News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय आगरा उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड नयी दिल्ली पंजाब बंगाल बिहार मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

Breaking News Today: हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए उठाए जा रहे नए-नए मुद्दे- मल्लिकार्जुन खड़गे


  • नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के रजत जयंती समारोह में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। पीएम मोदी ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर डाक टिकट जारी किया। इस अवसर पर केंद्रीय आईटी और संचार मंत्री अश्विनी वासिहनाव भी अन्य लोग के बीच मौजूद हैं। वहीं, ज्ञानवापी सर्वे विवाद पर हिंदू सेना भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। हिंदू सेना ने अंजुमन इंतजामिया की अर्जी खारिज करने की मांग की है। साथ ही भारत में पिछले 24 घंटों में 1,569 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 2,467 ठीक हुए और 19 लोगों की मौत हुई।
  • ज्ञानवापी मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। अभी उसपर कुछ भी कहना सही नहीं है। ये जो नए-नए मुद्दे निकल रहे हैं, यह देश के लिए अच्छा नहीं है। यह हमारे देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए है।

  • शाही ईदगाह को सील करने के लिए कोर्ट में दायर हुई याचिका

     

    श्री कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में याचिकाकर्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने शाही ईदगाह को सील करने और वहां सुरक्षा तैनात करने के लिए सिविल जज सीनियर डिवीजन मथुरा के समक्ष एक याचिका दायर की है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि शाही ईदगाह को सील कर वहां सुरक्षा बलों की तैनाती की जाए। ताकि प्राचीन हिंदू धार्मिक प्रतीकों को नुकसान न पहुंचे।

  • शेष आयुक्त अधिवक्ता विशाल सिंह ने दो दिन का मांगा वक्त

     

    ज्ञानवापी मस्जिद सर्वेक्षण मामले में विशेष आयुक्त अधिवक्ता विशाल सिंह ने रिपोर्ट तैयार करने के लिए करीब दो दिन का समय मांगा है।

  • सुप्रीम कोर्ट ने आजम की अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

     

    सुप्रीम कोर्ट ने रामपुर के कोतवाली थाने से जुड़े एक मामले में आजम खान की अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

  • रक्षा मंत्री ने किया युद्धपोत INS सूरत और INS उदयगिरी का शुभारंभ

    रक्षा मंत्री ने किया युद्धपोत INS सूरत और INS उदयगिरी का शुभारंभ

     

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुंबई में भारतीय नौसेना के विध्वंसक युद्धपोत INS सूरत और युद्धपोत INS उदयगिरी का शुभारंभ किया।

  • cBI की कार्रवाई पर पी चिदंबरम ने किया ट्वीट

     

    सीबीआइ की कार्रवाई पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट किया है। चिदंबरम ने ट्वीच कर लिखा कि CBI की एक टीम ने चेन्नई में मेरे आवास और दिल्ली में मेरे आधिकारिक आवास की तलाशी ली है। टीम ने मुझे एक प्राथमिकी दिखाई, जिसमें मेरा नाम आरोपी के रुप में नहीं था। तलाशी के लिए पहुंची टीम को कुछ नहीं मिला और उन्होंने कुछ भी जब्त नहीं किया है।

  • गौरीकुंड पैदल मार्ग टूटा

     

    उत्तराखंड में मंगलवार को गौरीकुंड पैदल मार्ग टूट गया है। जिसके कारण विभिन्‍न पड़ावों पर केदारनाथ जा रहे दस हजार से अधिक तीर्थयात्रियों को रोक दिया गया है। प्रशासन का दावा है कि जल्द ही मार्ग की मरम्मत कर ली जाएगी, लेकिन करीब तीन घंटे बाद भी मार्ग सुचारू नहीं हो सका है।

  • INS सूरत और INS उदयगिरी के शुभारंभ कार्यक्रम में बोले रक्षा मंत्री

     

    मुंबई में भारतीय नौसेना के विध्वंसक युद्धपोत INS सूरत और युद्धपोत INS उदयगिरी के शुभारंभ कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिरकत की। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि कोविड और यूक्रेन में चल रहे उथल पुथल के बीच इन विध्वंसकों का निर्माण व शुभारंभ हमारी समुद्री क्षमता और आत्मनिर्भरता की एक मिसाल है।

  • गुजरात ATS ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

     

    गुजरात ATS ने 1993 में हुए मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

  • गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई हाई लेवल बैठक

     

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए आज गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, सीआरपीएफ के महानिदेशक व केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे। तीर्थयात्रा दो साल के अंतराल के बाद 30 जून को शुरू होने वाली है।

  • सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को दिया निर्देश

     

    सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को पश्चिम बंगाल में एक कथित कोयला घोटाले से जुड़ी मनी-लान्ड्रिंग जांच में तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी से दिल्ली के बजाय कोलकाता में पूछताछ करने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि अगर ईडी कोलकाता में अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी से पूछताछ करती है तो वह राज्य मशीनरी द्वारा किसी भी तरह की बाधा और हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेगा। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय को भी नोटिस जारी किया है और तीन सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।

  • TRAI के रजत जयंती समारोह में बोले पीएम मोदी

     

    पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आईआईटी मद्रास के नेतृत्व में कुल आठ संस्थानों द्वारा बहु-संस्थान सहयोगी परियोजना के रूप में विकसित 5जी टेस्ट बेड का भी शुभारंभ किया। पीएम ने कहा कि 5G-Testbed देश के गांवो में 5-G तकनीक पहुंचाने और उस काम में बड़ी भूमिका निभाएगा। ये 21वीं सदी के कनेक्टिविटी देश की गतिविधी को निर्धारित करेगी। 5-G तकनीक देश की गवर्नेंस में सकारात्मक बदलाव लाएगी।

  • पीएम मोदी ने जारी किया डाट टिकट

     

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर डाक टिकट जारी किया। इस अवसर पर पीएम ने कहा कि ये सुखद सहयोग है कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने 25 वर्ष पूरे किए हैं। आज देश आजादी के अमृत काल में अगले 25 वर्ष के रोड मैप पर काम कर रहा है। थोड़ी देर पहले मुझे देश को खुद से निर्मित 5G-Testbed राष्ट्र को समर्पित करने का अवसर मिला है।

  • असम में बाढ़ से प्रभावित हुए 24 जिले

     

    असम आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, असम के कछार, चराईदेव, दरांग, धेमाजी, डिब्रूगढ़ और दीमा-हसाओ सहित 24 जिलों में अब तक 2,02,385 लोग बाढ़ की मौजूदा स्थिति से प्रभावित हैं। बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 7 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

  • भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में दायर की याचिका

     

    भाजपा नेता और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनके नंदीग्राम कार्यालय की पिछले सप्ताह पुलिस द्वारा वारंट के बिना तलाशी ली गई थी।

  • पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले पर बोले भाजपा सांसद

     

    राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक पर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का बयान आया है। उन्होंने कहा कि इस राज्य में हर पेपर लीक हुआ है। कांस्टेबल का पेपर तो स्ट्रांग रूम से ही लीक हो गया। पेपर लीक कराकर जो असल में चयन होने वाले बच्चे हैं, उनके अधिकारों का हनन हो रहा है और अपने चहेतों को चयन करने में लगे हुए हैं। ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण मुख्यमंत्री राजस्थान में नहीं देखा गया। अशोक गहलोत को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। अगर इसे हल्के में लोगे तो लोगों में असंतोष फैलेगा और क़ानून व्यवस्था बिगड़ सकती है।

     

  • TRAI के रजत जयंती समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी

     

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के रजत जयंती समारोह में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। प्रधानमंत्री इस अवसर पर एक डाक टिकट जारी करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय आईटी और संचार मंत्री अश्विनी वासिहनाव भी अन्य लोग के बीच मौजूद हैं।

  • हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार से मांगा जवाब

     

    हरियाणा के चर्चित आइएएस अधिकारी अशोक खेमका खुद भ्रष्‍टाचार के आरोप में अपने ऊपर दर्ज एफआइआर रद करवाने के लिए हाई कोर्ट की शरण में पहुंच गए हैं। मंगलवार को हाई कोर्ट के जस्टिस अविनाश झींगन ने खेमका की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए हरियाणा सरकार व संजीव वर्मा को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

  • वैवाहिक दुष्कर्म का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

     

    वैवाहिक दुष्कर्म को अपराध घोषित करने के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय के विभाजित फैसले को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में भेजी गई है। दिल्ली उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों की पीठ ने वैवाहिक दुष्कर्म को अपराधीकरण करने से संबंधित एक मुद्दे पर विभाजित फैसला सुनाया है। न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने अपराधीकरण के पक्ष में फैसला सुनाया, जबकि न्यायमूर्ति हरि शंकर ने इस फैसले पर असहमति जताई है।

  • कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के मुद्दे पर बोले मुख्तार अब्बास नकवी

     

    केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जहां तक कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण की बात है तो यह न हमारी केवल राष्ट्रीय जिम्मेदारी है बल्कि संवैधानिक जिम्मेदारी भी है। वह हम कर रहे हैं। जो चीज़ आपने नहीं की थी उसे हम करने की कोशिश कर रहे हैं।

  • मुंबई में लगी वाहनों की लंबी कतारें

     

    मुंबई के जोगेश्वरी-विखरोली लिंक रोड फ्लाईओवर (JVLR) पर चल रहे मरम्मत कार्य के कारण मुंबई से ठाणे वाले मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है।

  • उत्‍तर कोरिया में कोरोना के मामलों में इजाफा

     

    उत्‍तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 269510 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना के 170460 मरीज सही भी हुए हैं और छह मौत भी दर्ज की गई हैं।

  • असम के कामपुर क्षेत्र में घुसा बाढ़ का पानी

     

    असम के नागांव के कामपुर क्षेत्र में बाढ़ का पानी कई इलाकों में घुस गया है। बाढ़ के चलते अब तक 16,000 लोग प्रभावित हुए हैं।

  • हिंदू सेना ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका

     

    हिंदू सेना ने अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद वाराणसी की प्रबंधन समिति द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद सर्वेक्षण पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका के मामले में हस्तक्षेप करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है।

  • यूक्रेन के हमले पहुंचा रूस को नुकसान

     

    यूक्रेन ने चोरोनोबाइवका, खेरसान ओब्लास्ट के पास रूस के ईंधन डिपो को नष्ट कर दिया है। यूक्रेन के आपरेशनल कमांड साउथ ने बताया कि यूक्रेनी बलों ने रूसी विमान भेदी मिसाइल सिस्टम, टैंक को तबाह किया है।

  • ज्ञानवापी सर्वे पर बोले एडवोकेट विशाल सिंह

     

    ज्ञानवापी सर्वे पर न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेष सहायक आयुक्त एडवोकेट विशाल सिंह ने बताया कि मैंने अपनी रिपोर्ट तैयार कर दी है। समय के अंतर्गत रिपोर्ट को कोर्ट में दाखिल कर दिया जाएगा। अगर देरी होती है तो देखा जाएगा।

     

  • Weather Update: मौसम विभाग ने दी जानकारी

     

    मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और अन्य उत्तर भारतीय राज्यों में मंगलवार से अगले चार दिनों तक लू नहीं चलेगी। रविवार को सबसे भीषण गर्मी थी, लेकिन अब भीषण गर्मी का सीतम खत्म हो चुका है। अगले चार-पांच दिनों में केरल कर्नाटक असम अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में प्री मानसून के आसार हैं।

  • भारतीय जीवन बीमा निगम को शेयर बाजार में किया गया सूचीबद्ध

     

    मुंबई के बाम्बे स्टाक एक्सचेंज में घंटी बजाकर भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को शेयर बाजार में सूचीबद्ध किया गया है।

  • चेन्नई में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के आवास पर पुलिस तैनात

     

    चेन्नई में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के आवास पर भारी पुलिस की तैनाती की गई है। बता दें कि CBI उनके खिलाफ चल रहे मामले के सिलसिले में उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

  • Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में बचा है केवल एक दिन का पेट्रोल स्‍टाक

     

    श्रीलंका में पेट्रोल का स्‍टाक अब केवल एक ही दिन का बचा है। इसकी जानकारी खुद श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने दी है। उनका कहना है कि वो डीजल शिपमेंट के लिए कोशिश कर रहे हैं, जिससे लोगों की मुश्किलों को कम किया जा सके। उन्‍होंने ये भी कहा है कि लोगों की पेरशानी को कम करने के लिए भारत से क्रेडिट लाइन के तहत एक शिपमेंट बुधवार को और दूसरा शिपमेंट 29 मई को श्रीलंका पहुंच जाएगा।

  • BSE में LIC शेयरों की सूची को लिस्ट किया गया

     

    मुंबई में आज बाम्बे स्टाक एक्सचेंज (BSE) में LIC शेयरों की सूची को लिस्ट किया गया है।

  • 20 लाख की लूट में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार

     

    मुंबई के DCP सोमनाथ घरगे ने बताया कि 20 अप्रैल को एक सोसायटी में 20 लाख से ज़्यादा के गहने चोरी हुए थे। घर के लोग जब बाहर गए थे तब चोरी को अंजाम दिया गया। घर के ताले को तोड़कर चोरी की गई। दहीसर पुलिस ने कई CCTV फूटेज के जरिए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 12 लाख के गहने जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों ही रिकार्ड अपराधी है और इनके खिलाफ 26 मामले दर्ज है। ये लोग जहां CCTV नहीं होता है वैसी जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। ये दोनों लोग मिलकर पूरी प्लानिंग के साथ चोरी करते हैं।

     

  • देश में 24 घंटे में मिले 1569 नए केस

     

    भारत में पिछले 24 घंटों में 1,569 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 2,467 ठीक हुए और 19 लोगों की मौत हुई। देश में कुल सक्रिय मामले 16,400 हैं। दैनिक सकारात्मकता दर (0.44%) है।

  • कार्ति चिदंबरम के कई ठिकानों पर CBI ने मारा छापा

     

    केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक मामले के संबंध में कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के कई स्थानों (निवास और कार्यालय) पर तलाशी अभियान चलाया है। उनके कार्यालय ने ANI को इस बारे में जानकारी दी है।

    Gyanvapi Masjid: हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन का दावा

     

    हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील विष्णु जैन ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि कल जब वहां पर सर्वे हो रहा था तो वहां पर एक वजू खाने के बीच में कुएं जैसे दीवार देखी। हमने पानी को कम करने का आग्रह किया। उसके बाद जब कुएं की दीवार के पास पहुंचे तो हमने देखा कि वहां एक ढाई से तीन फुट लंबा शिवलिंग है। हमने कोर्ट में एप्लीकेशन दी और हमारे द्वारा मांग की गई कि यह बहुत बड़ा सबूत है और इसे सुरक्षा प्रदान की जाए। न्यायालय ने CRPF के कमांडेंट से कहा कि वे वहां पर तैनात रहेंगे और सबूत को सुरक्षा प्रदान करेंगे।

  • नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण और परिसीमन पर सुनवाई आज

     

    मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ होंगे या नहीं, यह मंगलवार को तय हो जाएगा। सुप्रीम कोर्ट में सरकार के पुनर्विचार आवेदन पर सुनवाई होगी। इसके बाद साफ हो जाएगा कि चुनाव का स्वरूप क्या रहेगा। 2022 के परिसीमन से चुनाव कराए जाएंगे या फिर 2019 का परिसीमन प्रभावी होगा। सरकार ने 2022 के परिसीमन से चुनाव कराने और दो से तीन सप्ताह का समय देने का अनुरोध किया है।

  • Gyanvapi Masjid: आज पेश की जानी है एडवोकेट कमिश्नर की रिपोर्ट

     

    ज्ञानवापी परिसर में चल रही सर्वे की कार्यवाही सोमवार को पूरी की जा चुकी है। कमीशन रिपोर्ट मंगलवार को सिविल जज (सीडि) रवि कुमार दिवाकर की अदालत के समक्ष प्रस्तुत की जानी है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए एडवोकेट कमिश्नर कुछ अतिरिक्त समय की मांग कर सकते हैं।

  • ह‍िन्‍दू संगठनों ने मांगी पूजा करने की इजाजत

     

    कर्नाटक के मांड्या में स्थित जामिया मस्जिद को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने इस जामिया मस्जिद में पूजा की मांग की है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि अंजनेया मंदिर को तोड़कर यहां जामिया मस्जिद बनाई गई।

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लगाया चंदन का पौधा

     

    भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अपने जमैका दौरे पर होप बाटनिकल गार्डन में भारत-जमैका फ्रेंडशिप गार्डन में चंदन का पौधा लगाया। किंगस्टन में एक कार्यक्रम के दौरान भारत के राष्ट्रपती राम नाथ कोविंद ने कहा कि हमारा सहयोग COVID महामारी के दौरान भी जारी रहा, जब हम भारत सरकार की वैक्सीन मैत्री पहल के तहत मार्च 2021 में मेड इन इंडिया कोविड वैक्सीन जमैका पहुंची। भारतीय प्रवासी दो देशों के बीच जीवंत सेतु है।

  • Gyanvapi Masjid: सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

     

    सुप्रीम कोर्ट में आज ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे मामले में सुनवाई होगी। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ इस मामले को देखेगी। बता दें कि मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट के सर्वे पर रोक से इनकार के बाद ये याचिका दाखिल की है।

  • शिमला में हुई बारिश और ओलावृष्टि

     

    देश में भीषण गर्मी के बीच लोगों को राहत मिली है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी में शिमला में बारिश और ओलावृष्टि हुई। यहां आने वाले पर्यटकों ने बारिश और ओलावृष्टि का लुत्फ उठाया।