केरल में मंकीपाक्स का तीसरा मामला सामने आया है। 6 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात से मल्लापुरम लौटे 35 वर्षीय व्यक्ति में देश के तीसरे मंकीपाक्स की पुष्टि हुई। उन्हें 13 तारीख को मंजेरी मेडिकल कालेज अस्पताल में बुखार के साथ भर्ती कराया गया था और 15 तारीख से उनमें लक्षण दिखने लगे। उनका परिवार और करीबी संपर्क निगरानी में हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी दी।
श्रीलंका में सेना ने कोलंबो में राष्ट्रपति सचिवालय को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है। इससे पहले यहां पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा था। रानिल विक्रमसिंघे को देश का राष्ट्रपति चुना गया है। जबकि दिनेश गुणवर्धने को श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया। उन्होंने आज कोलंबो के फ्लावर रोड स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।
गुजरात के अहमदाबाद कांग्रेस प्रदेश कमेटी कार्यालय का नाम बजरंग दल ने बदलकर हज हाउस कर दिया है। इसके पोस्टर कार्यालय में चिपकाए गए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में 36वें राष्ट्रीय खेलों का लोगो लान्च किया। गुजरात में पहली बार 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 21,880 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 21,219 लोग डिस्चार्ज हुए। जबकि 60 लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4,38,47,065 हो गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से ‘हर घर तिरंगा आंदोलन’ को मजबूत करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष, जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, आइए हम हर घर तिरंगा आंदोलन को मजबूत करें। 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराएं या अपने घरों में प्रदर्शित करें। यह आंदोलन राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा करेगा।
सुप्रीम कोर्ट आज तलाक-ए-हसन को असंवैधानिक घोषित करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगी। एक मुस्लिम महिला द्वारा ‘तलाक-ए-हसन और एकतरफा अतिरिक्त-न्यायिक तलाक के अन्य सभी रूपों’ को असंवैधानिक घोषित करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिका में सभी के लिए तलाक की समान प्रक्रिया के लिए दिशानिर्देश तैयार करने के लिए केंद्र को निर्देश जारी करने की मांग की गई है।