Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार

Bihar : 8 अप्रैल को होगी बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई


Bihar BEd Entrance Exam 2023: बिहार के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में बीएड प्रोगाम में एडमिशन की राह देख रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (Lalit Narayan Mithila University) ने बैचलर ऑफ एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (बिहार बीएड सीईटी) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी biharcetbed-lnmu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन कने की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2023 है। लास्ट डेट बीतने के बाद बिहार बीएड सीईटी 2023 के लिए कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। हालांकि, उम्मीदवार 16 मार्च से 20 मार्च, 2023 के बीच बिहार बीएड सीईटी 2023 आवेदन पत्र को विलंब शुल्क के साथ जमा कर सकते हैं।

 

30 मार्च को रिलीज होंगे एडमिट कार्ड

बिहार बीएड सीईटी प्रवेश परीक्षा के लिए हॉल टिकट 30 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट पर हॉल टिकट जारी करेंगे। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके बिहार B.ED CET 2023 एडमिट कार्ड एक्सेस कर पाएंगे और डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 8 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जानी है।

ये होगी फीस

बिहार बीएड सीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। वहीं, ईबीसी / बीसी / महिला / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये होगी।

हालांकि एससी / एसटी वर्ग को बतौर फीस 500 रुपये देनी होगी।

Bihar BEd Entrance Exam 2023: बिहार बीएड सीईटी फॉर्म भरने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

बिहार बीएड सीईटी फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले उम्मीदवाों को आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर जाना होगा।अब होमपेज पर बिहार बीएड सीईटी 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें। फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें। फॉर्म को चेक करें और डाउनलोड करें, प्रिंटआउट लें