Latest News पंजाब

पंजाब में गैंगस्टर, आतंकी और तस्कर बने पुलिस के लिए सिरदर्द,


  • चंडीगढ़. पंजाब (Punjab) में गैंगस्टर, आतंकी और तस्कर (Gangsters, Terrorists and Smugglers) पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं. पाकिस्तान (Pakistan) से ड्रोन के जरिए आने वाले हथियार, बम और ड्रग्स के मामलों की लंबे समय से चली आ रही जांच में पाया गया है कि पंजाब के बॉर्डर एरिया में बेरोजगार (Unemployed) और जरूरतमंद लोगों को पैसे का लालच देकर गैंगस्टर और आतंकी उनका इस्तेमाल करते आ रहे हैं. इस बात की पुष्टि खुद पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता (DGP Dinkar Gupta) ने की है.

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब से जुड़े गैंगस्टर अमेरिका, कनाडा, इटली, जर्मनी, मलेशिया और यूरोप के आतंकियों के इशारे पर भी काम करते हैं. गैंगस्टरों की मांग पर गैर कानूनी हथियारों को यूपी और मध्य प्रदेश से पंजाब तक लाया जाता है. पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक सूबे में तीन साल में 140 से अधिक हाईटेक रिवाल्वर और पिस्टल हुए बरामद हुए हैं. गैंगस्टरों से विदेशी हथियार भी बरामद हुए हैं जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि यह विदेशी आतंकियों की मदद से गैंगस्टरों तक पहुंचे हैं. डीजीपी दिनकर गुप्ता कहते हैं कि इसकी जांच राज्य पुलिस केंद्र की खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर कर रही है.