Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय साप्ताहिक

Birth Anniversary: पीएम मोदी, ओम बिरला और सोनिया गांधी ने संसद में बापू और शास्त्री को दी श्रद्धांजलि


देश की आजादी में महात्मा गांधी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. देश ने उन्हें राष्ट्रपिता का दर्जा दिया है. उनका अतुलनीय योगदान अविस्मरणीय है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दो अक्टूबर 1869 को हुआ था. उनके कार्यों तथा विचारों ने देश की स्वतंत्रता और इसके बाद आजाद भारत को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई थी. अगर पूरी दुनिया में भारत का नाम सम्मान से लिया जाता है तो इसके लिए सबसे पहला श्रेय महात्मा गांधी को जाता है. अहिंसा और सत्य के पुजारी गांधी की 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.