News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली महाराष्ट्र रांची राष्ट्रीय

Breaking News Today: दो दिवसीय अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह


  1. कर्नाटक के धारवाड़ के निगडी में एक वाहन के पेड़ से टकरा जाने से सात लोगों की मौत हो गई।
  2. भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 2,323 नए मामले सामने आए हैं।
  3. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अरुणाचल प्रदेश में तिरप जिला पहुंचे।

नई दिल्ली, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत 2 रुपये प्रति किलो बढ़ाई है। नई कीमतें 75.61 रुपये प्रति किलो हो गई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में CNG की कीमत 78.17 रुपये प्रति किलो और गुरुग्राम में CNG की कीमत 83.94 रुपये प्रति किलो हुई है। वहीं, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल 22-26 मई तक दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और हरदीप सिंह पुरी सहित मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना के CM शामिल होंगे।

  • अधीर रंजन ने ट्वीट किया विवादित फोटो

    अधीर रंजन ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए विवादित तस्वीर साझा की, जिसपर लिखा था कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती कांपती ही है। हालांकि कांग्रेस नेता ने तुरंत इस ट्वीट को बाद में हटा लिया। कुछ देर बार कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर विवादित ट्वीट पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि इससे मेरा कोई लेनादेना नहीं है।

  • ICCR प्रतिनिधिमंडल से मिले लोकसभा अध्यक्ष

     

    दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद पुस्तकालय में ICCR प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

  • हैदराबाद में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

     

    तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के शाहीनयथगंज थाना क्षेत्र में चाकू मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। डीसीपी वेस्ट जोएल डेविस ने बताया कि नीरज नाम के शख्स को चार अज्ञात लोगों ने चाकू मार दिया। उन्हें चोटें आईं और बाद में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

  • अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंचे अमित शाह

     

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अरुणाचल प्रदेश में तिरप जिला पहुंचे। यहां केंद्रीय गृहमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

  • दो दिवसीय ‘प्रबोधन’ कार्यक्रम के समापन अवसर पर बोले CM योगी आदित्यनाथ

     

    दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम के समापन अवसर पर उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि एक विधान परिषद सदस्य और अब एक विधायक के रूप में मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि एक जनप्रतिनिधि अपना जीवन जितना व्यावहारिक बना ले, जनता के साथ उसका संवाद जितना अच्छा होगा और साथ-साथ वो जिस मजबूती के साथ ईमानदारी पूर्वक जनता की समस्या के लिए प्रयास करेगा, जनता की अपेक्षाओं पर उतना ही खरा उतरता हुआ दिखाई देगा। नकारात्मकता कभी किसी जनप्रतिनिधि को आगे नहीं बढ़ा सकती। जनता को एक-एक गतिविधि की जानकारी होती है।

  • दिल्ली में पानी की कमी पर बोले AAP के विधायक सौरभ भारद्वाज

     

    दिल्ली में हो रही पानी की कमी पर AAP के विधायक सौरभ भारद्वाज ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि वजीराबाद तालाब में पानी का स्तर 668 के करीब है। यह स्तर 674.5 फीट होना चाहिए। हरियाणा की तरफ से यमुना में कम पानी छोड़ा जा रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को संकेत मिलेंगे तो वे यमुना में पानी छोड़ेंगे।

     


  • सीबीआइ ने दिल्ली, मुंबई समेत 10 से अधिक जगहों पर मारे छापे

     

    सीबीआइ (CBI) ने नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसइ) को-लोकेशन मामले में मनी लांड्रिंग की जांच के तहत आज कई स्थानों पर छापेमारी की है। एजेंसी ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, गांधीनगर, नोएडा और गुरुग्राम सहित 10 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली है। सूत्रों के अनुसार सीबीआइ अपनी कार्रवाई के तहत मामले से जुड़े कुछ ब्रोकरों के ठिकाने पर यह तलाशी ले रही है।