Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार

Bihar: ‘कोई मुंह फुलाए हुए है तो इसमें…’, फिर क्यों नाराज हुए जीतन राम मांझी? सुना दी जमकर खरी-खोटी


पटना। आईटी नोटिस के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी विरोध पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता और गया से एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी का बड़ा बयान सामने आया है। जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) फिर पुराने फॉर्म में नजर आए हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर सिलसिलेवार तरीके से हमला किया है।

 

जीतन राम मांझी ने कहा है कि ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’, एक बेईमान आदमी खुद को बचाना चाहता है। दुनिया की नजरें उनपर बनी हुई है इसलिए खुद के बचाव के लिए पहले से ही बयान देने लगते हैं। इसे कहते हैं ‘चोर मचाए शोर’, इसी तरह का काम कांग्रेस कर रही है।

जीतन राम मांझी ने सुनाई गांव में चोरों की कहानी

जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि गांव में पहले चोर 8 से 10 की संख्या में आते थे। जब गांव वाले शोर मचाते थे तो 4 चोर पूरब की दिशा में भागते थे तो 4 पश्चिम की दिशा में भागते थे। अगर गांव वाले पश्चिम की दिशा में चोर को पकड़ने दौड़ते तो पूरब वाले चोर शोर मचाते हुए कहते थे सभी चोर पश्चिम दिशा में भागे हैं।

महागठबंधन में कोई फुलाए बैठा है तो कोई कुछ बात कर रहा है

जीतन राम मांझी ने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी और नीतीश कुमार हैं तो दूसरी तरफ महागठबंधन में सीट बंटवारा नहीं हो पा रहा है। कोई मुंह फुलाकर बैठा है तो कोई स्वतंत्र चुनाव लड़ने की बात करता है। तो इसमें अपना फूट के चलते और अपने कुकर्म के चलते ध्वस्त हो रहे हैं लेकिन ठीकरा दूसरे पर फोड़ रहे हैं। हर हारा हुआ और प्रताड़ित आदमी कहता है इस बार नहीं तो अगले बार जीतेंगे।