Latest News करियर

SSC MTS : केरल, कर्नाटक और उत्तरी क्षेत्र के लिए MTS परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी,


SSC MTS (नॉन-टेक्निकल) परीक्षा (पेपर- I) 2020 के हॉल टिकट जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा 5 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने केरल, कर्नाटक और उत्तरी क्षेत्र के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन-टेक्निकल) परीक्षा (पेपर- I) 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों को MTS परीक्षा के लिए उपस्थित होना है, वे SSC की क्षेत्रीय वेबसाइटों से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

परीक्षा 5 अक्टूबर से 2 नवंबर 2021 तक होगी आयोजित
परीक्षा 5 अक्टूबर से 2 नवंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने पेपर 1 एग्जाम के लिए आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट ssckkr.kar.nic.in और sscnr.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. SSC MTS एडमिट कार्ड एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट है. बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को एग्जाम में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
कैंडिडेट्स को अपना एडमिट कार्ड एक वैलिड आईडी प्रूफ के साथ परीक्षा हॉल में ले जाना होगा. गौरतलब है कि उम्मीदवार केवल 29 अक्टूबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

SSC MTS एडमिट कार्ड 2021 कैसे करें डाउनलोड

    • केरल, कर्नाटक और उत्तरी क्षेत्रों के कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssckkr.kar.nic.in और sscnr.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध ‘लेटेस्ट अपडेट’ सेक्शन पर जाएं.
  • लॉग इन करने और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें.

भविष्य के संदर्भ के लिए SSC MTS एडमिट कार्ड 2021 का प्रिंट लेकर रख लें.