याओंदे, । कैमरून के दक्षिण-पश्चिम इलाके के अकवाया में एक बार फिर कई लोगों पर हमला हुआ है। अलगाववादियों ने एक साथ कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि शनिवार को हुए इस हमले में कम से कम 26 लोगों की ग्रामीणों की मौत हो गई है। अलगाववादी विद्रोहों ने जमीन को लेकर लंबे समय से चल रहे अंतर-जातीय संघर्षों को और हवा दी है।
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
जिला चिकित्सा अधिकारी, एनो डेनियल केवोंग ने कहा कि अब तक 26 शवों को बरामद कर लिया गया है। मृतकों की संख्या अभी अभी और बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि कई लोग अभी भी नाइजीरिया के साथ सीमा के पास बलिन गांव पर हमले के बाद से लापता हैं।