News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Lok Sabha Election: ‘मैं बूथ कार्यकर्ता से संसद तक पहुंचा’, गांधीनगर से नामांकन भरने के बाद बोले अमित शाह


नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री और गुजरात की गांधीनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार अमित शाह ने नामांकन दाखिल कर दिया है। अमित शाह लगातार दूसरी बार गांधीनगर से चुनाव लड़ रहे हैं। पर्चा दाखिल करने के बाद अमित शाह ने भाषण भी दिया।

शाह ने कहा कि गांधीनगर की जनता का हमेशा सहयोग मिला है। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि इस सीट का प्रतिनिधित्व लालकृष्ण आडवाणी, अटल जी ने किया और जिस सीट से नरेंद्र मोदी खुद मतदाता हैं। मैं इस सीट से 30 साल तक विधायक, सांसद रहा हूं। इस क्षेत्र की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है। उन्होंने कहा कि मैं बूथ कार्यकर्ता से संसद तक पहुंचा हूं।

तीन रोड शो भी किए

इससे पहले, अमित शाह ने गुरुवार को तीन रोड शो किए। अहमदाबाद शहर में साबरमती, घाटलोदिया, नारणपुरा और वेजलपुर विधानसभा इसके अलावा साणंद और गांधीनगर जिले के कलोल में भी रोड शो किए। इस दौरान शाह ने कहा कि कलोल के गांव और गलियों से उनका पुराना नाता रहा है। 20 साल तक यहां की दीवारों पर नारे लिखे, पोस्टर बैनर लगाते हुए भाजपा में आगे बढ़े।