- बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष के मद्देनजर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने हाल ही में विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कुछ तस्वीरों के साथ इसको लेकर एक पोस्ट भी किया, जिसपर बवाल शुरू हो गया।
जायसवाल ने ट्विटर कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि स्पीकर विजय कुमार सिन्हा और भीखू भाई दलसनिया के साथ बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष तैयारियों का जायजा लिया। उनके इस पोस्ट पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को घेरा।