Latest News पटना बिहार

BSEB Bihar: मैट्रिक का रिजल्‍ट जारी- रामायणी राय टॉपर बनीं, सानिया व विवे‍क बने सेकेंड टॉपर


पटना, । Bihar Board 10th/ Matric Result 2022: बिहार बोर्ड (Bihar School Examination Board) ने 10वीं (10th) या मैट्रिक (Matric) परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। इस साल औरंगाबाद की रामायणी राय टॉपर बनीं हैं। रिजल्‍ट के पास प्रतिशत 79.88 रहा है। बाेर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट्स biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर रिजल्‍ट जारी कर दिया है। इसे एसएमएस के माध्‍यम से भी जाना जा सकता है। परीक्षार्थी सबसे पहले रिजल्‍ट जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर जागरण जोश की वेबसाइट पर भी रजिस्‍टर कर सकते हैं।

 

jagran

03:31 PM- इस साल नहीं दिखा सिमुलतला स्‍कूल का जलवा। टॉप पांच में नहीं मिली जगह। छठे स्‍थान पर सिमुलतला की प्रिया राज।

03:07PM- बोर्ड कार्यालय में शिक्षा मंत्री कुमार चौधरी ने रिजल्‍ट जारी किया। कुल 79.88 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। औरंगाबाद के दाउदनगर की रामायणी राय टॉपर बनीं। नवादा की सानिया एवं मधुबनी के विवे‍क सेकेंड टॉपर रहे हैं। थर्ड टॉपर प्रज्ञा कुमारी औरंगाबाद से हैं।

03:02 PM- तीन बज चुके हैं, इसलिए बोर्ड अब रिजल्‍ट कभी भी जारी कर सकता है। बोर्ड कार्यालय में शिक्षा मंत्री का इंतजार हो रहा है।

02:30PM- आधे घंटे बाद आ रहा रिजल्ट, जानिए कैसे करें चेक

मैट्रिक का रिजल्‍ट तीन बजे जारी हो जाएगा। इसके बाद परीक्षार्थी बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in एवं onlinebseb.in पर उसे देख सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट के होमपेज पर 10वीं के रिजल्ट का लिंक क्लिक करें। आगे प्रवेश पत्र पर दर्ज रोल नंबर व रोल कोड आदि जानकारियां भरें और क्लिक करें। रिजल्‍ट सामने आ जाएगा।

02:00 PM- रिजल्‍ट में अब एक घंटे का इंतजार शेष है। बिहार बोर्ड मुख्‍यालय में इसके जारी किए जाने की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। बोर्ड की वेबसाइट्स पर ट्रैफिक भी बढ़ रहा है।

01:35 PM- बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक हुई थी। इसका रिजल्‍ट पहले ही जारी हो जाता, अगर पूर्वी चंपारण में पेपर लीक की घटना नहीं हुई होती। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी आज अपराह्न तीन बजे बोर्ड के पटना स्थित मुख्‍यालय में रिजल्‍ट जारी करेंगे।