रांची। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को साहिबगंज जिले के भोगनाडीह पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की। सुबह 11 बजे साहिबगंज के पुलिस लाइन में एक जनसभा को संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। गृहमंत्री के भाषण में संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ और जनसंख्या में बदलाव के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। इस मुद्दे को आदिवासी अस्मिता से जोड़ते हुए उन्होंने हेमंत सोरेन पर जमकर हमला किया।