पटना। झारखंड के बाद अब बिहार के कांग्रेस (Congress) विधायक हैदराबाद पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के 16 विधायक रविवार को हैदराबाद पहुंचे हैं। बत दें कि बिहार में नवनिर्वाचित एनडीए सरकार का शक्ति परीक्षण (Bihar Floor Test) 12 फरवरी को होने की संभावना है।
वहीं, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि नई सरकार बन गई है, हम सभी विधायक उन्हें बधाई देने के लिए यहां आए हैं। हम सीएम से मिलेंगे और उन्हें बधाई देंगे।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार के विश्वासमत हासिल करने के पहले कांग्रेस ने अपने विधायकों को दिल्ली बुला लिया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को दिल्ली पहुंचने वाले पार्टी के 16 विधायकों के साथ बैठक की।
विधायकों को प्रदेश से बाहर रखने की रणनीति
विश्वासमत के दौरान पार्टी को एकजुट रखने और किसी प्रकार की टूट से बचाने के लिए कांग्रेस विधायकों को प्रदेश से बाहर रखने की रणनीति बनाई गई है।
दिल्ली में शनिवार को हुई बैठक में सम्मिलित नहीं होने वाले विधायकों में मनिहारी के विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, विक्रम के विधायक सिद्धार्थ एवं अररिया के विधायक आबुदुरहमान के नाम हैं। आबुदुरहमान ने अररिया में अपनी पुत्री के ऑपरेशन के कारण नहीं पहुंचने का तर्क दिया।
वहीं, सिद्धार्थ रविवार को दिल्ली पहुंच सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि शाम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने विधायकों से औपचारिक बात की। साथ ही सभी विधायकों को एकजुट रहने का मंत्र दिया।