पटना, । कुछ दिनों पहले एक गाना ‘सोनू हमरा पे भरोसा काहे नईखे…’ सबकी जुबान पर चढ़ गया था। इन दिनों यह गाना सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के दो घटक दलों भारतीय जनता पार्टी (BJP) व जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेताओं के परस्पर विरोधी बयानों से याद आ जाता है। ताजा मामला बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति और जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सलीम परवेज (Salim Parwez) के बयान का है। ज्ञानवापी विवाद (Gyanvapi Controversy) में उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लिया। साथ ही यह भी कहा कि बिहार में जब तक नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मुख्यमंत्री हैं, सभी मस्जिद, मदरसे एवं कब्रिस्तान सुरक्षित हैं।
वैशाली में जेडीयू के कार्यक्रम में दिया बयान
वैशाली जेडीयू के हाजीपुर दिग्घी स्थित प्रधान कार्यालय में बिहार प्रदेश जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व बिहार विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में अल्पसंख्यकों के हित में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। सरकार अप्लसंख्यकों के कल्याण एवं उनकी सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे, सभी मस्जिद, मदरसे एवं कब्रिस्तान सुरक्षित हैं।