हीटवेव के असर को देखते हुए डीएम डॉ चंद्र शेखर सिंह ने सोमवार को आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि लगातार बढ़ते तापमान और लू के कारण 12 जून से 18 जून तक कक्षा 12 तक के सभी प्राइवेट और सरकारी (प्री-स्कूल और आगंनबाड़ी सहित) स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
10:02:09 AM
औरंगाबाद में फूड प्वाइजनिंग से 60 लोग बीमार
औरंगाबाद में फूड प्वाइजनिंग से रविवार की रात 60 बराती बीमार हो गए।आनन-फानन में सभी का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में किया गया। तीन की स्थिति चिंताजनक होने के कारण चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें
9:21:07 AM
कार नहीं मिलने पर पत्नी को चलती गाड़ी से फेंका
मुजफ्फरपुर में दहेज के लिए महिला के साथ मारपीट कर चलती गाड़ी से फेंकने का मामला सामने आया है। पति दहेज में लग्जरी कार के लिए पत्नी पर दबाव बना रहा था। पीड़िता ने पति सास-ससुर सहित नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पूरी खबर पढ़ें
9:21:05 AM
कार नहीं मिलने पर पत्नी को चलती गाड़ी से फेंका
मुजफ्फरपुर में दहेज के लिए महिला के साथ मारपीट कर चलती गाड़ी से फेंकने का मामला सामने आया है। पति दहेज में लग्जरी कार के लिए पत्नी पर दबाव बना रहा था। पीड़िता ने पति सास-ससुर सहित नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पूरी खबर पढ़ें
9:19:35 AM
पति को पेड़ से बांध लगा दी आग, बुरी तरह झुलसा
मुजफ्फरपुर जिले में एक पत्नी ने अपने पति को जिंदा आग के हवाले कर दिया। वह पति को बहला-फुसलाकर ले गई और पेड़ में बांधकर जिंदा जला दिया। पति की हालत गंभीर है। पुलिस ने आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर पढ़ें
9:03:38 AM
औरंगाबाद में अपहृत व्यवसायी पिता-पुत्र बरामद
Aurangabad News: रोहतास जिले के डेहरी से शनिवार की रात दुकान बंद कर घर लौट रहे अपहृत व्यवसायी मो. अख्तर एवं मो. आसिफ को पुलिस ने सोमवार की सुबह बरामद कर लिया है। रोहतास के अमरा-अमरी के पास से दोनों को पुलिस ने बरामद किया है। रोहतास एसपी के साथ अन्य पुलिस अधिकारी डेहरी थाना में पूछताछ कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। बताया जाता है पुलिसिया दबाव में अपराधियों ने अपहृत पिता-पुत्र को सोमवार अलसुबह छोड़ दिया है। बता दें कि अपहृत पिता-पुत्र के स्वजन से अपराधियों ने तीन करोड़ रुपये फिरौती की मांग की थी।
8:23:05 PM
तीन जिलों के दो मोस्ट वॉन्टेड हथियार के साथ चढे़ पुलिस के हत्थे
रूपौली (पूर्णिया), संवाद सहयोगी: किसान राजेश हत्याकांड एवं तीन जिलों के दो मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों को रंगरा पुलिस ने अवैध हथियार के साथ धर दबोचा है। इनकी गिरफ्तारी से सिर्फ रूपौली ही नहीं, बल्कि कटिहार, भागलपुर जिला क्षेत्र के लोग भी चैन की सांस ली है।
4:50:17 PM
बांका के चांदन में शादी समारोह में विषाक्त भोजन खाने से दो सौ से अधिक लोग बीमार
बांका: चांदन प्रखंड के खीड़ा गांव में गुरुवार की रात एक शादी समारोह में विषाक्त भोजन खाने से गांव के दो सौ से अधिक लोग बीमार हो गए। बीमार लोगों में 50 बच्चे और सौ के करीब महिलाएं हैं।
लोगों की तबीयत बिगड़ने के मामले सामने आने पर गांव में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप लगाकर लोगों का इलाज कर रही है।
3:41:57 PM
गोपालगंज में महिला की गोली मारकर हत्या
गोपालगंज में अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस इसे प्रेम-प्रसंग में हत्या का मामला बता रही है। मृतका का शव खेत में पड़ा था। बेटे ने मौके पर जाकर शव की पहचान की। पूरी खबर पढ़ें
2:50:02 PM
देखें बिहार नगर निकाय चुनाव के नतीजे
Live Bihar Nagar Nikay Election 2023 Result: मधुबनी में मेयर पद पर अरुण राय की जीत लगभग तय, पहले डिप्टी मेयर के नाम की घोषणा भी जल्द। पूरी खबर पढ़ें
2:48:39 PM
भागलपुर स्टेशन पर वीआईपी लाउंज में लगी आग
भागलपुर स्टेशन पर रविवार दोपहर वीआईपी लाउंज में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता, वीआईपी लाउंज के तीन सोफा सेट, तीन एसी सहित लाउंज का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। पूरी खबर पढ़ें
2:06:20 PM
शिवहर में नए चेहरों को मिला मौका
शिवहर में जनता ने निवर्तमान चेयरमैन समेत सभी पुराने चेहरों को नकार दिया है। नगर परिषद के मुख्य सभापति पद पर राजन नंदन सिंह ने जीत दर्ज की है। वहीं उप मुख्य पार्षद पद पर सुनील कुमार विजयी हुई। पढ़ें पूरी खबर
12:13:04 PM
पटना जंक्शन पर 8 करोड़ के सोना के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Patna News: पटना जंक्शन पर डीआरआइ ने 12.50 किलो सोना के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। दोनों को हावड़ा-दिल्ली ट्रेन नंबर 12273 दूरंतो एक्सप्रेस के एसी कोच में छापामारी के दौरान पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि जब्त सोने की कीमत 7.75 करोड़ रुपये है। पकड़े गए दोनों तस्कर दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं।
12:03:00 PM
औरंगाबाद में पिता-पुत्र का अपहरण
औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र से अपराधियों ने शनिवार की शाम मो.अख्तर और इनके बेटे का अपहरण कर लिया। दोनों डेहरी में अपनी मोटर पार्टस की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। फिरौती में तीन करोड़ रुपये की मांग की गई है। पूरी खबर पढ़ें
9:13:56 AM
आरा में बेकरी दुकानदार की गोली मारकर हत्या
भोजपुर के बिहिया राजा बाजार में घर से बुलाकर एक बेकरी दुकानदार की अपराधियों ने हत्या कर दी। बदमाशों ने दुकानदार के सीने के बीच गोली मारी है। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वारदात को लेकर आक्रोशित लोगों ने रविवार सुबह सड़क जाम कर दिया। पूरी खबर पढ़ें
9:11:29 AM
मुफ्त में शराब ना पिलाने पर मारी गोली
शेखपुरा में मुफ्त में शराब ना पिलाने को लेकर रविवार को गोलीबारी की घटना सामने आई है। इसमें अम्माबीघा निवासी राजेश चौधरी को गोली लगी है। उन्हें गंभीर हालत में पावापुरी रेफर किया गया है। मामला शहर के जयरामपुर मोड की है। नरसिंहपुर निवासी दुनालिया नामक युवक पर गोलीबारी का आरोप है। थाना प्रभारी ने बताया कि लिखित आवेदन नहीं मिला है।
8:50:21 AM
लालू यादव ने परिवार संग मनाया जन्मदिन
पटना में Lalu Yadav के पूरे परिवार ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर केक भी काटा गया। इस दौरान पूर्व सीएम राबड़ी देवी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, लालू की बहू राजश्री यादव, बेटी मीसा भारती और रोहिणी आचार्य भी साथ दिखीं। पूरी खबर पढ़ें
4:45:54 PM
IIT रुड़की ने दोबारा शुरू अगुवानी घाट पुल का अध्ययन
अगुवानी-सुल्तानगंज पुल गिरने के मामले में आईआईटी रुड़की ने दोबारा अध्ययन शुरू किया है। बिहार सरकार के मन में ऐसे कई सवाल है, जिसका जवाब तलाशने की कोशिश हो रही है। शनिवार को आईआईटी रुड़की की टीम अगुवानी घाट पुल को देखने भी गई थी। पूरी खबर पढ़ें
3:21:31 PM
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राम-रावण में बताया अंतर
बिहार में रोहतास जिले के सासाराम के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधन दिया। उनके अलावा प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी लोगों को संबोधित किया। पूरी खबर पढें
3:09:48 PM
बंगाल से केबल चोरी मामले में भागलपुर से शातिर गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के हुगली से स्टर्लिंग एंड विल्सन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साइट से चोरी 25 लाख रुपये की अंडरग्राउंड केबल सहित शातिर को भागलपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। बंगाल पुलिस आरोपित युवक को अपने साथ ले गई है। पूरी खबर पढ़ें
1:53:05 PM
जहनाबाद में पुलिस पर हमला, आधा दर्जन जवान घायल
Jehanabad में शनिवार की सुबह शराब तस्करी की सूचना पर छापेमारी करने गई एलटीएफ टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। इस घटना में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़ें
1:19:37 PM
सासाराम पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रोहतास के सासाराम में जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हैं। उनके साथ बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी मौजूद है।
1:10:19 PM
दस दिन में हटेगा अगुवानी-सुलतानगंज गंगा पुल का मलबा
भागलपुर में अगुवानी-सुलतानगंज गंगा पुल के ध्वस्त होने के बाद अब गंगा से मलबा हटाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। शुक्रवार को मुबंई से पहुंची एक्सपर्ट की टीम ने पुल के मलबा हटाने को लेकर ध्वस्त पुल का निरीक्षण कर जायजा लिया। पूरी खबर पढ़ें
1:10:16 PM
गया में रेलवे ट्रैक युवक का शव मिलने से सनसनी
Gaya News: गया के टिकारी शहर में एक युवक का शव गया-पटना रेलखंड पर ओर हॉल्ट के समीप मिलने के बाद सनसनी फैल गई। युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर रखा दिया गया था। सिर पर गोली के निशान भी मिले हैं। पूरी खबर पढ़ें
12:39:35 PM
सम्राट चौधरी ने लादेन से की राहुल गांधी की तुलना
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अररिया में कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी की दाढ़ी की तुलना ओसामा बिन लादेन से कर दी, जिसपर सियासत तेज हो गई है। अब राजद ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से सवाल किया है। पूरी खबर पढ़ें
12:38:18 PM
वार्ड सदस्य के दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट
Madhubani News: नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-23 भौआड़ा स्थित सिंघानिया चौक पर वार्ड सदस्य के दो अभ्यर्थियों के समर्थकों के बीच मतदान को लेकर तीखी बहस हुई। देखते ही देखते दोनों तरफ से पत्थरबाजी के साथ लाठी-डंडे चलने लगे।
घटना की सूचना पर नगर थाना अध्यक्ष राजा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन पुलिस वाहन को आते देख दोनों गुट के समर्थक तितर-बितर होकर भाग निकले। उक्त घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस मामले के जांच-पड़ताल कर रही है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी पक्ष में भी लिखित शिकायत नहीं की है। अब स्थिति सामान्य है।
11:25:34 AM
हत्या का केस दर्ज होने के बाद जिंदा लौटी विवाहिता
Bhojpur News: भोजपुर में हत्या मामले में केस दर्ज होने के बाद विवाहिता जिंदा लौट आई है। महिला के ससुरालवाले उसे थाने लेकर पहुंचे और पुलिस को बताया कि उन्होंने बहू की हत्या नहीं की है। हालांकि, महिला कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं है। पूरी खबर पढ़ें
9:39:47 AM
भाई-भतीजे ने घर में घुसकर की अधेड़ की हत्या
Sheikhpura news: शेखपुरा जिले के मेहुस थाना के माफो गांव में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर 55 वर्षीय अधेड़ कारू साव की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक का गोतिया के साथ डेढ़ कट्ठा भूमि को लेकर विवाद था। गोतिया के लोगों ने शुक्रवार की रात घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया। पूरी खबर पढ़ें
9:37:29 AM
पटना में अलग-अलग सड़क हादसे में तीन की मौत
Patna news: दानापुर के रूपसपुर और शाहपुर में हुए अलग-अलग सड़क दुर्घटना में अधिवक्ता व किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। रूपसपुर में रोहतास नदउआ निवासी अधिवक्ता विद्याभूषण पांडे (36 वर्ष), शाहपुर में शिवालापर निवासी सतीश कुमार (5 वर्ष) और भतेहरी मनेर निवासी नागेन्द्र राय (45 वर्ष) की मौत हुई है।
8:18:02 AM
प्रसूता की मौत पर अस्पताल में हंगामा
Bhojpur news: भोजपुर जिले के आरा स्थित बिहिया में शुक्रवार को डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत पर लोगों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा। आक्रोशित स्वजन और ग्रामीण हाथापाई पर उतर गए और स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ मारपीट की। पूरी खबर पढ़ें
7:23:32 AM
सीएसपी संचालक से लूट और मारपीट
Jamui News: जमुई में चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के धमनिया मोड़ के समीप आधा दर्जन नकाबपोस अपराधियों ने सीएसपी संचालक से दो लाख नगदी, लैपटाप, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान लूट लिए।
विरोध करने पर बदमाशों ने सीएसपी संचालक सहित दो लोगों को पीटकर घायल भ कर दिया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद हथियारबंद अपराधी जंगल की फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। फिलहाल अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है।
10:36:19 PM
शिवहर: महिला की जमकर की पिटाई और छीन लिया मंगलसूत्र
शिवहर नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड आठ में भैसुर व देवर समेत स्वजनों ने दूध बेचकर घर लौट रही नीलम देवी नामक महिला की रास्ते में घेरकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, महिला ने गले में मंगलसूत्र पहन रखा था, जिसकी कीमत 20 हजार से अधिक थी, वो भी छीन लिया। इसके बाद पीड़िता नीलम देवी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें मालिक सहनी, सीता देवी, दिलीप सहनी, सविता देवी, अंतिमा देवी, रजनीकांत सहनी व हाकीम सहनी को आरोपी बनाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
10:30:04 PM
मधुबनी: बहू-बेटे ने की बुजुर्ग पिता की पिटाई, घर से निकल जाने को कहा
पिपराही थाना क्षेत्र के अंबाकला गांव में बहू और बेटे ने मिलकर बुजुर्ग पिता कैलाश साह को जमकर पीटा। इतना ही नहीं, दोनों ने पिता से घर खाली करने के लिए भी कहा। इसको लेकर कैलाश साह ने पिपराही थाने में पुत्र हरिश्चंद्र साह व बहू सुनीता देवी पर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
10:26:04 PM
पश्चिम चंपारण में मची पेट्रोल-डीजल की लूट, बोतल-बाल्टी में भरकर ले गए लोग
पश्चिमी चंपारण के योगापट्टी थाना क्षेत्र में मनुआपुल-नवलपुर मुख्य मार्ग(एनएच-27) पर गुरुवार की सुबह पेट्रोल और डीजल लेकर जा रहा एक ट्रैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया और 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। इसके बाद यहां लोग बोतल और बाल्टी लेकर इकट्ठे हो गए और पेट्रोल भर-भर कर ले जाने लगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
9:05:39 PM
नालंदा: मामूली विवाद में पति-पत्नी में हुआ चाकू वार, महिला की हालत गंभीर
नालंदा के बिंद थाना क्षेत्र के गांव नौरंगा में पति-पत्नी ने एक-दूसरे को चाकू मारकर घायल करने का मामला सामने आया है। गुरुवार रात किसी बात पर दोनों में विवाद हो गया, जिसके बाद पति हजारी केवट ने पत्नी जकनी देवी को दो बार चाकू घोंपकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। पत्नी ने भी पलटवार किया। हालांकि, पति को गहरे जख्म नहीं लगे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से महिला को बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया है।
8:59:28 PM
आरा: रिटायर्ड आर्मी मैन ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
सदर प्रखंड आरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठहुला गांव में रिटायर्ड आर्मी मैन ललन सिंह यादव ने बिना सर्च वारंट के घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए भोजपुर एसपी से शिकायत की और कार्रवाई की मांग की है। यादव के मुताबिक, बुधवार रात मुफस्सिल थाना पुलिस के सहयोग से झारखंड पुलिस धनबाद पुअनि रमन कुमार उनके घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। फिर घर के सदस्यों को प्रताड़ित करने लगे। जब सर्च मांगा तो झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इस घटना से उनका पूरा परिवार डरा हुआ है।
8:50:02 PM
भागलपुर: शादी का झांसा देकर किशोरी से करता रहा दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो मुकरा युवक
नवगछिया के खरीक थानाक्षेत्र में किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पीड़ित किशोरी छह महीने की गर्भवती है। किशोरी के पेट में दर्द होने पर माता-पिता डॉक्टर के पास ले गए, तब जांच में गर्भवती होने का पता चला। इसके बाद पीड़िता ने मां को बताई आपबीती। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
6:07:32 PM
पटना : आपस में भिड़े दो ई-रिक्शा पर पलट गया ट्रक; छह की मौत
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एसएच 106 पर टाटा मिनी ट्रक को ओवरटेक करने के क्रम में एक ई-रिक्शा असंतुलित होकर विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे ई-रिक्शा से टकरा गया। इसी बीच, ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे ट्रक दोनों आपस में भिड़े ई-रिक्शा पर पलट गया। दुर्घटना में दो महिलाओं समेत तीन की मौत मौके पर ही हो गई। तीन अन्य की उपचार के दौरान मौत हो गई। गंभीर रूप से दो घायलों का उपचार पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रहा है।
5:33:37 PM
बिहार में कॉन्स्टेबल पद के लिए निकली बंपर भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी
बिहार पुलिस में शामिल होनेवाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 21391 कॉन्स्टेबलों की भर्ती की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2:56:53 PM
मधुबनी में ट्रक और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
मधुबनी के फुलपरास में भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। जिले के मुरली चौक पर शुक्रवार की दोपहर टाटा 407 और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार समेत तीन की मौत हो गई।
1:49:13 PM
पूर्वी चंपारण में 115 एकड़ में करीब 500 करोड़ से बन रहा विराट रामायण मंदिर
पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर प्रखंड के कैथवलिया स्थित करीब 115 एकड़ भूखंड में बन रहे दिव्य व भव्य विराट रामायण मंदिर में 33 फीट ऊंचे शिवलिंग (देवाधिदेव) के साथ रामलला विराजेंगे। शिवलिंग के आसपास ही रामलला का दरबार होगा।
1:18:46 PM
सुल्तानगंज महासेतु का जायजा लेने पहुंचे सम्राट चौधरी ने बोला जुबानी हमला
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी शुक्रवार को क्षतिग्रस्त अगुवानी सुल्तानगंज महासेतु का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की कमान संभाले हुए नीतीश कुमार अपने आपको अच्छे इंजीनियर बताते हैं। बिहार में विकास मॉडल का इंजीनियरिंग फेल कर चुका है। यह पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।
12:31:11 PM
ललन सिंह की मटन-चावल पार्टी पर टिप्पणी कर बुरे फंसे सम्राट चौधरी
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर मानहानि का केस दर्ज कराया गया है। मुंगेर जिले के जदयू अध्यक्ष नचिकेता मंडल ने सम्राट चौधरी पर मुंगेर कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज कराया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
10:58:31 AM
भागलपुर में बदमाशों ने अधेड़ की पीठ में मारी गोली
भागलपुर शहर के सुल्तानगंज-भागलपुर मुख्य मार्ग एनएच 80 के दिलगौरी तिराहे के समीप शुक्रवार को बाइक सवार अपराधियों ने एक अधेड़ को गोली मार दी। घायल की पहचान मिरहट्टी गांव निवासी श्रीपंच यादव के 45 वर्षीय पुत्र मुन्ना यादव के रूप में हुई है।
10:42:19 AM
पटना में 15 साल के किशोर को जंजीर से बांधकर करवाई जा रही थी मजदूरी
पटना के परसा बाजार थाना के साईंचक में एक मिठाई दुकानदार जंजीर से बांधकर किशोर से बाल मजदूरी करवा रहा था। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसेक बाद बचपन बचाओ दल की टीम ने दुकान पर धावा बोलकर बच्चे को मुक्त कराया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
9:21:15 AM
समस्तीपुर में LIC एजेंट के घर से पांच लाख का सामान चोरी
समस्तीपुर के दलसिंहसराय शहर के सबसे पॉश इलाका मानी जाने वाली वीआईपी कलोनी में गुरुवार की रात चोरों ने एलआईसी एजेंट अनिल कुमार सिंह उर्फ छोटू जी के बंद घर का ताला तोड़कर करीब 5 लाख रूपये की संपत्ति की चोरी कर ली।
8:23:48 AM
मधुबनी नगर निगम के वार्ड 2 में खराब मिली ईवीएम
मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 पर ईवीएम खराब होने की शिकायत आई है। इस कारण यहां वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है।
8:20:30 AM
Bihar Nagar Nikaya Chunav: 805 पदों के लिए कुल 4443 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
राज्य की 31 नगर निकायों में शुक्रवार सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। 805 पदों के लिए कुल 4443 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इन नगरपालिकाओं में कुल 12 लाख 73 हजार 810 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
7:33:54 AM
मधुबनी नगर निगम चुनाव के लिए सुबह से वोटरों की लगी लंबी लाइन
मधुबनी नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। मतदाता शुक्रवार सुबह से ही ज्यादा संख्या में पहुंच रहे हैं। झंझारपुर नगर परिषद के लिए भी वोटिंग शुरू हो चुकी है।
10:23:32 PM
किशनगंज: महिला के हाथ-पैर बांध नदी में फेंकने जा रहे थे ससुराल वाले, मछुआरों ने बचाया
पोठिया थाना क्षेत्र के धोबीडंगा गांव में एक महिला के हाथ-पैर और मुंह में कपड़ा बांधकर डोक नदी में फेंकने की घटना सामने आई है। घटना बुधवार रात लगभग नौ बजे की बताई जाती है। इस मामले में 22 साल की पीड़िता ने पति समेत सास-ससुर और ननद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पीड़िता के मुताबिक, ससुराल वाले जान से मारने की नीयत से हाथ-पांव बांध मुंह पर कपड़ा ठूंसकर गांव के पास डोक नदी में डूबाने ले जा रहा था, तभी उसके चिल्लाने पर नदी के दूसरे छोर बक्सा गांव के कुछ लोग जो नदी में मछली मार रहे थे, उन लोगो ने देखा और हल्ला करना शुरू किया। इससे उसकी जान बच गई।
10:12:49 PM
पटना: तेजस्वी यादव बोले- विपक्षी एकता से भाजपा को आया बुखार
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को भाजपा पर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि बिहार से विपक्षी एकता की शुरुआत हो चुकी है। इससे भाजपा डरी हुई है। उसकी समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें। भाजपा वाले अभी कर्नाटक में चुनाव हारे हैं। उससे पहले हिमाचल प्रदेश में हारे थे। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनाव में भी हारेंगे। उसके बाद दिल्ली और झारखंड भी हारेंगे, चिंता मत करिए। उनको हार का बुखार लग चुका है।
9:47:24 PM
पटना: बेटी का पासपोर्ट बनवाने पहुंचे डिप्टी सीएम
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को अपनी दो महीने की बेटी कात्यायनी का पासपोर्ट बनवाने पटना स्थित पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे। गुरुवार को पत्नी राजश्री और पुत्री कात्यायनी को लेकर तेजस्वी पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे। यहां वे लगभग घंटे भर रहे। कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद तेजस्वी जब पासपोर्ट कार्यालय से निकले तो उन्होंने मीडिया से कहा कि बेटी का पहचान पत्र बनवाना है। इसलिए पासपोर्ट कार्यालय आया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
8:04:10 PM
जुमई: शादी का झांसा देकर 3 साल तक किया शारीरिक शोषण, फिर भाग गया आरोपी, पीड़िता ने दर्ज कराई FIR
जमुई के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमजाल में फंसाकर और शादी का झांसा देकर एक युवक ने युवती का तीन साल तक शारीरिक शोषण किया। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो वह उसे छोड़कर भाग गया। पीड़िता उससे लगातार संपर्क करने की कोशिश करती रही, लेकिन आरोपी से उसका कोई संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद पीड़िता ने मामला दर्ज कराया है। आरोपी की पहचान चंद्रदीप थाना क्षेत्र के तेलारडीह गांव निवासी धर्मेंद्र पंडित के तौर पर हुईं है। पुलिस मामले में केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।
7:54:48 PM
पटना: जीतनराम मांझी बोले- महाबैठक में हमें नहीं बुलाया, सीएम नीतीश न बुलाएं तो भी गिला नहीं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर पटना में 23 जून को होने वाली देशभर के विपक्षी दलों की बैठक में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) को शामिल होने का न्योता नहीं मिला है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बताया, यह सच है कि अभी तक हम को निमंत्रण नहीं मिला है। हो सकता है, निमंत्रण मिले भी और ना भी मिले, लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता है। हम नीतीश जी के साथ हैं और रहेंगे। अगर वह बुला लेते हैं, तो अच्छी बात है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
7:49:52 PM
सासाराम: पुल के पिलर में फंसे बच्चे की मौत, सुनते ही फफक-फफक कर रोने लगे मां-बाप
सासाराम: नासरीगंज स्थित सोन नदी पुल के पिलर में फंसे 12 साल के किशोर रंजन को 30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाल तो लिया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। डॉक्टर की ओर से मृत घोषित किए जाने के बाद माता-पिता के सब्र का बांध टूट गया। वे फफक-फफक कर रोने लगे। बिलखते हुए मां रेशमा देवी ने बताया कि रंजन को पढ़ा-लिखाकर बड़ा आदमी बनाने का सपना टूट गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
4:11:38 PM
दरभंगा में गेट बंद से नाराज युवक ने गेटमैन को चाकू से गोदा
दरभंगा में चिलचिलाती धूप में रेलवे गुमटी बंद रहने से परेशान युवक ने गेटमैन को चाकू से गोद दिया। खून से लथपथ गेटमैन अखिलेश कुमार हिम्मत नहीं हारी, उन्होंने मोबाइल में भाग रहे आरोपी के बाइक की तस्वीर कैद कर ली।
2:29:36 PM
शेखपुरा में नवविवाहिता की हत्या, पुलिस को मिली अधजली लाश
शेखपुरा में नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। शेखोपुरसराय प्रखंड के पनयपुर गांव में महिला की अधजली लाश मिली। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
10:39:03 AM
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ओडिशा पुलिस ने भाजपा नेता को किया गिरफ्तार
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ओडिशा पुलिस ने मुंगेर के नौवागढ़ी महेशपुर निवासी भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बीएम अमरेश को बुधवार की रात गिरफ्तार किया है। ओडिशा पुलिस मेडिकल जांच कराने के बाद आरोपी नेता को न्यायालय में प्रस्तुत करेगी। इसके बाद अपने साथ ओडिशा ले जाएगी।
9:06:28 AM
बांका में पंचायत में पहुंचने से पहले युवक की गोली मारकर कर हत्या
बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के मैनमा गांव में बुधवार की देर रात 40 साल के युवक सदानंद दास की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अपराधियों ने जमीन विवाद में वारदात को अंजाम दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
8:41:08 AM
अश्लील तस्वीरों से ब्वॉयफ्रेंड कर रहा था ब्लैकमेल, छात्रा ने किया आत्मदाह
भागलपुर के जोगसर थानाक्षेत्र के एसएम कालेज रोड में रहने वाली इंटर की छात्रा ने केरोसिन उड़ेल खुद को आग के हवाले कर दिया। उसके चीखने की आवाज सुन दूसरे कमरे में मौजूद बीमार पिता जब बचाव में दौड़े तो उन्हें धक्का दे छात्रा ने गिरा दिया। छात्रा का ब्वॉयफ्रेंड उसे ब्लैकमेल कर रहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
7:42:36 AM
सोन पुल में फंसे मासूम को निकालने में जुटी SDRF
रोहतास के अतिमि गांव स्थित नासरीगंज-दाउदनगर सोन पुल के पाया संख्या एक के बीच एक 12 वर्षीय किशोर के फंस जाने से अफरा तफरी मच गई। बच्चे को ऑक्सीजन दिया जा रहा है। वहीं, पाया में होल कर बच्चे को निकालने के प्रयास जारी हैं। पूरी खबर यहां पढ़ने के लिए क्लिक करें।
10:58:59 PM
शिवहर में प्रत्याशी समर्थकों का पुलिस पर हमला, दो गिरफ्तार
शिवहर शहर के राजस्थान चौक के पास नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशी नीरज कुमार सिंह पप्पू के समर्थक और पुलिस अधिकारी आपस में भिड़ गए। इस दौरान प्रत्याशी, उनके दो भतीजे और समर्थकों ने पुलिस अधिकारियों से हाथापाई भी की। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रत्याशी के भतीजे उत्कर्ष कश्यप और किशन कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि प्रत्याशी नीरज कुमार सिंह पप्पू की तलाश में छापेमारी कर रही है।
इस संबंध में नगर थाने में अवर निरीक्षक जसीम अंसारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें प्रत्याशी नगर थाना के फतहपुर निवासी नीरज कुमार सिंह पप्पू, भतीजे उत्कर्ष कश्यप और किशन कश्यप के अलावा 50 अज्ञात को आरोपी किया गया है
10:54:59 PM
भागलपुर : जदयू विधायक बोले- दैवीय प्रकोप से टूटा पुल, विपक्ष फालतू में कर रहा हो हल्ला
गोपालपुर के जदयू विधायक और सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने निर्माणाधीन अगुवानी पुल के बड़े हिस्से के धराशायी होने पर हमलावर हुए विपक्षी नेताओं से कहा कि पुल दैवी प्रकोप से टूट कर गंगा में गिर गया है। विपक्ष फालतू हो-हल्ला कर रहा है। हमारे नेता संत आदमी हैं। विपक्ष के नेता रेल हादसे पर चुप्पी साध रखे हैं, अगवानी पुल के एक हिस्से के गिरने पर हाय-तौबा मचाने लगे हैं।
10:54:52 PM
भागलपुर : जदयू विधायक बोले- दैवीय प्रकोप से टूटा पुल, विपक्ष फालतू में कर रहा हो हल्ला
गोपालपुर के जदयू विधायक और सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने निर्माणाधीन अगुवानी पुल के बड़े हिस्से के धराशायी होने पर हमलावर हुए विपक्षी नेताओं से कहा कि पुल दैवी प्रकोप से टूट कर गंगा में गिर गया है। विपक्ष फालतू हो-हल्ला कर रहा है। हमारे नेता संत आदमी हैं। विपक्ष के नेता रेल हादसे पर चुप्पी साध रखे हैं, अगवानी पुल के एक हिस्से के गिरने पर हाय-तौबा मचाने लगे हैं।
10:51:30 PM
सासाराम: बच्चे नहीं हुए तो विवाहिता को जलाकर मार डाला, पति समेत चार पर मामला दर्ज
डेहरी आन सोन नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर मुहल्ला में एक महिला की बुधवार की बच्चे नहीं होने के चलते ससुराल वालों के एक विवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान टुना कुमार सोनी की पत्नी 30 वर्षीय कांति देवी के तौर पर हुई है। मृतका के भाई अनिल कुमार ने अपने जीजा समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
10:47:12 PM
भाजपा के खिलाफ पटना में 23 जून को पक्ष का जमावड़ा, ये नेता होंगे शामिल
बिहार की राजधानी पटना में भाजपा के खिलाफ 23 जून को लगेगा विपक्ष का जमावड़ा । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से बुलाई गई विपक्षी दलों की महाबैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे। पूरी खबर पढ़ें
9:37:40 PM
पटना: RJD नेता का बड़ा बयान- Bridge Collapse के लिए पहली और दूसरी बार नीतीश ही जिम्मेदार
भागलपुर-सुल्तानगंज में अगुवानी घाट पुल के भरभराकर ढहने के बाद से बिहार में सियासत जोरों पर है। इस बीच, राजद के विधायक सुधाकर सिंह ने बड़ा बयान देते हुए पुल गिरने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि पहले भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही पुल ढहा था और दूसरी बार भी उन्हीं के नेतृत्व में पुल गिरा है, इसलिए वो ही इस हादसे के लिए जिम्मेदार हैं। पूरी खबर पढ़ें
9:24:47 PM
चिराग पासवान ने नीतीश से पूछा- पीएम पद के लिए विजन क्या है?
लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को पुल का ढांचा गिरने और विपक्षी एकता को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। कहा कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री पद की अर्जी लेकर राजनीतिक दलों के दरवाजे-दरवाजे घूम रहे हैं, लेकिन उनके पास विजन क्या है, दो बार गिर चुका एक ही पुल, भ्रष्टाचार और अपराध। इस पर जनता वोट नहीं देगी। पूरी खबर पढ़ें
8:39:06 PM
अररिया: घूस मांगते पुलिसकर्मी का ऑडियो वायरल, बोला- केस से नाम हटाने में 50 हजार तो लगेंगे
अररिया जिले में शराब जब्ती के मामले में जांच करने वाले पुलिसकर्मी का 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का एक ऑडियो वायरल हो गया है। ऑडियो में पुलिसकर्मी विजय कुमार पासवान थाना प्रभारी और शराब माफियाओं के बीच मामले को रफा-दफा कराने की बात कर रहे हैं। यह मामला फुलकाहा थाना का है। विजय कुमार कहते सुनाई पड् रहे हैं कि प्रभारी बढ़ा चढ़ा के मांग रहे हैं, लेकिन हम बोल दिए उतना नहीं देगा। केस से नाम हटाने के 50 हजार रुपये लगेंगे।
8:29:50 PM
मोतिहारी: मौसी के घर में रह रहे युवक का पेड़ से लटका मिला शव
मोतिहारी जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बिनवलिया गांव के पास एक बगीचे में पेड़ से लटका एक शव मिला है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी। शव की शिनाख्त सिसवनिया ग्राम निवासी रामनारायण महतो के रूप में हुई है।
रामनारायण विनवलिया गांव स्थित मौसी के घर काफी दिनों से रह रहा था। मंगलवार की रात्रि वह घर से खाना खाकर निकला और उसके बाद घर पर नहीं आया। बुधवार को लोगों ने शव को पेड़ से लटका देख हल्ला किया, जिसे देखने के लिए भीड़ इकठ्ठा हो गई। इसकी सूचना लोगों ने रामगढ़वा पुलिस को दी। रामगढ़वा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
7:52:49 PM
औरंगाबाद: नक्सली जोनल कमांडर विनय यादव के घर NIA की छापेमारी
औरंगाबाद के अंबा थाना क्षेत्र के देउरा गांव में भाकपा माओवादी नक्सली के जोनल कमांडर रहे विनय यादव के घर एनआईए ने छापेमारी की है। इसके साथ ही एनआईए ने विनय के दमाद महसू गांव निवासी पप्पू यादव के घर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान नक्सली के परिवार के सदस्यों के बैंक अकाउंट से लेकर चल व अचल संपत्ति से संबंधित कागजातों को देखा है। बता दें कि वर्तमान में विनय यादव पटना के बेउर जेल में बंद है।
1:55:41 PM
ओडिशा रेल हादसे पर नेहा सिंह राठौर का नया गाना, पीएम मोदी से किए सवाल
भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने गाने के जरिए ओडिशा रेल हादसे को लेकर मोदी सरकार से सवाल किया है। सिंगर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घटनास्थल पर जाने को 2024 के चुनाव की रणनीति का हिस्सा बताया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
1:54:05 PM
समस्तीपुर रेल मंडल के 6 स्टेशनों पर वेंडिंग मशीन सुविधा के लिए होगी बहाली, बोनस भी
मस्तीपुर रेल मंडल के छह स्टेशनों पर वेडिंग मशीन के संचालन के लिए 20 फैसिलिटेटर तैनात होंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए यह फैसला किया गया है। आपको क्या कैसे करना होगा इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
12:51:17 PM
पटना पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस: कम होगी बिहार-झारखंड के शहरों की दूरी; जानिए कब शुरू होगा परिचालन
पटना-रांची के बीच बहुप्रतीक्षित वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को ट्रेन के आठ कोच की रेक चेन्नई से पटना पहुंच गई। पटना जंक्शन के सात नंबर प्लेटफॉर्म पर वंदे भारत ट्रेन के रुकते ही सैकड़ों यात्रियों की भीड़ लग गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
12:49:45 PM
बिहार में होगा विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग स्थापित, राम मंदिर से भव्य बनेगा विराट रामायण मंदिर, जानें
पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया चकिया पथ पर कैथवलिया-बहुआरा में विराट रामायण मंदिर का निर्माण कार्य 20 जून से प्रारंभ हो जाएगा। अयोध्या से जनकपुर तक बन रहे रामजानकी मार्ग पर मंदिर का निर्माण होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
10:10:18 AM
पटना से मुंबई का किराया 20 हजार के पार, दिल्ली और बेंगलुरु का टिकट आधी सैलरी के बराबर
बिहार आने-जाने वाले मध्यम वर्गीय परिवार के लिए हवाई यात्रा पहुंच से बाहर हो गई है। विमानों के टिकट की कीमतें आसमान छू रही हैं। फ्लाइटों का किराया कई गुना अधिक बढ़ गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
10:08:12 AM
अरवल में पिकअप वैन पटने से दो बरातियों की मौत
अरवल में दर्दनाक हादसा हो गया। बरातियों से भरी एक पिकअप वैन करपी प्रखंड में एसएच-68 पर पलट गई। हादसे में वैन सवार दो बराती की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि दस से ज्यादा लोग घायल हो गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
9:25:21 AM
पटना के बोरिंग रोड में मिला नर कंकाल, कोचिंग के सफाईकर्मी ने कूड़ेदान में फेंकी थी हड्डियां
पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत बोरिंग रोड से मंगलवार की शाम नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। कचरे उठाने के दौरान नगर निगम के कर्मचारियों की नजर कार्टन पर पड़ी जिसमें हड्डियां रखी थी। पुलिस ने नर कंकाल फेंकने वाले की पहचान भी कर ली। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
9:14:02 AM
आरा में बेटे के तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान मां को लगी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर
भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में मंगलवार की देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। बेटे के तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान मां को गोली लग गई। हादसे में बुजुर्ग महिला जख्मी हो गई। पूरी खबर यहां पढ़ने के लिए क्लिक करें।
9:59:23 PM
भागलपुर: पुल गिरने के बाद से SDRF लगा रही गंगा नदी में चक्कर, नाव का परिचालन है ठप्प
सुल्तानगंज-अगुवानी पुल का मलबा गंगा नदी में गिरने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम पिछले तीन दिनों से गंगा नदी का चक्कर लगा रही है। प्रभारी जिलाधिकारी कुमार अनुराग ने बताया कि एसडीआरएफ को निर्देश दिया गया है कि जहां पर पुल का मलबा गिरा है, वहां मॉनिटरिंग की जाए। अभी नाव का परिचालन नहीं हो रहा है। अगर नाव का परिचालन होता है तो उसे मलवा के आसपास होकर गुजरने नहीं दिया जाएगा। इसकी निगरानी एसडीआरएफ द्वारा की जाएगी।
7:08:32 PM
नवगछिया: लीची के बगीचे में युवक की गोली मारकर हत्या
भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा में लीची के बगीचे में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान पकरा निवासी नीरज कुमार सिंह के 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के तौर पर हुई है। मृतक के भाई ने बताया था कि अभिषेक को उसके दोस्तों ने बगीचे में बुलाया था। पुलिस मृतक के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूरी खबर पढ़ें
2:46:05 PM
भांजे से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या
Nalanda: बिहार शरीफ में एक महिला ने अपने भांजे से तंग आकर खुदकुशी कर ली। आरोपित युवक ने अपनी मामी का अश्लील वीडियो बना लिया था। वह उस वीडियो के आधार पर महिला को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। पूरी खबर पढ़ें
2:07:55 PM
तेजस्वी बोले- नए सिरे से बनेगा भागलपुर पुल
Patna: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि अगुवानी-सुल्तागंज पुल सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसका नए सिरे से निर्माण कराया जाएगा। वहीं जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो भी पुल की राशि होगी वह कॉन्ट्रैक्टर पर आएगी। पूरी खबर पढ़ें
1:18:19 PM
एक मासूम पर दो दंपती ने किया माता-पिता होने का दावा
Bhagalpur: सुल्तानगंज में एक बच्चे पर दो-दो दंपती ने माता-पिता होने का दावा किया है। दोनों ने पुलिस के सामने साक्ष्य भी रखे हैं। सोमवार को दोनों दपंती ने थाने में खूब ड्रामा किया। अब पुलिस असली मां-बाप की खोज में लगी है। पूरी खबर पढ़ें
11:20:18 AM
प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या
Samastipur: जिले के पूसा में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव पड़ोसी के घर मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मामले की छानबीन जारी है। प्रेम प्रसंग में हत्या की चर्चा है। पूरी खबर पढ़ें
10:03:46 AM
नशे में धुत्त VTR के तीन वन कर्मी गिरफ्तार
Bagaha: पश्चिम चंपारण के बगहा में पुलिस ने वाल्मिकी टाइगर रिजर्व (VTR) के गौनौली रेंजर समेत तीन वन अधिकारी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रेंजर उमेश प्रसाद, वनपाल सुजीत पासवान व एक अन्य कर्मी यूपी के पनियहवा से सोमवार की रात शराब पीकर लौट रहे थे। नौरंगिया थाना के दिल्ली कैंप के पास से पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान तीनों ने पुलिस के साथ मारपीट पी की।
9:31:30 AM
भागलपुर ब्रिज हादसे को लेकर पटना HC में PIL दाखिल
Bhagalpur: अगुवानी घाट पुल के सुपर स्ट्रक्चर गिरने की घटना को लेकर पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। इस याचिका में कहा गया है कि भ्रष्टाचार, घटिया निर्माण सामग्री और निर्माण कंपनी के घटिया कार्य से ये पुल टूटा है। पूरी खबर पढ़ें
8:20:37 AM
बगहा में डबल मर्डर, कई थानों की पुलिस पहुंची
Bagaha News: पश्चिम चंपारण के बगहा में डबल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई है। सोमवार की देर रात अपराधियों ने सुप्तावस्था में दो लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मामला धनहा थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव के बैरा टोला का है। भूमि विवाद में हत्या की बात कही जा रही है। घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस पहुंची है। तीन दिन पहले इसी गांव में एक अधेड़ की भी हत्या हुई थी। पूरी खबर पढ़ें
8:52:51 PM
चीखती-चिल्लाती रही चचेरी बहन, जबरन उठा ले गए भाई; Video वायरल
अररिया जिले के बथनाहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत भंगही पंचायत के श्यामनगर गांव में एक प्रेमी युगल द्वारा घर से भागकर अंतरजातीय विवाह करना गांव में दो पक्षों के बीच तनाव का कारण बन गया है। लड़का-लड़की अलग-अलग जाति से हैं। इस प्रेम विवाह से गांव और समाज के लोगों में भारी आक्रोश है। बताया जाता है कि प्रेमी युगल ने सुपौल जिले के तिलेश्वर महादेव मंदिर में 30 मई को शादी की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4:25:59 PM
जमुई में कटहरा नदी के पास दो बाइक सवार अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या
जमुई, जागरण टीम: झाझा थाना के कटहरा ताड के समीप एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जाता है बांका जिले के बेलहर की तरफ से एक बाइक पर सवार दो अपराधी इस व्यक्ति को लेकर करहरा गांव की तरफ आ रहा थे। कटहरा नदी के समीप अपराधी ने व्यक्ति को गोली मारकर हत्या की और सड़क पर फेंक दिया। इसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है।
4:25:02 PM
पटना में बैठक से पहले विपक्षी दलों को CM नीतीश की दो टूक
पटना में विपक्षी की महाबैठक फिलहाल टल गई है। सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस बैठक में सभी पार्टियों के प्रमुख को ही शामिल होना है। ये सही नहीं होगा कि बैठक में कोई और प्रतिनिधि शामिल हो। पूरी खबर पढ़ें
4:21:19 PM
बांका में दो महिलाएं प्रेमी संग फरार
बांका के शंभुगंज थाने में रविवार को दो महिलाओं के पति अपनी-अपनी व्यथा लेकर पहुंचे। दोनों की पत्नियां प्रेमी के साथ फरार हो गईं। वहीं पति दूसरे राज्य में कमाने के लिए गए थे। इनमें एक महिला तो भांजे को ही दिल दे बैठी। पूरी खबर पढ़ें
2:22:13 PM
भोजपुर में अलग-अलग जगहों से दो महिलाओं का शव बरामद
भोजपुर जिले में अलग-अलग जगहों से दो विवाहिताओं का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों ही मामलों में मायकेवालों ने दहेज के लिए बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। पहला मामला शहर का है तो दूसरा जिले के एक गांव का। पूरी खबर पढ़ें
12:38:51 PM
JDU MLC के ठिकानों पर ED का छापा
जदयू के विधान पार्षद राधा चरण साह उर्फ सेठ के घर और फार्म हाउस पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) सोमवार की सुबह से छापामारी कर रही है। छापामारी के दौरान सारे दस्तावेज खंगाले जाने की सूचना है। मौके पर केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पूरी खबर पढ़ें
11:44:02 AM
भागलपुर में पुल गिरने पर बोले सीएम नीतीश
भागलपुर में पुल गिरने के बाद राजनीति तेज है। इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह पुल पिछले साल भी टूटा था। मैंने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसका निर्माण सही ढंग से नहीं हो रहा है, जिससे यह बार-बार गिर रहा है। पूरी खबर पढ़ें
10:05:07 AM
भतीजी की बर्थडे पार्टी से आर्मी का जवान गिरफ्तार
जहानाबाद में पुलिस ने शनिवार की रात सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आर्मी जवान के घर से एक बंदूक और 40 गोली भी जब्त की गई है। वह शराब के नशे में धुत्त था। पुलिस ने आरोपित जवान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पूरी खबर पढ़ें
9:21:05 AM
सगे भाई मिलकर पटना में करते थे लूटपाट
पटना के कंकड़बाग में पिस्टल दिखाकर डिलीवरी ब्वॉय से बाइक और मोबाइल लूटपाट के मामले में पुलिस ने दो सगे भाई सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों भाइयों में एक 8वीं और दूसरा 9वीं पास हैं। दोनों मिलकर पटना में छिनतई और चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पूरी खबर पढ़ें
8:01:54 AM
लूटकांड के आरोपित ने थाने के शौचालय में खुद को लगा ली आग
पटना के शास्त्रीनगर थाने में ऑटो लूटकांड के आरोपित ने शौचालय में रखे माचिस से कपड़े में आग लगा ली। पुलिस ने आग बुझाते हुए झुलसे आरोपित को पास के एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पूरी खबर पढ़ें
7:36:14 PM
CM नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट भरभराकर गंगा नदी में गिरा, देखें Video
अगुवानी-सुल्तानगंज निर्माणाधीन पुल के तीन पिलर फिर से गिर गए, जिससे लगभग 100 मीटर तक पुल हिस्सा ढह गया। सुल्तानगंज अगुवानी पुल घटना में एक गार्ड के लापता होने की सूचना मिल रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3:40:09 PM
मुंगेर सदर अस्पताल में ‘आशा’ बनी निराशा: प्रसूता की मां से मांगे 2 हजार
सदर अस्पताल का प्रसव केंद्र व ऑपरेशन कक्ष दलालों का अड्डा बन गया है। प्रसव से लेकर ऑपरेशन कराने के नाम पर आए मरीजों से दलाल मोटी रकम की मांग करते है। न देने पर रेफर करा देने की धमकी देते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2:51:57 PM
TI की दादागीरी से तंग आकर मुंशी ने खाया जहर, दूसरे क्षेत्र से उठाकर थाने में बना
पूर्णिया में सीमेंट कारोबारी पीयूष अग्रवाल का मुफ्फसिल थाना के थाना प्रभारी संतोष कुमार झा के साथ मिलकर अपने मुंशी को चार दिनों तक बंधक बनाकर रखने का मामला सामने आया है। यह मामला सामने आने के बाद थाना अध्यक्ष की दादागीरी खुलकर सामने आ गयी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
1:08:20 PM
किशनगंज: घर में सोई महिला और बेटी को आग लगाकर मार डाला
किशनगंज जिले के पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चनामना गांव में घर में सोई मां और बेटी को पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर मार डाला। घटना शनिवार देर रात 12 बजे के करीब उस वक्त घटी, जब सभी लोग अपने घरों सोए हुए थे। आपसी रंजिश में किसी अज्ञात ने दरवाजे के नीचे से पेट्रोल छिड़का और फिर उसमें आग लगा दी, जिसमें मां और दो बेटियां चपेट में आ गईं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
12:46:24 PM
बिहार के भाजपा अध्यक्ष को तौलने में लग गए एक क्विंटल तीन किलो लड्डू
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी रविवार की दोपहर पश्चिमी चंपारण पहुंचे, यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। सम्राट चौधरी को लड्डू से तौला। कुल एक क्विंटल तीन किलोग्राम लड्डू सम्राट चौधरी को तौलने में लगे यानी कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का वजन एक क्विंटल तीन किलोग्राम है।
12:31:22 PM
जमुई: अस्पताल में आग, खबर लगते ही भाग निकले डॉक्टर और मरीज
जमुई के सदर अस्पताल में शनिवार देर रात मरीज वार्ड में अचानक आग लग गई। आग की खबर लगते ही स्वास्थ्य कर्मियों व मरीजों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग सदर अस्पताल से भाग निकले। इस अगलगी में वार्ड में रखा बेड,कपड़ा सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोग, अग्निशमन वाहन और मौजूद सुरक्षा गार्ड ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
10:30:02 AM
आरा: सरकारी स्कूल में फंदे से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के बाबूबांध गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय से रविवार की सुबह फंदे से लटके हालत में एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान बाबूबांध गांव निवासी दशरथ बैठा का पुत्र 22 वर्षीय अमित कुमार के तौर पर हुई है। गर्दन पर जख्म के निशान हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
10:06:45 AM
भागलपुर: नशेड़ी बेटी ने बूढ़े मां-बाप की ले ली जान, भाई पर भी किया था वार
भागलपुर के सनोखर थाना क्षेत्र के कुशहापुर गांव में शनिवार देर रात एक बेटी ने अपने बूढ़े माता-पिता की हत्या कर दी। भाई पर भी हमला किया था, लेकिन वह बच गया। पुलिस ने हत्या के आरोप में बेटी सैदी खातून को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, सैदी की दो बार शादी हुई, लेकिन दोनों पर पति ने छोड़ दिया, जिसके बाद वह नशे का सेवन करने लगी है।
9:47:34 AM
पटना: वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मतवाले हाथी को पकड़
झारखंड के जंगल से भटक कर बिहार में उत्पाद मचा रहे मतवाले हाथी को वन विभाग की टीम ने रविवार सुबह नूरसराय के बधार में ढूंढ लिया है। वन विभाग की टीम ने 36 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ढूंढ पाया है। पटना वन प्रमंडल के चिकित्सक अमित कुमार ने बताया कि वन विभाग की टीम हाथी को लेकर झारखंड जा रही है। बता दें कि झारखंड के जंगल से भटक कर हाथी बिहार के नवादा में घुसा, जहां उसने सूंड में लपेट पटक-पटक कर एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी थी।
8:18:13 AM
सिलीगुड़ी से गया आ रही बस पलटी, एक की मौत; 30 जख्मी
मधुबनी के फुलपरास थाना क्षेत्र के किसनीपट्टी नहर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर रविवार अहले सुबह बस पलटने से एक महिला की मौत हो गई और लगभग ढाई दर्जन यात्री घायल हो गए हैं।सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
8:01:07 AM
सारण के मांझी में पूर्व मुखिया पति की गोली मारकर हत्या, पेट में लगी थी गोली
सारण जिला के माझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया निर्मला देवी के पति हरेंद्र यादव की बाइक सवार अपराधियों ने शनिवार की देर रात में गोली मार दी। आननफानन में रात में उन्हें एकमा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां उनकी हालत नाजुक देख चिकित्सक ने छपरा रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6:49:23 AM
Patna: ‘गर्भवती के पेट पर कर्मी को चढ़ाकर कराया प्रसव…’ नवजात की मौत पर परिवार का गंभीर आरोप
परिवार का आरोप है कि शनिवार की सुबह देखा तो दो नर्सों ने गर्भवती के दोनों हाथ पकड़ रखे थे। एक महिला गर्भवती के पेट पर चढ़ी थी। इसका विरोध करने पर डॉक्टरों ने धक्का देकर भगा दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5:23:38 AM
‘रेल को चौपट कर दिया…’, लालू यादव ने ओडिशा रेल हादसे को बताया लापरवाही का नतीजा
RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने ओडिशा के बालेश्वर में हुई रेल दुर्घटना को बहुत बड़ी लापरवाही का नतीजा बताते हुए कहा कि, “सावधानी नहीं बरती गई और इतनी बड़ी रेल दुर्घटना हो गई। इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच की जाए। रेल को चौपट कर दिया। जो दोषी हैं उन पर कार्रवाई की जाए। कोरोमंडल ट्रेन काफी खास ट्रेन है। यह ट्रेन चेन्नई जाती है। उस पर हम भी यात्रा कर चुके हैं।”
11:59:57 PM
अगले दो सालों में बिहार के 50 फीसदी सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाने का लक्ष्य, प्लान तैयार
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि चयनित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में दो-दो स्मार्ट क्लास निर्माण संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति दी जा चुकी है। स्मार्ट क्लासेज में कंप्यूटर और प्रोजेक्टर के जरिए बच्चों को पढ़ाया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
11:58:12 PM
आगामी चुनाव में जीतनराम मांझी को फिर साथ लाएगी भाजपा? सम्राट चौधरी का यह बयान बयां कर रहा पूरा मामला
लोकसभा चुनाव में सीटाें को लेकर असमंजस में फंसे पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के लिए भाजपा का दरवाजा खुला हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शनिवार को कहा- मांझी बड़े नेता हैं। देखिए, आगे क्या होता है? पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
11:25:54 PM
सुशील मोदी ने महागठबंधन सरकार को घेरा, कहा- शराबबंदी कानून दलित-पिछड़ा विरोधी और अमीरों पर मेहरबान
पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वो हमेशा शराबबंदी के पक्ष में रहे हैं, लेकिन छह साल में कानून में बार-बार बदलाव करते हुए इसे दलित-आदिवासी-पिछड़ा विरोधी बना दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
9:54:47 PM
क्रिकेट मैच के विवाद में दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत, एक पीएमसीएच रेफर
जहानाबाद के परस बिगहा थाना क्षेत्र के अमैन गांव में शनिवार की शाम क्रिकेट खेलने के विवाद में दो युवकों को गोली मार दी गई जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
9:45:27 PM
Odisha Train Accident: ससुर का श्राद्ध कर्म कर वापस लौट रहे दामाद की मौत, परिवार में मचा कोहराम
ओडिशा के बालेश्वर जिले में शुक्रवार को कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही बहेड़ा थाना क्षेत्र के उफरदाहा गांव में कोहराम मच गया। मधुबनी जिले पंडौल प्रखंड के गंधवारी निवासी उनके दामाद अपने ससुर रामविलास यादव के श्राद्ध कर्म में भाग लेकर वापस रोजी रोजगार के लिए चेन्नई जा रहे थे, उनकी रेल हादसे में मौत हो जाने की सूचना से ससुराल में कोहराम मचा हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
9:17:33 PM
पूर्णिया के चाचा-भतीजा हत्याकांड में 10 साल बाद आया कोर्ट का फैसला, 35 दोषियों को उम्रकैद की सजा
30 जनवरी 2013 को केनगर थाना क्षेत्र के बेगमपुर में दिनदहाड़े दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। अब इसी दोहरे हत्याकांड के मामले में शनिवार को सजा पंचम अपर जिला जज आरआर सहाय के न्यायालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम 35 आरोपितों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
7:14:41 PM
पूर्णिया में बरातियों से भरी अर्टिगा खड़े ट्रक से टकराई, 2 बच्चियों समेत 5 की मौत
एनएच-31 पर पूर्णिया शहरी परिक्षेत्र के मरंगा थाना के समीप बरातियों से भरी एक अर्टिगा कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इसमें दो बच्चियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार बच्चे व बच्चियां समेत कुल नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
5:55:09 PM
PM उम्मीदवार बने नीतीश कुमार तो देंगे साथ: मुकेश सहनी
शेखपुरा के बरबीघा के पटेल नगर में एक निजी समारोह में शामिल होने के लिए आए वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने बड़ी बात कही। शुक्रवार की देर रात्रि उन्होंने कहा कि बिहार का बेटा यदि भारत का प्रधानमंत्री बनता है तो उनके लिए खुशी की बात है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4:34:41 PM
ओडिशा ट्रेन हादसे में बिहार के तीन लोगों की मौत
पटना। ओडिशा ट्रेन हादसे में बिहार के तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इसमें मधुबनी के दो और जमुई के एक युवक की मौत हुई है। मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड के परमानंदपुर निवासी डोमी सदाय के पोते सुंदर सदाय और उनके दामाद की मौत की सूचना से घर में कोहराम मचा है।
वहीं, जमुई के बरहट थाना क्षेत्र के पाड़ों बाजार निवासी रणवीर कुमार उर्फ छोटू की मौत से लोग सदमे में है। मृतक का भतीजा गौतम कुमार और मिथलेश कुमार घायल बताए जा रहे हैं। मृतक बेंगलुरु में मजदूरी करता था। वह अपने घर वापस आ रहा था।
4:16:14 PM
हाजीपुर में ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े लाखों की लूट
वैशाली। हाजीपुर शहर में औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़ी यूसुफपुर स्थित ज्वेलरी दुकान से बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े भारी मात्रा में सोना-चांदी और नगद रुपए लूट लिए। घटना की सूचना पर एसपी रविरंजन कुमार, औद्योगिक थाना अध्यक्ष, नगर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। पूरी खबर पढ़ें
2:48:28 PM
पूर्णिया में चार लोगों की सड़क हादसे में मौत
पूर्णिया। पूर्णिया में मरंगा थाना क्षेत्र के मरंगा-हरदा के बीच एनएच 31 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक रफ्तार कार टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, तीन बच्चे सहित आधा दर्जन लोगों के जख्मी होने की खबर है। मृतकों की पहचान की जा रही है।
1:23:41 PM
बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता बने शकील अहमद
पटना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कदवा विधायक डा शकील अहमद को बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल का नेता नियुक्त किया गया है। बिहार कांग्रेस में अब तक यह पद भागलपुर विधायक अजीत शर्मा के पास था। विधानमंडल दल के नेता चयन के लिये आब्जर्वर बनाए गए बिहार के पूर्व प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने शकील अहमद के नाम की घोषणा की। इससे पहले पार्टी विधायक दल की बैठक में विधानमंडल दल के नेता के नाम पर विचार विमर्श किया गया।
12:37:41 PM
पटना में स्वतंत्रता संग्राम ट्रेन पर पथराव
पटना। झांसी से हावड़ा जा रही स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस के टॉयलेट में छिपकर दो तस्कर शराब की खेप लेकर जा रहे थे। दोनों ने टॉयलेट को अंदर से लॉक कर लिया था, जिससे यात्री परेशान थे। यात्रियों ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी। इसके बाद शराब तस्करों को छुड़ाने के लिए उपद्रवियों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। पूरी खबर पढ़ें
10:14:38 AM
बिहार बोर्ड 10वीं कम्पार्टमेंट रिजल्ट आज होगा जारी
पटना। Bihar board 10th Compartmental Result: बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम शनिवार दोपहर 1:30 बजे जारी किया जाएगा। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनन्द किशोर मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम 2023 घोषित करेंगे। जिन छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की कंपार्टमेंट परीक्षा दी थी, वे परिणाम जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।
9:38:37 AM
मधुबनी में पुलिस वाहन हादसे का शिकार, तीन जवान जख्मी
Madhubani: मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाने के सोहरौल गांव के निकट शुक्रवार की रात गस्ती में जा रही पुलिस की गाड़ी पुल के नीचे पलट गई। इस दुर्घटना में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं। गंभीर रूप से जख्मी एएसआई देव कुमार शर्मा, चालक मनीष कुमार को उचित इलाज के लिए DMCH रेफर कर दिया गया है। वहीं, पुलिसकर्मी समर बहादुर प्रसाद का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस गाड़ी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है।
9:04:59 AM
वीडियो कॉल से महिला पुलिसकर्मियों की परेशानी बढ़ी
Bhagalpur News: भागलपुर में महिला पुलिसकर्मी वीडियो कॉल से परेशान है। कॉल करने वाला खुद को पुलिस केंद्र का प्रचारी प्रवर (सार्जेंट मेजर) बताते हुए सबसे पहले पूछता है, शादीशुदा हो या कुंवारी। फिर चेहरा दिखाने को कहता है। इसके बाद अश्लील बातें करना शुरू कर देता है। पूरी खबर पढ़ें
8:36:11 AM
हर्ष फायरिंग में युवक की मौत पर बवाल
Arrah News: भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के चेता टोला गांव में शुक्रवार की देर रात बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। वारदात के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। भीड़ ने हथियारबंद तत्वों में शामिल एक शख्स को धर दबोचा और उसकी जमकर धुनाई कर दी। पूरी खबर पढ़ें
7:45:37 AM
बिहार के 11 शहरों में हीटवेव का अलर्ट
Bihar Weather Update: पटना समेत प्रदेश में भीषण गर्मी का सितम जारी है। गर्म हवाएं कहर बरपा रही हैं। अगले तीन दिनों तक राहत की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने उष्ण लहर को लेकर अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के 11 शहरों के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, सुपौल, जमुई, बांका और भागलपुर जिलों के लिए हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें
10:44:58 PM
लखीसराय में थाने के अंदर प्रेमी ने की खुदकुशी की कोशिश, पुलिस ने शौचालय का दरवाजा तोड़कर
शुक्रवार की शाम चानन थाना क्षेत्र के भंडार गांव से बीते दिनों फरार हुए प्रेमी युगल को पुलिस ने मननपुर बाजार से बरामद कर लिया। इस बीच थाने के अंदर प्रेमी ने आत्महत्या की कोशिश की।
युवक सुजीत ने शौचालय का बहाना बनाकर थाने में तैनात चौकीदार के साथ परिसर स्थित शौचालय में गया। चौकीदार बाहर खड़ा था और सुजीत ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। उसने अपने गले पर ब्लेड से वार कर लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
10:13:12 PM
सीतामढ़ी से JDU सांसद को फंसाने के लिए पूजा बनी मोहरा: पुलिस जांच के दौरान हनीट्रैप केस में ये बातें
सीतामढ़ी से जदयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू के साथ हनीट्रैप, आपत्तिजनक तस्वीरें और ब्लैकमेलिंग के केस में पटना के शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। पुलिस का मानना है कि सांसद को फंसाने के लिए पूजा नामक एक युवती को दो लोगों ने मिलकर मोहरा बनाया है। हालांकि, अभी जांच शुरुआती दौर में ही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
8:57:36 PM
सम्राट चौधरी ने CM को गजनी बताया, बोले- नीतीश कुमार ने ही बिहारियों को शराब के नशे में धकेला
शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर जमुई पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी एक बार फिर मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए दिखे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गजनी फिल्म का हीरो बताते हुए मेमोरी लॉस मुख्यमंत्री बताया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
7:51:45 PM
शिवहर में घंटों तक सड़क पर तड़पने के बाद युवक की मौत, अज्ञात वाहन कुचलकर फरार
शिवहर जिले के हिरम्मा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में बारात जा रहे युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना गुरुवार की आधी रात की है। मृतक की पहचान सुरगाही पंचायत के कोलसो मोतनाजे गांव निवासी अरुण कुंवर के पुत्र रविशंकर कुंवर (24) के रूप में की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
6:20:36 PM
शिवहर: बिन मां की बच्ची के साथ अधेड़ ने घर में घुसकर किया दुष्कर्म
शिवहर जिले के तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात एक अधेड़ ने घर में घुसकर 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। बच्ची के जोर-जोर से चिल्लाने के बाद आरोपी फरार हो गया। शुक्रवार की दोपहर को ग्रामीणों ने आरोपी कैलाश पासवान को दबोच लिया और उसकी पिटाई कर दी। साथ ही पीड़ित बच्ची, उसके स्वजन और आरोपित को लेकर सरपंच के पास पहुंचे, लेकिन सरपंच ने मामले को गंभीर बताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कही। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5:41:44 PM
गोपालगंज: आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में तेजस्वी यादव के मामा पर लगा जुर्माना
करीब ढाई साल पुराने एक मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के मामा और पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद यादव उर्फ साधु यादव को अदालत ने शुक्रवार को दोषी करार दिया है। इसके लिए पूर्व सांसद पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया है। मामला 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने का है। अभियोजन पदाधिकारी आनंद शर्मा ने इसकी पुष्टि की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
4:39:06 PM
सीतामढ़ी: पुलिस मुख्यालय से सटे बंधन बैंक में नकाबपोश बदमाशों ने की 10 लाख की लूट
सीतामढ़ी के जिला मुख्यालय डुमरा से सटे सिमरा में बंधन बैंक की शाखा से 10 लाख रुपये की लूट हुई है। नकाबपोश अपराधियों ने बेखौफ होकर लूटपाट मचाई और निकल गए। यह बैंक पुलिस मुख्यालय से बिल्कुल सटा हुआ है। लूट की सूचना मिलते ही नजदीकी थाना पुलिस पहुंच गई। थानाध्यक्ष जन्मेजय राय ने बताया कि अभी छानबीन चल रही है। लूट कैसे हुई इसके बारे में पुलिस का कहना है कि छानबीन चल रही है। बैंक के स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
3:49:54 PM
गोपालगंज: पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का किया भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार
गोपालगंज शहर के कॉलेज रोड स्थित वार्ड 25 के एक घर में पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान दो महिलाओं समेत आठ लोगों को पकड़ा है,जिसमें रैकेट चलाने वाली सरगना भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों की पांच बाइक, 10 मोबाइल फोन, तीन पैकेट सील कॉन्डम और छह इस्तेमाल किए गए कॉन्डम भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि सरगना गुबी खातून पति की मौत के बाद देह व्यापार का धंधा करने लगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
3:25:51 PM
भागलपुर : भाई ने यश बन मॉडल को दिया धोखा, अब बहन दे रही धमकी
नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी और उसके परिवार को मॉडलिंग की ट्रेनिंग देने वाले रांची तनवीर खान की बहन ने धमकी दी है। बहन ने पीड़िता के घर कॉल कर कहा कि भाई बहुत जिद्दी है, वो आपकी बेटी से निकाह कर के ही रहेगा। इसके बाद पीड़िता की मां ने रांची पुलिस से आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
1:05:43 PM
वैशाली: किशोरी से दरिंदगी, सामूहिक दुष्कर्म के बाद पिलाया जहर
बलिगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय एक युवती के साथ पांच बदमाशों के सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। पीड़िता को पहले इलाज के लिए पीएचसी लाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवती की हालत गंभीर है। बताया जाता है कि हैवानियत के बाद युवती की हत्या करने की नीयत से दरिंदों ने युवती को जहर पिला दिया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
12:56:13 PM
लखीसराय : तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत, दो जख्मी
मुंगेर-लखीसराय एनएच 80 पर सूर्यगढा थाना के रतनूपुर के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई और दो लोग बुरी तरह जख्मी हैं। मृतक की पहचान मुस्तफापुर निवासी 60 वर्षीय सुनैना देवी के तौर पर हुई है। सुनैना के पति गणेश और नाती अंकित कुमार घायल हैं। दोनों को आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
12:26:01 PM
रिश्तेदार की प्रताड़ना से परेशान छात्रा ने पुलिस से लगाई गुहार
मुजफ्फरपुर थाना क्षेत्र में रिश्तेदार की प्रताड़ना व ब्लैकमेल से परेशान होकर छात्रा ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। कहा कि वह कॉल पर गंदी-गंदी बातें करते हैं और नग्न तस्वीरें भेजते हैं। अपनी आपबीत बताते हुए छात्रा रो पड़ी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पूर्वी चंपारण का एक आरोपित रिश्तेदार छात्रा को कॉल कर व तस्वीर भेजकर ब्लैकमेल कर रहा है। इसके कारण छात्रा मानसिक रूप से परेशान है। छात्रा दूसरे राज्य में रहकर पढ़ाई कर रही थी, लेकिन आरोपी रिश्तेदार के प्रताड़ना व ब्लैकमेल के कारण छात्रा घर आ गई है। इसके कारण छात्रा का पढ़ाई भी बाधित हो गया है।
12:09:28 PM
मुजफ्फरपुर : लीची व्यवसायी की कार में ट्रक ने मारी टक्कर, बाप-बेटा जख्मी
अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां ओपी के पास गुरुवार की सुबह ट्रक ने स्कार्पियो में टक्कर मार दी, जिससे स्कार्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान कुढ़नी थाने के सुमेरा गांव के मो. फैज और पुत्र मो. मौसूर के रूप में हुई है। अहियापुर पुलिस ने ट्रक व स्कार्पियो को जब्त कर लिया है। मो. फैज लीची का व्यवसायी करते है। अपने गांव स्थित कुढ़नी से झपहां स्थित लीची बगान जा रहे थे।
9:37:35 AM
हाजीपुर में किशोरी से दरिंदगी, पीड़िता सदर अस्पताल रेफर
हाजीपुर के पातेपुर के बलिगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 साल की किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता को पातेपुर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर किया गया है। इस मामले में बलिगांव पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
8:42:31 AM
आरा में बरात में डांसर से दुर्व्यवहार करने पर बवाल, दूल्हा समेत पांच बरातियों की जमकर पिटाई
भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबहा ओपी के मानपुर गांव में गुरुवार की देर रात बरात में डांस करने के दौरान बवाल हो गया। डांसर से दुर्व्यवहार करने का विरोध करने पर दूल्हा समेत पांच बरातियों की जमकर पिटाई कर दी गई। जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गए और शादी की रस्में रुक गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
8:01:42 AM
बिहार में गर्मी बढ़ाएंगे लू के थपेड़े
बिहारवासियों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है। पटना व इसके आसपास इलाकों में गर्म हवा के कारण लोग परेशान रहेंगे। वहीं, मौसम विभाग ने नौ जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर यहां पढ़ने के लिए क्लिक करें।
11:58:32 PM
पटना के स्कूल में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
पटना के संपतचक के बेरिया में स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में गुरुवार देर रात अचानक से आग लग गई। हवा के तेज झोंकों के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्कूल परिसर में लगी इस भीषण आग के कारण आसपास अफरातफरी मच गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
10:41:03 PM
मासूम से हैवानियत करने वाले आरोपी को 20 साल की सजा
कटिहार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश और पोस्को अधिनियम के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन रमन की अदालत ने 10 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म मामले में दोषी रौतारा थाना अंतर्गत शिवनगर हरीशपुर के शाह आलम को 20 साल की सश्रम जेल की सजा दी है।
इसके साथ ही 25 हजार का जुर्माना भी लगाया है। 17 जनवरी 2022 के मामले में आठ गवाहों की गवाही हुई है, जिसके आधार पर न्यायाधीश ने यह फैसला सुनाया है। पीड़िता के दादा ने मामला दर्ज कराया था।
10:39:17 PM
राजस्थान के रेगिस्तानी जिले जैसलमेर से भी गर्म रहा बिहार का पटना शहर
पटना सहित प्रदेश के अधिकतर जिले गुरुवार को भीषण गर्मी की चपेट में रहे। लू से आम लोगों के साथ पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। गुरुवार को पटना शहर राजस्थान के रेगिस्तानी जिले जैसलमेर से भी अधिक गर्म रहा। पटना का अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं जैसलमेर का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञानी संजय कुमार ने बताया कि राजस्थान के पास एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। इसके कारण वहां से आने वाली गर्म हवा के कारण प्रदेश में अगले पांच दिनों तक उष्ण लहर का प्रभाव बना रहेगा। प्रदेश के नौ जिले के पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, मधुबनी, सुपौल और सहरसा में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 10 जून के बाद मौसम में बदलाव आने के आसार हैं।
9:09:44 PM
सुपौल: 44 साल बाद मिला महिला कॉलेज को स्थाई प्राचार्य
सुपौल के सत्येंद्र नारायण सिंह महिला महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अवनींद्र कुमार सिंह को विश्वविद्यालय ने स्थाई प्राचार्य के रूप में स्वीकृति प्रदान कर दी। 44 साल बाद इस कॉलेज को स्थाई प्राचार्य मिला है। इस अवसर पर महाविद्यालय सभागार में एक समारोह का आयोजन किया गया और प्राचार्य अवनींद्र कुमार सिंह को सम्मानित किया गया।
9:06:35 PM
नारायण: शिक्षक पर लगा अश्लील हरकत करने का आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया
मध्य विद्यालय अनुसूचित जाति टोला भ्रमरपुर के शिक्षक तरुण कुमार झा पर एक छात्रा ने बुधवार को अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। पुलिस की टीम ने गुरुवार को स्कूल पहुंचकर जांच की और इसके बाद शिक्षक को हिरासत में ले लिया।
छात्रा का आरोप है कि विद्यालय में तरुण कुमार झा गंदी हरकत और गंदी बातें करते हैं। बताया गया कि तत्काल शिक्षक अन्य विद्यालय में प्रतिनियुक्ति होगी, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिनियुक्ति समाधान नहीं है। कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
7:33:24 PM
अररिया: अनियंत्रित कार गड्ढे में पलटी, महिला की मौत, तीन जख्मी
अररिया के नरपतगंज फारबिसगंज में केरोसिन तेल डिपो के पास एनएच-57 पर बुधवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 15 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई। घटना के बाद पहुंचे स्थानीय ग्रामीण व नरपतगंज पुलिस ने कार सवार महिला सहित चार लोगों बाहर निकाला और इलाज के लिए नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
6:18:45 PM
शौच के लिए गई महिला के साथ आधा दर्जन दरिंदों ने की दरिंदगी, अधमरी हालत में मिली
छपरा के भेल्दी थाना क्षेत्र के एक गांव से दरिंदगी का बेहद रोंगटे खड्े कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां देर रात शौच के लिए गई एक महिला से दर्जन भर दरिंदों ने दरिंदगी की। पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, महिला को अकेला देखकर नशे में धुत्त चैनपुर गांव के आरोपी रंजीत कुमार सिंह और राजेश शर्मा अपने अन्य साथियों के साथ दरिंदगी की इस घटना को अंजाम दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
6:11:34 PM
पूर्वी चंपारण: तीन दिन से लापता युवक का झाड़ी से मिला शव, पीट-पीटकर की गई हत्या
पूर्वी चंपारण के मुफस्सिल थाना के जमला गांव से तीन दिन पहले लापता युवक रमेश ठाकुर ((29 साल) की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। गांव के ही सरेह में स्थित ब्रह्मस्थान के पास स्थित एक झाड़ी से बुधवार की देर शाम पुलिस ने शव बरामद किया। शव की हालत बेहद खराब थी। पुलिस ने आसपास के गांव के लोगों को सूचना देकर शव की पहचान कराई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर भेज दिया।
इस सिलसिले में रमेश की पत्नी राधा देवी ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि सोमवार की शाम पति घर से निकले थे। तब से वो घर नहीं लौटे। इस बीच उनका शव बुधवार की देर शाम जमला गांव के पास ब्रह्मस्थान के पास झाड़ी से मिला।
6:07:03 PM
महिलाओं के विवाद में चले लाठी-डंडे, पीट-पीटकर अधेड़ की ले ली जान
पूर्वी चंपारण जिले के पताही थानाक्षेत्र के भकुरहिया गांव में आपसी रंजिश और महिलाओं के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें 56 वर्षीय मोमिला साह की जान चली गई। घटना की सूचना पर पकड़ीदयाल के पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार सिंह व थानाध्यक्ष अनुज कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा है।
बताया गया है कि मोमिला साह व उनके पड़ोसी दुखा बैठा के स्वजनों के बीच गाली-गलौज से शुरू हुए विवाद को लेकर मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान मोमिला साह को दूसरे पक्ष के लोग उन्हीं के दरवाजे पर पीटने लगे। इसमें मौके पर ही मोमिला की मौत हो गई।
5:45:49 PM
सासाराम हिंसा मामले में जेल में बंद भाजपा नेता की जमानत याचिका खारजि
रोहतास की जिला अदालत ने गुरुवार को सासाराम हिंसा मामले में गिरफ्तार भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की जमानत याचिका खारिज कर दी है। अब पूर्व विधायक पटना हाईकोर्ट में में जमानत अर्जी लगाएंगे। भाजपा नेता 29 अप्रैल से जेल में हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
3:21:48 PM
औरंगाबाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, बाइक छीनने का किया था विरोध
औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढाबीपर गांव के पास बदमाश एक युवक से बाइक छीनने लगे, जब उसने विरोध किया तो पीट-पीट कर मार डाला। मृतक की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के हथबोर गांव निवासी महावीर यादव के 22 साल के पुत्र छोटू कुमार के तौर पर हुई है।
3:10:12 PM
मोहनिया के SDM के ठिकानों पर छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला
आय से अधिक संपत्ति मामले में मोहनिया SDM के पटना, मोहनिया और बेतिया ठिकानों पर निगरानी विभाग ने छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह तीन वाहनों पर सवार होकर विजिलेंस की टीम अचानक एसडीएम के पैतृक गांव पहुंच गई और छापेमारी शुरू कर दी। एसडीएम के घर के बाहर पुलिस के जवान तैनात हैं। घर के अंदर किसी बाहरी व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं है।
2:51:54 PM
मिथिला पहुंचे ‘राम-सीता’, लोगों ने किया भव्य स्वागत
रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया और राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल गुरुवार को दरभंगा पहुंचे। राम-सीता की एक झलक पाने के लिए दरभंगा एयरपोर्ट पर लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा। वेद मंत्रोच्चार एवं शंख ध्वनि के साथ भव्य स्वागत किया गया। दोनों कलाकार भी गदगद नजर आए।
इसके बाद दोनों कलाकार घनश्यामपुर प्रखंड के गोई मिश्र लगमा गांव के लिए रवाना हो गए। दरअसल, दीपिका और अरुण गोविल भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह वाणिज्य प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सुरेश झा और वीणा झा के सुपुत्र सर्वज्ञ झा के उपनयन संस्कार समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं।
2:36:15 PM
अरवल: बंधन बैंक के कर्मी के चेहरे मारी गोली-हालत गंभीर, 95 हजार नकद की लूट
पटना-औरंगाबाद एनएच-139 पर कलेर सोन नहर पुल के पास एक बाइक सवार बदमाशों ने कलेर बंधन बैंक के एक कर्मी के चेहरे पर गोली मारकर 95 हजार रुपये की लूट की है। स्थानीय लोगों ने बुरी तरह जख्मी बैंककर्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में भर्ती कराया, जहां से पीड़ित को पहले सदर अस्पताल अरवल और फिर पटना रेफर कर दिया है। घायल की पहचान जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के निगवां गांव निवासी चंदेश्वर यादव के पुत्र मनीष कुमार के रूप हुई है।