Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Budget 2023: वरिष्ठ नागरिकों को सरकार की बड़ी सौगात, बचत योजना की सीमा हुई दोगुनी


नई दिल्ली, । Budget 2023-24: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में आम बजट 2023-24 पेश किया। इस बजट को निर्मला सीतारमण ने अमृत काल का पहला बजट करार दिया। इस बजट में वरिष्ठ नागरिकों और मध्यमवर्गीय परिवारों का खास ध्यान रखा गया है। सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता देते हुए उनकी बचत सीमा को दोगुना करने का निर्णय लिया। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि वरिष्ठ नागरिकों के हिस्से में क्या कुछ आया।

बचत योजना की सीमा हुई दोगुनी

वित्त मंत्री ने 87 मिनट लंबे दिए अपने बजट भाषण में वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये करने का ऐलान किया। ऐसे में अलग-अलग वरिष्ठ खाताधारकों के लिए जमा राशि का दायरा बढ़ा दिया है। जिसके तहत व्यक्तिगत तौर पर वरिष्ठ नागरिक 9 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। पहले इसकी अधिकतम सीमा 4.5 लाख रुपये थी। जबकि संयुक्त तौर पर अधिकतम जमा राशि को बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया गया है। इसी बीच उन्होंने कहा कि सरकार महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू करेगी। जिसके तहत महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5 फीसदी का ब्याज मिलेगी।

कौन खुलवा सकता है अपना खाता

पोस्ट ऑफिस की वरिष्‍ठ नागरिक बचत योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है। इसके अलावा 55 से 60 साल की आयु वर्ग के बीच के रिटायर्ड नागरिक रिटायरमेंट बेनिफिट मिलने के 1 महीने के भीतर निवेश करने की शर्त पर अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में खाता व्यक्तिगत तौर पर या पति पत्नी के साथ ज्वाइंट तौर पर खोला जा सकता है।