Latest News मनोरंजन

Brahmastra: रणबीर कपूर की फिल्म में दीपिका पादुकोण का होगा ऐसा किरदार,


नई दिल्ली, । Deepika Padukone First look Viral From Brahmastra: रणबीर कपूर के चार साल बाद बड़े परदे पर लौटने का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हाल ही में रणबीर और आलिया भट्ट की मल्टीस्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है और जबसे ट्रेलर आया है तबसे ही सोशल मीडिया पर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण भी मल्टीस्टारर फिल्म का हिस्सा हैं। पिछले काफी समय से ये खबर आ रही थी कि शाह रुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण भी करण जौहर की फिल्म में कैमियों कर रही हैं और अब अपनी पसंदीदा अभिनेत्री को ट्रेलर के अन्दर उनके फैंस ने भी ढूंढ निकाला है।

‘ब्रह्मास्त्र’ ट्रेलर में इस किरदार में दीपिका पादुकोण आएंगी नजर

निर्देशक अयान मुखर्जी ने रविवार को 4k में अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज किया। जिसमें एक किरदार को देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर स्क्रीन शॉर्ट करते हुए उन्हें दीपिका पादुकोण बताया है। दरअसल ट्रेलर में जहां रणबीर-आलिया और मौनी रॉय सहित हर किरदार पर से पर्दा उठा है, तो वही समुद्र की वेव से बाहर आती हुई, लाल साड़ी के साथ सेम ब्लाउज और ज्वेलरी पहनी इस रहस्यमयी महिला के किरदार ने फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया पर लोगों का ये कहना है कि ‘जल’ के किरदार में नजर आ रही महिला कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण ही हैं।

 

सोशल मीडिया पर स्क्रीन शॉर्ट शेयर कर रहे हैं लोग

सोशल मीडिया ट्विटर पर लोग लगातार लगातार स्क्रीन शॉर्ट शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘जल(वॉटर)का किरदार निभाने वालीं महिला दीपिका पादुकोण की तरह लग रही हैं’। तो वही दूसरे यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘यह दीपिका ही है’। अन्य यूजर ने लिखा, ‘दीपिका पादुकोण ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर में हैं। मेरी क्वीन हैं ये, ये उन्हीं का फेस शेप है। हम उन्हें दोबारा से एक भव्य किरदार में देखेंगे’। हालांकि किरदार को देखकर अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ‘जल’ के किरदार में दीपिका पादुकोण हैं या नहीं।