Latest News मनोरंजन महाराष्ट्र

दिशा सालियान मौत मामला: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और बेटे नितेश राणे को पुलिस ने किया तलब


मुंबई, । दिशा सालियान मौत मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को मालवानी थाना पुलिस ने 4 मार्च को सुबह 11 बजे बयान दर्ज कराने और भाजपा विधायक नितेश राणे को 3 मार्च को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए तलब किया है। गौरतलब है कि बीती 28 फरवरी को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के माता-पिता की शिकायत पर महाराष्ट्र महिला आयोग ने इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। महाराष्ट्र महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने दिशा सलियन की मौत के बारे में गलत जानकारी देने के आरोप में मुंबई के मालवानी पुलिस स्टेशन को नारायण राणे और उनके बेटे नितेश राणे के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए कहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, नारायण राणे और नितेश राणे लंबे समय से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियन की मौत को लेकर बयानबाजी कर रहे थे, जिसके बाद दिशा सलियन के माता-पिता ने महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत की थी। पुलिस ने नारायण राणे और नितेश राणे के खिलाफ झूठी अफवाह फैलाने और मानहानि का मामला दर्ज किया है।