News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi : सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली की शानदार शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा की तरह गुजरात भी चमकेगा,


नई दिल्ली, । इन दिनों गुजरात भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल और स्कूलों को देखने के लिए आया हुआ है। जब से गुजरात भाजपा की ओर से दिल्ली आकर इन चीजों को देखने की बात कही गई है उसके बाद से ही आम आदमी पार्टी के कई नेता कोई न कोई बयान जारी कर रहे हैं। मंगलवार को आप नेता आतिशी और कुछ अन्य ने कहा था कि गुजरात से जो दल दिल्ली के स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और अन्य चीजें देखने के लिए आए हुए हैं वो जहां चाहे हम उनके साथ चलकर वहां उनको वो चीजें दिखा सकते हैं। प्रतिनिधिमंडल पहले ऐसी जगहों का चयन कर लें।

अब बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी एक ट्वीट किया। अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि गुजरात भाजपा के कई वरिष्ठ नेता दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक और स्कूल देखने आए हैं। उम्मीद करता हूँ कि दिल्ली की शानदार शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था से सीखकर वे गुजरात में भी सुधार करेंगे। हम सब एक दूसरे से सीखेंगे, तभी तो भारत आगे बढ़ेगा।

उधर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता आम आदमी पार्टी सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को खुली चुनौती दे रहे हैं। उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी (आप) गुजरात सहित अन्य राज्यों में दिल्ली माडल की बात करके अपना राजनीतिक विस्तार करने की कोशिश में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व अन्य आप नेता गुजरात सहित अन्य राज्यों में इसे लेकर लगातार दावे कर रहे हैं। इनकी सच्चाई जानने के लिए गुजरात से भाजपा का 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंचा है। इससे दिल्ली माडल को लेकर अब आप और भाजपा के बीच राजनीति तेज होने की संभावना जताई जा रही है।

गुजरात के प्रतिनिधिमंडल का प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित अन्य नेताओं ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को देखने कोई बाहर से आता है तो उसे दो-चार चमकती हुई इमारतें दिखा दी जाती हैं। इससे उन्हें सच्चाई का पता नहीं चलता है। आप नेता दिल्ली में शिक्षा क्रांति की बात करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि यहां एक-एक कमरे में सौ-सौ छात्र बैठने को मजबूर हैं।

गुप्ता ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था पर खुली बहस की चुनौती दी है। कहा कि गुजरात से प्रतिनिधिमंडल के दिल्ली आने से आप नेता परेशान हैं, क्योंकि उनकी सच्चाई सामने आ जाएगी। दिल्ली सरकार के स्कूलों में 23 हजार शिक्षकों की कमी है। 80 प्रतिशत स्कूलों में प्रधानाध्यापक नहीं है। 70 प्रतिशत स्कूलों में विज्ञान की पढ़ाई नहीं होती है। 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम बेहतर करने के लिए नौवीं और 11वीं में छात्रों को फेल कर दिया जाता है।