Latest News करियर राजस्थान

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एग्रीकल्चर और असिस्टेंट ऑफिसर की लिखित परीक्षा तिथि की घोषित, देखें तिथि


: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission, RPSC) ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए लिखित परीक्षा और स्क्रीनिंग टेस्ट की तिथि रिलीज कर दी है। इसके अनुसार, असिस्टेंट स्टेटिकल (Asst. Statistical Officer) असिस्टेंट डायरेक्टर ( Asst. Director), सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (Sr. Scientific Officer) केमिस्ट (Chemist) असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर ( Asst. Agriculture Officer) असिस्टेंट प्रोफेसर (Asst. Professor) सहित अन्य पदों के लिए परीक्षा 05 मई, 2022 को आयोजित की जाएगी।

जारी शॉर्ट नोटिस के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर, बोर्ड स्पेशियलिटी एंड सुपर स्पेशियलिटी (मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट (Assistant Professor (Broad Specialty & Super Specialty) (Medical Education Department) के पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट 05/06 मई 2022 को आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, एनेस्थिसियोलॉजी / जनरल मेडिसिन / जनरल सर्जरी सहित विभाग के लिए परीक्षा / प्रसूति एवं स्त्री रोग / नेत्र विज्ञान और टीबी और चेस्ट 05 मई को आयोजित किया जाएगा। वहीं ऑर्थोपेडिक्स / पीडियाट्रिक्स / साइकियाट्री / रेडियोडायग्नोसिस / कार्डियोलॉजी और न्यूरो सर्जरी विषयों के लिए 06 मई 2022 को निर्धारित किया गया है।