नई दिल्ली। : लंबे समय से बीएसईबी सेकंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट रिजल्ट की राह देख रहे अभ्यर्थियों का इंतजार अब समाप्त हो रहा है। आज, 03 अक्टूबर, 2023 को दोपहर ढाई बजे परिणाम का एलान बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर की ओर से किया जाएगा। नतीजे जारी होने के बाद परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट कैंडिडेट्स https://bsebstet.com/ पर जाकर रिजल्ट की जांच कर सकेंगे।
बिहार बोर्ड की ओर से एसटीईटी परीक्षा का आयोजन 04 से 15 सितंबर, 2023 के बीच किया गया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों की सहलियत के लिए प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी। इसके बाद अभ्यर्थियों को आपत्ति उठाने का मौका दिया गया। ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के बाद अब नतीजों का एलान किया जा रहा है। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए परिणाम देखने के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी नतीजे देख सकते हैं।
Bihar STET Result 2023: बिहार एसटीईटी रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
बिहार एसटीईटी रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) की आधिकारिक वेबसाइट http://bsebstet.com पर जाएं।
अब वेबसाइट के होमपेज पर बिहार एसटीईटी परिणाम 2023 की ओर ले जाने वाले लिंक को देखें। यह “परिणाम” या “परीक्षा” सेक्शन के अंतर्गत हो सकता है। अब परिणाम जांच पेज पर आगे बढ़ने के लिए परिणाम लिंक पर क्लिक करें। अब आपसे संभवतः आपके परीक्षा संबंधी क्रेडेंशियल, एंटर करें, जैसे कि आपका रोल नंबर या पंजीकरण नंबर, दर्ज करें। अब सुनिश्चित करें कि आपने सही जानकारी एंटर की है। अब आवश्यक विवरण दर्ज करने के बाद, “सबमिट” या “परिणाम जांचें” बटन पर क्लिक करें। आपका बिहार एसटीईटी परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। एक बार आपका परिणाम प्रदर्शित हो जाए, तो आप इसे पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते हैं। भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंटआउट लेना उचित है।
Bihar STET Result 2023: पास होने लिए चाहिए इतने अंक
सामान्य कैटेगिरी के उम्मीदवारों को बिहार एसटीईटी की परीक्षा में पास होने के लिए मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 50 प्रतिशत मार्क्स हासिल करने होंगे। वहीं, एससी-एसटी, दिव्यांग व महिला कैंडिडेट्स के लिए मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पासिंग मार्क्स 40 प्रतिशत अंक हैं।