Latest News पटना बिहार

Bihar Crime: सिवान में 5 साल की बच्ची की हत्या के बाद बवाल,


  • बच्ची सोमवार की शाम से ही लापता थी. जब उसका कुछ पता नहीं चल तो परिजनों ने पचरूखी थाने में बच्ची के लापता होने की शिकायत की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

सिवानः जिले के पचरूखी थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को संदेहास्पद स्थिति में पांच साल की मासूम बच्ची की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने पूछताछ में हत्या की बात कुबूल कर ली है. यह माना जा रहा है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म भी किया गया है, हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है.

बच्ची की लाश मिलने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस पर रोड़ेबाजी करने की भी बात कही जा रही है. कुछ लोग इतने उग्र हो गए कि पुलिस के वाहन का शीशा भी तोड़ दिया. इधर, शव मिलने के बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

बीते सोमवार शाम से ही गायब थी बच्ची

इधर, परिजनों का कहना है कि बच्ची सोमवार की शाम से ही लापता थी. उन्होंने बच्ची को ढूंढने की पूरी कोशिश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद उन्होंने पचरूखी थाना में बच्ची के लापता होने की शिकायत की. सूचना के बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. कुछ लोगों से पूछताछ की.