News TOP STORIES नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

Bihar: JDU विधायक की गाड़ी पर रिश्तेदारों की गुंडई, पुलिसवालों को पीटा; भतीजे समेत छह गिरफ्तार


भागलपुर, । भागलपुर में देर रात नशे की हालत में पुलिस से मारपीट करने के आरोप में जदयू विधायक के रिश्तेदार समेत छह लोगों को जोगसर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपित पूर्णिया के रुपौली विधानसभा सीट से जदयू विधायक बीमा भारती की गाड़ी पर सवार थे। पुलिस ने विधायक की गाड़ी जब्त कर ली है। बताया जा रहा है कि आरोपितों में जदयू विधायक का भतीजा भी शामिल है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की देर रात जोगसर पुलिस की गश्ती दल ने अनियंत्रित हालत में लग्जरी कार (बीआर 11 बीबी 7271) को आते देखा। आदमपुर चौक से सटे सीएमएस स्कूल के पास गश्ती दल के पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया, तो तेज गति में लग्जरी गाड़ी ने पुलिस की गश्ती गाड़ी को ही रौंदने का प्रयास किया। किसी तरह पुलिस की गश्ती गाड़ी के चालक ने बचाव करने में कामयाबी पाई।

गाड़ी रोककर करने लगे मारपीट

पुलिस ने बताया कि कार पर विधानसभा का प्रवेश पास, जदयू का लोगो वाला झंडा, मोनोग्राम भी लगा हुआ है। युवकों ने गाड़ी रोकी और पुलिस के साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे। आरोपितों ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की। उनका मोबाइल भी तोड़ दिया। सभी हमलावर नशे में धुत थे। पुलिस की गश्ती दल ने युवकों की हरकतें देख अनहोनी की आशंका को लेकर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को सूचना दी।

विधायक बीमा भारती के भतीजे हैं आरोपित

कुछ देर में ही पुलिस बलों के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष ने सभी छह आरोपितों को हिरासत में लिया और जोगसर थाने के हवालात में बंद कर दिया। आरोपितों में संजय कुमार मंडल और प्रशांत कुमार विधायक बीमा भारती के रिश्ते में भतीजे बताए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने भी इसकी पुष्टि की है।

गिरफ्तार आरोपितों में मधेपुरा निवासी पंकज कुमार, जोगसर के आदमपुर गुहा विला निवासी सन्नी देवराज, मधेपुरा निवासी रौशन कुमार, अररिया निवासी प्रशांत कुमार, खगड़िया निवासी अंकित कुमार और पूर्णिया बाजार निवासी संजय कुमार मंडल शामिल हैं। सभी आरोपितों के खिलाफ जोगसर थाने ने केस दर्ज करने की कवायद शुरू करते हुए कोतवाली इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष को अग्रसारित कर दिया है।