11,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित जोजिला पास (Zojila Pass) एक रणनीतिक पास है, जो जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) से लद्दाख (Ladakh) को जोड़ता है. यह पास आमतौर पर हर साल नवंबर के मध्य से बंद कर दिया जाता है. सर्दियों की शुरुआत के बाद जब तापमान जीरो डिग्री से कम हो जाता है और बर्फ जमने लगती है तब यह पास यातायात के लिए बंद कर दिया जाता है. बंद होने के बाद इस पास को मार्च महीने के दूसरे हफ्ते तक खोला जाता है, हालांकि इस बार यह पास 59 दिनों बाद आज खुलने जा रहा है.
चीन (China) के साथ तनातनी के बाद LAC पर भारतीय सेना (Indian Army) की यूनिट की तैनाती को बढ़ा दिया गया. सैनिकों के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट बनाए रखने के लिए जोजिला पास को जल्दी समय से पहले खोला जा रहा है. जोजिला पास को पिछले साल 31 दिसंबर तक खुला रखा गया था.
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी, वीएसएम, डीजीबीआर और अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ-साथ कश्मीर और लद्दाख के नागरिक प्रशासन के अधिकारी भी इस ऐतिहासिक मौके पर उपस्थित रहे. पहले जोजिला पास औसत 150 दिनों के लिए बंद रहता था, लेकिन BRO के प्रयासों से यह 59 दिनों के बाद ही खुल गया.
जोजिला पास का रास्ता ठंड में 20-30 फीट मोटी बर्फ से बंद हो जाता था. लेकिन इस बार भारतीय सैनिकों ने जोजिला पास पर बनी अहम रोड को ठंड में भी खोले रखने का कारनामा कर दिखाया. सीमा सड़क संगठन के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने जोजिला पास का दौरा कर इसे वक्त से पहले खोलने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया. खेल राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने भी जोजिला पास को समय से पहले खोलने के लिए सीमा सड़क संगठन की सराहना की है.