Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

Bihar: एक चिंगारी ने छीना कई लोगों का आशियाना, दानापुर दियारा में 42 झोपड़िया जलीं


दानापुर, दियारा के मानस नया पानापुर में बुधवार को तीन दर्जन से अधिक झोपड़ीनुमा घरों में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लगी और देखते ही देखते कुछ देर में ही आग ने विकराल रूप ले लिया।

स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। ग्रामीणों की सूचना पर अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा, जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। आग लगने से नकदी और सामान जल गए। सूचना मिलने पर पहुंचे अंचलाधिकारी अमृतराज बंधु और जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार से जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार, अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस नया पानापुर निवासी दीपा राय के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। पछुआ हवा से आसपास के घर भी आग की चपेट में आ गए। एक-एक कर तीन दर्जन से अधिक झोपड़ियां धू-धूकर जलने लगी।

ग्रामीणों की सूचना पर अग्निशमन की गाड़ियां भी पहुंची। अग्निशमन दस्ता ने लोगों के सहयोग से काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से दीपा राय, मोहर राय, अशर्फी राय, बृजासर राय, प्रेमधर राय, देव वचन राय, जगन राय, सिपाही राय, लखिया देवी, चंद्रिका राय समेत 42 लोगों के घर जलकर राख हो गए।

पीड़ित परिवारों को दी जाएगी राहत सामग्री

अगलगी की खबर मिलने पर अंचलाधिकारी अमृत राज बंधू, पूर्व जिला पार्षद ओमप्रकाश राय, भाजपा नेता भाई सनोज यादव, मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू कुमार पहुंचे और घटना की जानकारी ली। अंचलाधिकारी ने बताया कि आगजनी में कुल 42 परिवारों का घर जल गया। पीड़ित परिवारों की सूची बनाकर राहत सामग्री दी जाएगी।