Post Views:
1,111
चंडीगढ़ः पंजाब के बी.जे.पी. के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। इस दौरान अश्विनी शर्मा, हरजीत ग्रेवाल व दुष्यंत गौतम ने उन्हें मांग पत्र सौंपा। उन्होंने केंद्र सरकार से करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि प्रकाश पर्व से पहले यह कॉरिडोर खोल दिया जाए। बी.जे.पी. का प्रतिनिधमंडल शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेगा। यहां बता दें कि 9 नवंबर 2019 को कॉरिडोर रास्ता खोला गया था लेकिन अब यह कोरोना महामारी के कारण पिछले मार्च महीने से बंद पड़ा हुआ है।