भाजपा-आरएसएस ने देश का बंटवारा किया- राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘इस यात्रा को लेकर आरएसएस-भाजपा की अपनी-अपनी राय है। उनके विचारों का स्वागत है, लेकिन कांग्रेस यात्रा के जरिए बीते आठ सालों में भाजपा सरकार द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई की कोशिश कर रही है। उन्होंने देश का बंटवारा किया है।’
पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर बोले राहुल
राहुल ने कहा कि जो नेता पार्टी छोड़ रहे हैं वो दबाव में हैं। भाजपा के पास मुझ पर दबाव बनाने का बेहतर साधन है, लेकिन लड़ाई राजनीतिक दल से नहीं है। अब उनके पास ऐसी एजेंसियां हैं जो कहीं भी अपना काम करती हैं। उन्होंने एजेंसियों में अपने लोगों को रखा है।
‘देश में एक विजन को थोपने की कोशिश’
उन्होंने आगे कहा कि देश में एक विजन को थोपने की कोशिश हो रही है। विपक्ष को एक साथ लाना और यात्रा दो अलग-अलग चीजें हैं, दोनों का एक साथ आना अच्छी बात होगी। राहुल ने एक युवा लड़की का हवाला दिया जिसके साथ उन्होंने यात्रा के दौरान बातचीत की थी। उन्होंने कहा कि इंडिया के लोग सद्भाव में साथ रह रहे हैं, ये ही भारत है, लेकिन देश को धार्मिक रेखाओं और राज्य की रेखाओं में बांटा जा रहा है। राहुल ने आगे कहा कि केवल दो-तीन कारोबारी घराने देश को नियंत्रित कर रहे हैं, जबकि महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। उन्होंने कहा कि देश के मुद्दों को कहीं और मोड़ा जा रहा है।