News TOP STORIES पटना बिहार राष्ट्रीय

Bihar Bandh: पटना, दरभंगा व भागलपुर में रोकी ट्रेनें;


पटना ।  रेलवे की गैर तकनीकी लोकप्रिय संवर्ग की भर्ती परीक्षा (RRB NTPC) में धांधली के आरोप में छात्र आंदोलन लगातार बढ़ता दिख रहा है। आंदोलन के पांचवे दिन शुक्रवार को छात्र संगठनों ने बिहार बंद का आह्वान किया है। इसे कई छात्र संगठनों व महागठबंधन (Mahagathbandhan) के घटक दलों सहित विपक्ष ने समर्थन दिया है। इस मामले में बिहार में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (BJP) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को छोड़कर छोड़ कर सभी घटक दल भी बंद समर्थकों के साथ खड़े दिख रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने पटना में जगह-जगह सड़क जाम कर दिया है। अभी तक पटना, दरभंगा, वैशाली, मोतिहारी, आरा व समस्‍तीपुर सहित कई जगहों से सड़क जाम की खबरें मिल रहीं हैं। पटना, भागलपुर व दरभंगा में ट्रेनें भी रोकी गईं हैं। इस बीच छात्रों को भड़काने के आरोपित पटना के खान सर (Khan Sir) ने छात्रों से आंदोलन में शामिल नहीं होने की अपील कर दी है। बंद को देखते हुए पूरे राज्‍य में पुलिस अलर्ट मोड में है।

12:50 PM- बंद के दौरान शिवहर शहर के जीरोमाइल टावर चौक पर आरजेडी ने टायर जलाकर और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान शहर के मेन रोड पर मानव श्रृंखला बना कर कर विरोध जताया गया।

12:35 PM- लखीसराय में छात्र संगठनों ने रेलमंत्री का आश्वासन मिलने के कारण रेलवे स्टेशन पर ट्रैक को जाम नहीं करने का निर्णय लिया। हालांकि, उन्‍होंने रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया। कटिहार में शहीद चौक पर तथा खगड़िया में भी सड़कोंं पर आंदोलन होता दिखा।

12:16 PM- सहरसा के शंकर चौक पर पूर्व सांसद लवली आनंद के नेतृत्‍व में सड़क जाम किया गया। सहरसा में महागठबंधन समर्थकों ने एनएच 106 पर पस्तपार बाजार मुख्य चौक को जाम किया।

12:00 PM- बिहार बंद के दौरान पटना में एआइएसएफ के छात्रों ने हंगामा किया है। उन्‍होंने गांधी मैदान स्थित मैकडोनाल्ड में तोड़फोड़ की है।

11:40 AM- बंद समर्थकों ने जहानाबाद व अरवल में सड़कों पर आक्रोश मार्च निकाला। जहानाबाद और अरवल जिलाें में अबतक बंदी का कोई खास असर नहीं है। बाजार की अधिकांश दुकानें खुली हैं। निजी व छोटे यात्री वाहनों का परिचालन जारी है। भारी वाहनों का परिचालन बंद है। हालांकि, बंद समर्थक घूम-घूमकर लोगों से बंदी में सहयोग करने की अपील कर रहे हैं।

11:20 AM- बंद समर्थकों ने आरा में आरा-पटना राजमार्ग को जाम कर दिया है। आइसा व माले  कार्यकर्ताओं ने आरा बस स्टैंड के समीप जाम किया है। इससे पूर्व अबर पुल के समीप सड़क जाम कर कर विरोध-प्रदर्शन व टायर जलाकर आगजनी की।

11:00 AM- पटना के जगनपुरा मोड़ के पास आरजेडी ने जाम किया। इससे बाइपास पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। पटना के बाढ़ में रेलवे ट्रैक पर सैकड़ों की संख्या में छात्र पहुंचे। उन्‍होंने ट्रेन रोक कर नारेबाजी की। भागगलपुर में भी दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को छात्रों ने रोका।

10:40 AM- पटना के मसौढ़ी व धनरुआ में दुकानें बंद हैं। धनरुआ में पभेड़ी मोड़ पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर आगजनी की है। खुसरुपुर के मौसीमपुर में भी आरजेडी कार्यकर्ताओं ने फतुहा-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे को जाम किया है।