नई दिल्ली, : सोमवार से संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आगाज हो गया है। संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही राहुल गांधी के बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी से देश से मांफी मांगने को भी कहा। इससे पहले आज 16 विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद भवन में बैठक की थी।
TMC ने किया विपक्षी दलों की बैठक से किनारा
विपक्षी नेताओं ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कक्ष में मुलाकात की और जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग और अदाणी मामले के मुद्दों को उठाने का फैसला किया। हालांकि, इस दौरान ममता बनर्जी की दल TMC न इस मीटिंग से दूरी बनाए रखी, लेकिन कांग्रेस, DMK, JDU, AAP, CPI (M), CPI, केरल कांग्रेस, RLD, NCP, नेशनल कॉन्फ्रेंस, IUML, उद्धव ठाकरे गुट, MDMK, RSP, RJD और JMM दलों ने शिरकत की थी।
AAP और BRS ने दिया संसद में नोटिस
बता दें कि बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) और बीआरएस सहित कई नेताओं ने जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग पर चर्चा करने के लिए दोनों सदनों में स्थगन नोटिस दिया है। इससे पहले कांग्रेस सांसदों ने पार्टी की रणनीति बनाने के लिए सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर चौधरी के साथ मुलाकात की थी।
6 अप्रैल तक चलेगा संसद का बजट सत्र
बताते चलें कि आज से संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आगाज हो गया है। विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है, जिसमें अदाणी विवाद, महंगाई और पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी और बढ़ती बेरोजगारी शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों सदनों में 35 बिल पेंडिंग हैं। सत्र के दूसरे चरण में कुल 17 बैठकें होंगी और यह 6 अप्रैल तक चलेगा।