Latest News नयी दिल्ली

BSF की कार्रवाई में मारा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया, हेरोईन और दो एके-47 राइफल बरामद


नई दिल्ली: पंजाब में पाकिस्तान से सटे सीमा पर स्थानीय पुलिस और बीएसएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। अमृतसर के लापोके इलाके में बीएसएफ ने स्थानीय पुलिस के ज्वांइट ऑपरेशन चलाकर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। मारे गए घुसपैठिये के कब्जे से बीएसएफ की टीम ने दो एके 47 राइफल, चार मैगजीन 45 जिंदा राउंड, एक लंबी प्लास्टिक की पाइप और 22 पैकेट हेरोइन बरामद किया है। इसके बाद पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

फिलहाल अमृतसर की लोपको पुलिस ने घुसपैठिये के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह ऑपरेशन बीएसएफ और अमृतसर देहाती पुलिस के सहयोग से भारत-पाक सीमा पर लगी कटीली तार के पास किया गया है।

 

दरअसल पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि बुधवार की सुबह 4:00 बजे पाकिस्तानी तस्कर हथियार और हेरोइन की खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करवाने वाले हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बीएसएफ और पुलिस ने साझा ऑपरेशन चलाया। जानकारी के मुताबिक बीएसएफ की टीम ने घुसपैठिये के बार-बार सरेंडर करने की अपील की लेकिन वो नहीं माना जिसके बाद इन लोगों को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी और घुसपैठिया मारा गया। तलाशी के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उसके पास से 22 किलो हेरोइन बरामद किया।