News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली पंजाब पटना बिहार महाराष्ट्र राष्ट्रीय

Breaking News Today : विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार एनएसयूआइ नेताओं से मिले राहुल गांधी


जोधपुर, राजस्थान के जोधपुर में कुछ दिन पहले हुई हिंसा के बाद अब हालात सामान्य हो चले हैं। वहीं प्रशासन द्वारा 6 मई तक लगाया गया कर्फ्यू 8 मई तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, आज सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ढील दी गई है। सीपी नवज्योति गोगोई के अनुसार जनरल स्टोर, किराना और 7 मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हम लोगों से जिला और पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील करते हैं ताकि कोई जिले का माहोल खराब न कर सके।

Breaking News in Hindi Today;

  • न्यायमूर्ति सुधांशु धुलिया और न्यायमूर्ति बी परदीवाला की हुई पदोन्नति

     

    गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सुधांशु धूलिया और गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, न्यायमूर्ति जमशेद बुर्जोर परदीवाला को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। एससी कालेजियम ने उन्हें शीर्ष अदालत में पदोन्नत करने की सिफारिश की थी।

  • Rahul Gandhi meets NSUI leaders एनएसयूआइ के नेताओं से मिले राहुल गांधी

     

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज हैदराबाद की चंचलगुडा जेल में एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष वेंकट बालमूर और एनएसयूआई के 18 अन्य नेताओं से मुलाकात की। वेंकट और अन्य को उस्मानिया विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

  • Cyclone Alert in Odisha: ओडिशा में चक्रवात के चलते भारी बारिश की चेतावनी

     

    ओडिशा में चक्रवात के चलते 10 मई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके चलते चार जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात अब दक्षिण अंडमान सागर से सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। इसके 10 मई की शाम तक उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद है।

  • Pune Police arrived to record Nana Patole’s statement पुणे पुलिस नाना पटोले का बयान दर्ज करने पहुंची

     

    फोन टैपिंग मामला में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का बयान दर्ज करने पुणे पुलिस मुंबई पहुंची है। उनके आवास पर उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।

  • Rahul in telangana: विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार एनएसयूआइ नेताओं से मिलने पहुंचे राहुल

     

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी हैदराबाद के चंचलगुडा जेल में एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष वेंकट बालमूर और एनएसयूआइ के 18 अन्य नेताओं से मिलने पहुंचे हैं। बता दें कि वेंकट और अन्य को उस्मानिया विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

  • तजिंदर बग्गा गिरफ्तारी मामले की मंगलवार को होगी सुनवाई

     

    तजिंदर बग्गा गिरफ्तारी मामले में पंजाब सरकार द्वारा कल पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में दायर एक याचिका पर सुनवाई मंगलवार तक के लिए टाल दी गई है। दिल्ली पुलिस की ओर से एएसजी सत्य पाल जैन ने कहा कि आज उस मामले को मंगलवार 10 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है क्योंकि यह एक अलग बेंच का मामला था।