News TOP STORIES उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड नयी दिल्ली पंजाब बंगाल महाराष्ट्र राष्ट्रीय

Breaking Hindi Today : विधायक जिग्नेश मेवाणी ने साधा भाजपा पर निशाना, बोले- मेरा हौसला तोड़ना चाहती है सरकार


नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विज्ञान भवन में राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लिया। भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI), न्यायमूर्ति एनवी रमना और केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू के साथ सभी 25 हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस भी इस सम्मेलन में मौजूद रहे। वहीं, पंजाब सरकार ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पटियाला रेंज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पटियाला और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया है। भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 3,688 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 2,755 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 50 लोगों की मौत हुई है।

  • बिजली की समस्या कोयले की कमी के कारण

     

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने अब तक बिजली की स्थिति को नियंत्रण में रखा है, परन्तु ये पूरे देश की समस्या है। पूरे देश में इस समय बिजली की समस्या कोयले की कमी के कारण हो रही है, इसपर सबको मिलकर काम करना चाहिए। पटियाला में कल दो समुदायों के बीच झड़प पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग पंजाब की शांति को भंग करेंगे, उनके खिलाफ सख़्त कार्रवाई होगी।

  • पटियाला की घटना पर बोले सीएम भगवंत मान

     

    पटियाला की घटना पर पंजाब सीएम भगवंत मान ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि अब पटियाला में शांति है, इस मामले में शिवसेना, अकाली दल और कांग्रेस के वर्कर थे। ये मामला दो समुदाय का नहीं था बल्कि दो राजनीतिक पार्टियां के वर्कर आपस में लड़े थे। पुलिस अधिकारियों को बदल दिया गया है। अभी शांति समिति की बैठक चल रही है।

  • बिजली की स्थिति पर सबको मिलकर करना चाहिए काम- केजरीवाल

     

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोयला संकट पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने अब तक बिजली की स्थिति को नियंत्रण में रखा है, परन्तु ये पूरे देश की समस्या है। पूरे देश में इस समय बिजली की समस्या कोयले की कमी के कारण हो रही है, इसपर सबको मिलकर काम करना चाहिए। साथ ही केजरीवला ने पटियाला में कल दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जो लोग पंजाब की शांति को भंग करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

     


  • कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का बयान

     

    कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि इस बिजली संकट की शुरुआत तब हुई, जब बीजेपी और सीएजी ने रिपोर्ट दी कि कांग्रेस सरकार के दौरान गलत तरीके से कोयला ब्लाक आवंटित किए गए थे और एससी ने उन्हें रद्द कर दिया था। उन्होंने फिर से नीलामी की और बढ़ी हुई कीमतों के कारण इसे अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है। शायद ही कोई निजी क्षेत्र का उत्पादन हो और राज्यों के पास खरीदने के लिए पर्याप्त पैसा न हो, उनकी (भाजपा) नीति विफल हो गई है। उन्होंने राजनीतिक फायदा उठाया जबकि आम लोगों को बिजली नहीं मिल रही है।

     


  • खरगोन नगर पालिका की CMO प्रियंका पटेल का बयान

     

    मध्य प्रदेश के खरगोन नगर पालिका की CMO प्रियंका पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि दंगा पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत दी जाए। AHP योजना के तहत 1 BHK का फ्लैट दिया गया है जिसमें मंजुला शिफ्ट हो गई है। और जिसको भी हानी पहुंची है उसको भी शासन की योजना के तहत लाभ पहुंचाया जाएगा।

     


  • AIMIM नेता ने की आत्महत्या की कोशिश

     

    ओल्ड हुबली थाने में पथराव की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार एआइएमआइएम नेता मोहम्मद आरिफ नागराल ने तारपीन तेल पीकर पुलिस हिरासत में आत्महत्या का प्रयास किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने उन्हें आनन-फानन में हुबली के के आइएमएस अस्पताल में भर्ती कराया है। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें।

     


  • पूर्णिया में बोले बिहार के CM नीतीश कुमार

     

    पूर्णिया में बिहार के CM नीतीश कुमार ने कहा कि 2007 से ही हम इथेनाल के लिए प्रयास कर रहे थे, उस समय सरकार ने इसे स्वीकार नहीं किया। बिहार में अब उद्योग का विस्तार हो रहा है। हमने आज देखा कि इथेनाल कैसे बनता है, आज यहां काम शुरू हो गया है। इससे देश को बहुत लाभ होने वाला है।

     


  • विधायक जिग्नेश मेवाणी का बयान

     

    असम के बारपेटा में पुलिसकर्मी पर कथित हमले के मामले में जमानत मिलने पर गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मुझे न्यायतंत्र पर भरोसा था, है और रहेगा। मुझे पुलिस से दुर्व्यवहार करना होता तो गुजरात से मुझे उठाया तब करता। ये भाजपा सरकार का षड्यंत्र है, वे मेरा हौसला तोड़ना चाहते हैं। कल मुझे कोर्ट से बहुत अच्छा जमानत आदेश मिला है। मैं उम्मीद करता हूं कि जैसे मेरे संवैधानिक मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हुआ वैसे अब दोबारा असम या गुजरात के किसी भी विधायक या नागरिक के साथ नहीं होगा, मेरे साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी रही, मैं धन्यवाद देता हूं।

     


  • भोपाल मौसम केंद्र के निदेशक ने दी जानकारी

     

    भोपाल मौसम केंद्र के निदेशक ने बताया कि अभी मध्य प्रदेश के कई जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जब तापमान 45 से ऊपर चला जाता है तो हम इसे लू मानते हैं। भोपाल में हवा के कारण आज और एक-दो दिन तक तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

     


  • राहुल के बयान पर प्रह्लाद जोशी ने किया पलटवार

     

    राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि आज हम 818 मिलियन टन कोयले की आपूर्ति कर रहे हैं। जैसे-जैसे मांग बढ़ती है, कोयला, बिजली और रेलवे मंत्रालय कोयले के परिवहन में तेजी लाने के लिए काम कर रहे हैं। तथ्यों को जाने बिना अगर वह बात करते हैं, तो मेरे पास उन्हें नकली-ज्योतिषी कहने के अलावा और कुछ नहीं बचा है।

     


  • मई महीने में कई राज्यों में सामान्य रहेगा तापमान

     

    भारतीय मौसम विभाग के डायरेक्टर डाक्टर एम महापात्रा के मुताबिक, मई महीने में दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड,लद्दाख, पंजाब,चंडीगढ़, राजस्थान, गुजरात में सामान्य तापमान होने की संभावना है।

     


  • जनरल मनोज पांडे ने संभाला थल सेनाध्यक्ष का पदभार

    जनरल मनोज पांडे ने संभाला थल सेनाध्यक्ष का पदभार

     

    जनरल मनोज पांडे ने आज जनरल मनोज मुकुंद नरवणे की जगह थल सेनाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। वह 29वें सेना प्रमुख और कोर आफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी हैं, जिन्हें यह अवसर मिला है।

     

  • रक्षा मंत्री से मिले थल सेनाध्यक्ष जनरल नरवणे

     

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे से मुलाकात की। रक्षा मंत्री ट्वीट कर लिखा कि 42 साल देश की सेवा करने के बाद आज सेवानिवृत हो रहे थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे से शानदार मुलाकात हुई। एक सैन्य लीडर के रूप में उनके योगदान ने भारत की रक्षा क्षमताओं और तैयारियों को मजबूत किया है। मैं उनके भविष्य के प्रयासों में उनकी सफलता की कामना करता हूं।

     


  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले मनोज मुकुंद नरवणे

     

    थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने अपनी पत्नी वीना नरवणे के साथ राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रथम महिला सविता कोविंद से मुलाकात की।

     


  • लाउडस्पीकर विवाद पर कमलनाथ का बयान

     

    लाउडस्पीकर विवाद पर कमलनाथ ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इसको एक पब्लिक मामला बनाना सही नहीं होगा, लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं। लेकिन अगर लाउडस्पीकर भड़काने वाला हो तो जरूर कार्रवाई करनी चाहिए। छोटी सी सभा होती है तो लाउडस्पीकर लगता है, लेकिन इसका दुरुपयोग किया जाए इससे मैं सहमत नहीं हूं।

     


  • कोयला-बिजली संकट पर बोले कमलनाथ

     

    मध्य प्रदेश के पूर्व CM और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने देश में कोयला संकट पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज पूरा प्रदेश बिजली-कोयला संकट झेल रहा है। किसान पीड़ित है, व्यापारी पीड़ित है, छात्र पीड़ित हैं इसकी जड़ है जो इन्होंने (भाजपा सरकार) पिछले 2 साल में भ्रष्टाचार किया है।