नई दिल्ली: हरियाणा (Hariyana) के पानीपत (Panipat) जिले से एक हत्या और आत्महत्या का खौफनाक मामला सामने आया है. यहां के एक गांव में पति (Husband) ने अपनी पत्नी और सवा साल के बेटे की हत्या (Murder) कर दी और फिर खुद भी मौत को गले लगा लिया. दोनों हत्याएं करने के बाद पति जाकर ट्रेन (Train) के आगे लेट गया. घटना के बाद पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने बताया है कि पानीपत के सिवाह गांव में पारिवारिक कलह के कारण गुरुवार को एक युवक ने 26 वर्षीय पत्नी और सवा साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद वह गांव के नजदीक से गुजर रही ट्रेन के आगे लेट गया और ट्रेन में कटकर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. युवक रमेश कदियान 28 साल का था और दिल्ली (Delhi) में एक प्रॉपर्टी डीलर के यहां बाउंसर (Bouncer) के तौर पर काम करता था.
रमेश कादियान गांव में अपना घर बनवाने के लिए करीब डेढ़ महीने पहले छुट्टी लेकर घर आ गया था. हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे उसने अपने मालिक पदम पंवार के बेटे नितिन को फोन करके बताया कि उसने अपनी पत्नी अन्नू और बेटे कविश को मार दिया है. अब वह आत्महत्या करने रेलवे ट्रैक पर जा रहा है. फिर उसने सोनीपत में रहने वाले अपने जीजा को भी फोन कर यह बात बताई.