- बिहार में 38 जिलों के 58 प्रखंडों व 845 पंचायतों के लिए हुए ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरियों के पांचवें चरण के चुनाव की मतगणना आज सुबह से जारी है. रविवार को पांचवे चरण में जिला परिषद सदस्य, मुखिया पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच व पंच के आधा दर्जन पदाें के लिए मतदान हुए थे. अब वोटिंग के दो दिनों के बाद मतगणना हो रही है. जानकारी के मुताबिक कल, यानी 27 अक्टूबर को भी कई जिलों में मतगणना होगी.
Counting Results LIVE Updates….
दरभंगा जिले के बासोपट्टी की खौना पंचायत से हरि नारायण सहनी ने मुखिया पद पर जीत दर्ज की है.
बासोपट्टी की ही महिनाथपुर पंचायत से भोला साह और छतौनी पंचायत से किशोर साह मुखिया पद पर निर्वाचित घोषित हुए हैं.
लदनियां की पदमा पंचायत से मुखिया पद पर सुजीत कुमार पासवान ने जीत दर्ज की है.
शिवहर के डुमरी कटसरी प्रखंड की श्यामपुर पंचायत से प्रकाश कुमार गोलू जीते.
मोतिहारी के पताही में एक पिता ने मुखिया चुनाव में अपने बेटे को हरा दिया है.
औरंगाबाद के चौरी पंचायत से निशी कुमार की जीत, केसठ प्रखंड से जिला परिषद सीट पर विद्या भारती की जीत हुई है. कतिकनार पंचायत से मुखिया पद के लिए 1,609 मत लाकर छट्ठू राम हुए विजयी हुए हैं.
औरंगाबाद के दाउदनगर प्रखंड की शमशेर नगर पंचायत से अमृता देवी मुखिया बनी हैं.
बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर प्रखंड की कुंभी पंचायत से अशोक महतो, गोपालपुर पंचायत से आलोक ललन भारती जीते.
सीतामढ़ी के बाजपट्टी प्रखंड की मधुबन बसहा पश्चिम पंचायत से मुखिया पद से सुरेंद्र पासवान को जीत मिली.
पटना सिटी के खुसरूपुर प्रखंड की हरदास बीघा पंचायत से मुखिया पद पर बीए फाइनल की 21 वर्षीय छात्रा नीतू कुमारी की जीत हुई है. उसे 2,290 वोट मिले हैं. वह परीक्षा देने पटना गई है. आने के बाद प्रमाण पत्र लेगी. नीतू की दस महीने पहले ही शादी हुई है.
नालंदा के बिहारशरीफ स्थित मतगणना केंद्र के बाहर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.
बांका जिले के अमरपुर प्रखंड की कुशमाहा पंचायत से चिरंजीवी कर्ण ने मुखिया पद पर जीत हासिल की है. वहीं, लक्ष्मीपुर-चिरैया पंचायत से छतिश मंडल विजयी हुए हैं.
बगहा की संतपुर सहरिया पंचायत से मुखिया पद पर रमेश महतो जीते.
बांका के मतगणना केंद्र पीएबीएस कालेज के बाहर पुलिस-पब्लिक में भिड़ंत हुई है. खेमीचक की वार्ड सदस्य उम्मीदवार रुमा देवी की पुलिस ने पिटाई कर दी जिससे समर्थक नाराज हो गए और पुलिस से भिड़ गए.